New

होम -> सिनेमा

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 07 अक्टूबर, 2021 09:58 PM
बिलाल एम जाफ़री
बिलाल एम जाफ़री
  @bilal.jafri.7
  • Total Shares

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का गिरफ्तार होना भर था. जैसे हालात हैं और जिस तरह से नई नई जानकारियां सामने आ रही हैं महसूस यही हो रहा है कि पूरे देश में इससे बड़ा मुद्दा अभी कोई है ही नहीं. मामला क्योंकि सीधे-सीधे स्टार किड की गिरफ्तारी से जुड़ा है इसलिए चर्चाओं का बाजार गर्म तो था ही लेकिन गर्मी तब और बढ़ी जब हमने बॉलीवुड के अन्य सेलिब्रिटियों को खुलकर आर्यन या शाहरुख के समर्थन में आते देखा. है. कहीं दूर क्या ही जाना अब एक्टर ऋतिक रोशन को ही देख लीजिए. अपनी इमेज की चिंता किये बगैर ऋतिक ने खुलकर शाहरुख खान का समर्थन किया है आर्यन खान को एक पत्र लिखकर उन्होंने एक नई डिबेट का श्री गणेश कर दिया है.

ऋतिक ने जो पत्र आर्यन को लिखा है उसमें ऋतिक का उद्देश्य बस यही है कि इस मुश्किल वक़्त में आर्यन खान अपना आपा नहीं खोएं और खुद को मजबूत रखें. ध्यान रहे कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बीते दिनों आर्यन को कॉर्डेलिया क्रूज़ के एम्प्रेस जहाज से गिरफ्तार किया था. आर्यन पर ड्रग्स लेने के गंभीर आरोप एसीबी ने लगाए थे.

Aryan Khan, SRK, Drugs Case, Intoxication, Hritik Roshan, Letter, Instagramड्रग्स केस में गिरफ्तार होने के बाद आर्यन खान का खुलकर समर्थन कर रहे ऋतिक रोशन

बात चूंकि ऋतिक के आर्यन को लिखे पत्र की हुई है. तो कुछ और बात करने से पहले हमारे लिए भी ये जरूरी है कि हम इस पत्र पर चर्चा करें और जानें कि आखिर इसमें लिखा क्या है.

ऋतिक रोशन का आर्यन खान को पत्र

आर्यन खान को संबोधित अपने पत्र में, ऋतिक रोशन आध्यात्मिक नजर आए हैं. जैसा पत्र का कंटेंट है साफ है कि बार बार ऋतिक ने आर्यन को यही बताने की कोशिश की है कि व्यक्ति चाहे कोई भी हो भगवान और वक़्त दोनों ही उसकी परीक्षा लेते हैं और बेहतर / सफल व्यक्ति वही है जो इन चुनौतियों से लड़कर बाहर आता है.

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

ऋतिक ने लिखा है कि माय डियर आर्यन. जिंदगी बहुत ही अजीबोगरीब सफर है. यह इसलिए महान है क्योंकि कुछ भी निश्चित नहीं. यह महान है क्योंकि यह आपके सामने मुश्किल परिस्थितियां लाती है लेकिन ईश्वर बहुत दयालु है. ईश्वर हमेशा मजबूत इरादों के लोगों के सामने ही मुश्किल हालात पैदा करता है. तुम जानते हो तुम्हें इसके लिए चुना गया है. इस सारे अफरातफरी के माहौल के बीच तुम खुद को संभाल सकते हो. और मैं जानता हूं कि तुम ऐसा महसूस भी कर रहे होंगे.

क्रोध, भ्रम, लाचारी. आह, नायक को आपके अंदर से बाहर निकालने के लिए आवश्यक सामग्री. लेकिन सावधान रहें, वही तत्व अच्छी बातों का दम घोंट सकते हैं, जैसे दया, करुणा, प्रेम. अपने आप को जलने दो, लेकिन बस इतना ही. गलतियां, असफलताएं, जीत, सफलता, में से यदि आप जानते हैं कि कौन से हिस्से को अपने पास रखना है और कौन से हिस्से अनुभव से दूर करने हैं.

जान लें कि आप उन सभी के साथ बेहतर तरीके से विकसित हो सकते हैं. मैं तुम्हें एक बच्चे के रूप में जानता हूं और मैं तुम्हें एक आदमी के रूप में भी जानता हूं. इन्हें आत्मसात करो. आप जो कुछ भी अनुभव करते हैं. उसे आत्मसात करें. वह आपके उपहार हैं. मुझ पर भरोसा करें. एक समय जब तुम इन सब बातों पर गौर करोगे तो देखना तुम्हें काफी चीजें समझ आएंगी.

अगर आपने शैतान की आंखों में झांका है और अपने आप को शांत रखा है. शांत रहें. चीजें को देखें. यही बातें तुम्हारे कल का निर्माण करेंगी. और आने वाला कल उम्मीदों की रोशनी से भरा होगा. लेकिन इसके लिए तुम्हें अंधेरे से गुजरना होगा. शांत रहे और खुद को न खोएं. उम्मीदों की रोशनी पर भरोसा करें, वह सदा से वहां है. ढेर सारा प्यार. 7 अक्तूबर, 2021.'

गौरतलब है कि हालिया दिनों में ये कोई पहली बार नहीं है जब कोई बड़ा सितारा यूं इस तरह बेबाकी से ड्रग मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के समर्थन में आया है. इस मामले के तहत इक्का दुक्का लोगों को छोड़ दें तो पूरा का पूरा बॉलीवुड कंधे से कंधा मिलाकर शाहरुख और आर्यन के समर्थन में खुलकर सामने आया है.

अभी बीते दिनों ही हंसल मेहता, पूजा भट्ट, सुनील शेट्टी, मीका सिंह और सुजैन खान जैसी हस्तियों ने भी शाहरुख खान के पक्ष में बात की थी. मामले के तहत हंसल मेहता ने कहा था कि कानून को अपना काम करने की अनुमति देने से पहले निष्कर्ष पर पहुंचना माता-पिता और उनके बच्चे के साथ उनके संबंधों के लिए 'अपमानजनक और अनुचित' है. वहीं मीका सिंह ने सवाल किया कि क्या आर्यन और अन्य को छोड़कर कोई और जहाज पर मौजूद नहीं था. जिन्हें गिरफ्तार किया गया था.

बात बॉलीवुड सपोर्ट की चली है तो बताना बहुत जरूरी है कि अभी बीते दिनों ही तमाम गिले शिकवे भुलाकर सलमान खान भी शाहरुख़ को समर्थन देने के  उद्देश्य से मन्नत पहुंचे थे. इसके अलावा चाहे वो रानी मुखर्जी या काजोल हों या फिर दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा ये लोग भी खासे फिक्रमंद हैं और शाहरुख़ से लगातार अपडेट ले रहे हैं.

बहरहाल बात ऋतिक के आर्यन को लिखे पत्र की हुई है तो ऐसा बिलकुल नहीं है कि हर आदमी ऋतिक की शान में कसीदे ही पढ़ रहा है. पत्र के बाद से ऋतिक ट्रोल्स के निशाने पर हैं और कहा यही जा रहा है कि गलत चीज का इस तरह साथ देना ऋतिक को महंगा पड़ेगा. पत्र के बाद ऋतिक को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. फैंस यही कह रहे हैं कि उन्हें ड्रग्स मामले में ऋतिक से ऐसे पत्र की उम्मीद बिलकुल नहीं थी.  

ये भी पढ़ें -

Aryan Khan Drug Case: शाहरूख खान भी कहीं सुनील दत्त न बन बैठें

Aryan Khan case: आपदा में शाहरुख-सलमान के प्रशंसकों की एकजुटता तो नई कहानी है!

शाहरुख खान ने अपने बच्चे के ड्रग्‍स लेने को लेकर मजाक किया था, बात 'मन्नत' की तरह पूरी हुई!  

लेखक

बिलाल एम जाफ़री बिलाल एम जाफ़री @bilal.jafri.7

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय