Bell Bottom सहित इन तीन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बॉलीवुड के लिए शुभसंकेत है!
कमाई के लिहाज से अपने बुरे दौर में चल रहे बॉलीवुड को कम से कम ये उम्मीद जग गई है कि आने वाले दिन अच्छे होने वाले हैं. ऐसी उम्मीद फिल्म 'बेल बॉटम', 'शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्ज' और 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' के वीकेंड पर हुए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर जगती है.
-
Total Shares
कोरोना की मार से कराह रही फिल्म इंडस्ट्री की उम्मीद को पंख लग रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो साल के दौरान लगातार घाटे का शिकार हो रहे फिल्म मेकर, फिल्म वितरक और थियेटर मालिकों ने इस वीकेंड राहत की सांस ली है, क्योंकि एक बॉलीवुड और दो हॉलीवुड फिल्मों ने कोरान काल में कमाई के लिहाज से अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. जी हां, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम', मार्वल स्टूडियो की सुपरहीरो फिल्म 'शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्ज' और हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल की फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' ने बीते वीकेंड भारत में कुल 21 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. कमाई का ये आंकड़ा बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स के लिए शुभसंकेत है, जो अपनी फिल्में रिलीज करने की तैयारी में हैं.
मार्वल स्टूडियो की सुपरहीरो फिल्म 'शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्ज' कमाई के मामले में इस सीजन की सबसे बेहतर फिल्म साबित हुई है. इसने रिलीज के पहले सप्ताह ही 10.60 करोड़ की कमाई की थी. इसने सप्ताह के शुरूआती पांच दिन 3 करोड़ रुपए, शनिवार और रविवार को क्रमशः 3.33 रुपए और 4.31 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. एक चीनी सुपर हीरो की इस फिल्म को सबसे ज्यादा कद्रदान साउथ में मिले. हालांकि, हिंदी बेल्ट में वीकेंड में इसके कई शो हाउसफुल रिकॉर्ड किए गए. हॉलीवुड की दूसरी फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 ने भी वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर तीन दिन में 8.45 करोड़ रुपए की कमाई की है. कमाई के ऐसे आंकड़े तब आए हैं, जब ये फिल्म भारत में 3 महीने के बाद लॉन्च हुई है.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' ने अबतक 27.75 करोड़ रुपए कलेक्शन कर लिया है.
यहां एक दिलचस्प बात गौर करने लायक ये है कि फिल्म 'शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्ज' जहां केवल मेट्रो सिटीज में पसंद की गई, वहीं फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 ने पटना, बरेली, मेरठ और जयपुर जैसे टीयर 2 और 3 सिटीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, फिल्म बेल बॉटम की स्थिति तीसरे वीकेंड में सुधरी है.
वैसे इन फिल्मों का बढ़ा हुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस बात का भी एक सकारात्मक संकेत है कि दर्शक बड़े पर्दे पर फिल्में देखने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं, जो कोरोना और लॉकडाउन की वजह से नहीं आ रहे थे. तीनों फिल्मों के फुटफॉल्स के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि इस वीकेंड करीब 12 लाख लोगों ने बड़े पर्दे पर कम से कम एक फिल्म जरूर देखी है. हालांकि, पिछली कई फिल्मों का बुरा हश्र देखते हुए ज्यादातर फिल्म मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज टाल दी है, लेकिन अक्षय कुमार ने रिस्क लेते हुए अपनी फिल्म बेल बॉटम को थियेटर्स में रिलीज कराया. पहले सप्ताह तो उनको भी निराशा हाथ लगी, लेकिन दूसरे हफ्ते से फिल्म ने थोड़ी रफ्तार पकड़ते हुए 27.75 करोड़ रुपए कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का कुल कलेक्शन 30 करोड़ के पार जा सकता है.
कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी का क्या होगा?
अगस्त में फिल्म बेल बॉटम के रिलीज होने के बाद इस महीने 10 तारीख को कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी रिलीज के लिए तैयार है. इसे पैन इंडिया स्तर पर हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. ए. एल विजय के निर्देशन में बनी फिल्म पहले 26 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते 7 महीने तक इसकी शूटिंग नहीं हो सकी. इसके चलते रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी थी. बेल बॉटम सहित तीनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखते हुए कंगना के लिए राहत के संकेत हैं कि उनकी फिल्म की कमाई बेहतर हो सकती है. वैसे भी इस फिल्म को साउथ में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाना है. वहां से अच्छी कमाई की उम्मीद है, क्योंकि कोरोना काल में साउथ के दर्शकों ने वहां की फिल्में खूब देखी हैं.
इन बड़ी फिल्मों की रिलीज पर अभी भी सस्पेंस
इस वक्त बॉलीवुड में अक्षय कुमार और कंगना रनौत जैसे कुछ कलाकार हिम्मत करके भले ही अपनी फिल्में रिलीज करा रहे हैं, लेकिन कोरोना की वजह से कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट लगातार आगे बढ़ाई जाती रही है. डर की वजह से कई फिल्मों की रिलीज डेट ऐलान तक नहीं किया गया है. इनमें फिल्म 'हाथी मेरे साथी', 'बंटी और बबली 2', आलिया भट्ट और रणवीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', अजय देवगन की फिल्म 'मैदान', आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चढ्ढा', संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और शाहिर कपूर की फिल्म 'जर्सी' की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है. 'सूर्यवंशी', 83, 'बंटी और बबली 2' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मे बनकर तैयार हैं, लेकिन रिलीज नहीं हो पा रही हैं. केजीएफ की रिलीज डेट अगले साल अप्रैल में कर दी गई है.
फिल्म की रिलीज टलने से करोड़ों का नुकसान
फिल्मों की रिलीज डेट टलना हमारी नजर में महज तारीखों का परिवर्तन होता है, लेकिन फिल्म मेकर्स के लिए यह बहुत बड़ा फैसला होता है. फिल्म बनने के बाद एक-एक दिन उसके मेकर्स के लिए अहम होता है. अधिकतर लोग जानते हैं कि एक फिल्म बनाने के लिए उसके बजट और लागत का एक बड़ा हिस्सा बैंकों से लोन के रूप में लिया जाता है. इस बैंक लोन पर मेकर्स को इंटरेस्ट भरना होता है. ऐसे में यदि किसी फिल्म की रिलीज डेट लगातार टल रही है, तो उसका सबसे बड़ा नुकसान मेकर्स को उठाना पड़ता है. उदाहरण के लिए फिल्म 'सूर्यवंशी' और '83' की बात करते हैं, दोनों फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. इनकी लागत 200 करोड़ है. दोनों फिल्मों के मेकर्स दो फीसदी रेट के हिसाब से अब तक का 40 करोड़ रुपए से ज्यादा इंटरेस्ट भर चुके हैं.
फिल्म इंडस्ट्री को 10 हजार करोड़ का नुकसान
बॉलीवुड ने साल 2019 में कुल 1833 फिल्में रिलीज़ की थीं. साल 2020 में केवल 441 फिल्में ही रिलीज हो पाईं. फिल्मों का थियेटर से आने वाला रेवेन्यू 80 फीसदी तक नीचे खिसक गया है. फिक्की की हाल ही की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एंटरटेनमेंट सेक्टर की कुल इनकम 24 फीसदी कम हुई है. पूरे लॉकडाउन पीरियड की बात करें, तो फिल्म इंडस्ट्री को करीब 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस से फिल्म इंडस्ट्री को हर साल करीब 5 से 6 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर आता है. सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स से करीब 8-9 हजार करोड़ रुपये मिलते हैं. इसमें म्यूजिक इंडस्ट्री की करीब 3-4 हजार करोड़ की हिस्सेदारी रहती है. फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने की वजह से कमाई के सारे विकल्प सीमित हो जाते हैं.
आपकी राय