बाहुबली : हॉलीवुड को देसी ललकार
भारतीय सिनेमा इतिहास में अब तक की सबसे महंगी फिल्म, किसी भी एक फिल्म में सबसे ज्यादा (25) नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले तकनीकी सहायकों की फौज - बाहुबली - रिलीज हो गई है.
-
Total Shares
बाहुबली - भारतीय सिनेमा इतिहास में अब तक की सबसे महंगी फिल्म, किसी भी एक फिल्म में सबसे ज्यादा (25) नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले तकनीकी सहायकों की फौज. फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज होता है और 24 घंटे के भीतर ही 12 लाख लोग उसे यूट्यूब पर देख चुके होते हैं. रिलीज ट्रेलर को 16 लाख लोग देखते हैं. फिल्म के फेसबुक पेज को 13 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. यह महज आंकड़े नहीं हैं, यह बताते हैं कि किस हद तक बाहुबली का नशा लोगों पर चढ़ चुका है.
बाहुबली का ट्रेलर और रिलीज ट्रेलर देखिए. आपको हॉलीवुड के '300' और 'ट्रॉय' की याद आ जाएगी. ग्राफिक्स और कैमरा वर्क के मामले में तो सही मायने में इस फिल्म ने हॉलीवुड को छू सा लिया है. बाहुबली तेलुगू, तमिल, हिंदी और मलयालम में एक साथ रिलीज होने वाली है. अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो बाहुबली निश्चित ही आपको निराश नहीं करेगी.
रिलीज हो गई है बाहुबली - 4000 से ज्यादा सिमेना स्क्रीन पर एक साथ. यदि आप टॉकीज में नहीं गए हैं, तो यहां इसकी एक झलक तो देख ही सकते हैं-
आपकी राय