'असुर' से 'ऑटो शंकर' तक, अजय देवगन की रुद्र पसंद आई तो देख सकते हैं ये 5 साइकोलॉजिकल थ्रिलर
Psychological Thriller Web series in Hindi: साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर जॉनर का सिनेमा दर्शकों को बहुत पसंद आता है. यही वजह है कि निर्माता इस जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज बड़े पैमाने पर बनाते हैं. यदि इस जॉनर में बनी अजय देवगन की 'रुद्र' पसंद आई, तो ये 5 वेब सीरीज भी देख सकते हैं.
-
Total Shares
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज 'रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' के जरिए बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है. साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर जॉनर की ये वेब सीरीज दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. इस वेब सीरीज में अजय देवगन ने एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया है. वहीं, साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस राशी खन्ना इसमें एक साइकोलॉजिकल कैरेक्टर में हैं. उनका किरदार दर्शकों में रोमांच पैदा कर रहा है. वैसे देखा जाए तो इस जॉनर का सिनेमा लोगों को हमेशा से ही लुभाता रहा है. रहस्य और रोमांच की दुनिया अधिकतर लोगों को अच्छी लगती है. नेटफ्लिक्स की पहली हिंदी वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स को ही देख लीजिए. इसकी लोकप्रियता इस बात की गवाह है कि साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर जॉनर का सिनेमा लोगों को बहुत रास आता है.
आइए ऐसी ही कुछ वेब सीरीज के बारे में जानते हैं, जो साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर का बेहतरीन नमूना हैं...
1. वेब सीरीज- असुर (Asur)
IMDb रेटिंग- 8.5/10
ओटीटी प्लेटफॉर्म- वूट
स्टारकास्ट- अरशद वारसी, बरुन सोबती, अनुप्रिया गोयनका, ऋद्धि डोगरा, शारिब हाशमी, अमेय वाघ, पवन चोपड़ा, गौरव अरोड़ा, दीपक काजिर और देव्यांश तापुरिया
डायरेक्टर- ओनी सेन
अंत ही आरंभ की शुरुआत है. इसी एक वाक्य पर असुर वेब सीरीज की पूरी दुनिया टिकी है. भारत मायथॉलोजी से पूर्ण देश है. ऐसे में क्रिएटिव दृष्टिकोण से देखें तो उस मायथॉलोजी को ध्यान में रखते हुए कई कहानियां गढ़ी जा चुकी हैं, लेकिन लंबे अरसे के बाद असुर जैसी वेब सीरीज रिलीज हुई थी, जो मायथॉलोजी और साइकोलोजी का डेडली थ्रिलर है. इसमें अरशद वारसी, बरुन सोबती, अनुप्रिया गोयनका, ऋद्धि डोगरा, शारिब हाशमी, अमेय वाघ और पवन चोपड़ा जैसे बेहतरीन कलाकार अलग-अलग किरदारों में हैं. इसमें असुरों की उत्पत्ति से लेकर उनके अस्तित्व तक की कहानी दिखाने की कोशिश की गई है. यह कहानी आध्यात्म और विज्ञान के बीच के संबंध को बयां करती है. इसे देखने के बाद आपको ये समझ में आ जाएगा कि धर्म और विज्ञान एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इसमें अरशद वारसी और बरुन सोबती ने बेहतरीन अभिनय प्रदर्शन किया है.
2. वेब सीरीज- ऑटो शंकर (Auto Shankar)
IMDb रेटिंग- 7/10
ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5
स्टारकास्ट- अप्पनी सरथ, वसुधा, सरन्या रवि, अर्जुन चिदंबरम और राजेश देव
डायरेक्टर- रंगा यली
क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'ऑटो शंकर' तमिलनाडु के रहने वाले एक सीरियल किलर गौरीशंकर की कुकृत्यों पर आधारित है. गौरीशंकर एक ऐसा सीरियल किलर था जिसने एक दर्जन से अधिक लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाया था. उसके बारे में कहा जाता है कि यह ऐसा हत्यारा था जो लड़कियों का अपहरण कर पहले खुद उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता, फिर अपने साथियों के हवाले कर देता. उसके साथियों का मन जब भर जाता, तो लड़कियों को मारकर जला दिया जाता. मद्रास में 1985 से 1995 तक करीब एक दशक तक इस सीरियल का खौफ कायम रहा था. वह धीरे-धीरे कई अवैध व्यापार में भी शामिल हो गया था. उसके कई साथी व्यापारी और राजनेता भी थे. हालंकि, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई. ऑटो शंकर की ये कहानी 10 एपिसोड में देसी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं.
3. वेब सीरीज- मिथ्या (Mithya)
IMDb रेटिंग- 7.8/10
ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5
स्टारकास्ट- हुमा कुरैशी, परमब्रत चटर्जी, अवंतिका दसानी, समीर सोनी, अवंतिका आरेकर और रजित कपूर अहम
डायरेक्टर- रोहन सिप्पी
अप्लॉज एंटरटेनमेंट और रोज ऑडियो विजुअल्स के बैनर तले बनी वेब सीरीज 'मिथ्या' साल 2019 में रिलीज हुई ब्रिटिश सीरीज 'चीट' का ऑफिशियल अडप्टेशन है. इसके जरिए अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. 'जंगली', 'दम मारो दम' और 'टैक्सी नंबर 9 2 11' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले रोहन सिप्पी इसके निर्देशक हैं. इस वेब सीरीज में आज के जमाने के रिश्तों की वास्तविक परिभाषा बताई गई है. इसकी कहानी एक हिंदी प्रोफेसर (हुमा कुरैशी) और उसकी स्टूडेंट (अवंतिका दसानी) के ईद-गिर्द घूमती है. हिंदी प्रोफेसर के पिता अंग्रेजी के मशहूर टीचर होते हैं. लेकिन वो अपने पिता की छत्र छाया से बाहर निकल अपना अलग मुकाम बनाना चाहती है, जिसके लिए उसने अंग्रेजी छोड़कर हिंदी लिया है. वहीं उसकी छात्रा जिसे हिंदी साहित्य ज्ञान बहुत कम है, वो चोरी के कंटेंट से अपना नाम बनाना चाहती है.
4. वेब सीरीज- द लास्ट ऑवर' (The Last Hour)
IMDb रेटिंग- 7.7/10
ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
स्टारकास्ट- संजय कपूर, करमा तकापा, शायली क्रिशेन, रॉबिन तमांग, मंदाकिनी गोस्वामी, शहाना गोस्वामी और राइमा सेन
डायरेक्ट- अमित कुमार
सुपरनेचुरल साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'द लास्ट ऑवर' की कहानी भारत और नेपाल में पाए जाने वाले एक शामन या झाखरी के इर्द-गिर्द घूमती है. शामन/झाखरी जैसे लोगों को नॉर्थ इंडिया में तांत्रिक, ओझा या सोखा भी कहा जाता है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक झाखरी कैसे मृतकों की आत्मा से बात कर सकता है. उनकी जिंदगी की आखिरी एक घंटे की कहानी पता कर सकता है. यह कहानी तांत्रिकों के बीच अपनी परंपरा को लेकर भी है. किसके पास कौन सी विद्या रहेगी और उसका उपयोग वो कैसे करेगा, इस वर्चस्व को भी दिखाया गया है. इसमें रहस्य और रोमांच के बीच नार्थ-ईस्ट की खूबसूरत वादियां मजबूत पक्ष है. सिक्किम के बर्फ से ढके पहाड़, देवदार के जंगल और घुमावदार सड़कें अलौकिक तत्वों के साथ एक रहस्यमयी वातारण का निर्माण करते हैं.
5. वेब सीरीज- सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)
IMDb रेटिंग क्या है- 8.6
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
स्टारकास्ट- सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी, रणवीर शौरी, कुब्रा सेट, नीरज काबी, राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन सिद्दकी
डायरेक्टर- अनुराग कश्यप और नीरज घेवान
नेटफ्लिक्स की ओरिजनल वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं. विक्रम चंद्रा की नॉवल 'सेक्रेड गेम्स' पर आधारित इस सीरीज को अनुराग कश्यप और नीरज घेवान ने निर्देशित किया है. पहले सीजन में जरायम की दुनिया में उदय होते गणेश गायतोंडे की नजर से मुंबई को देखा गया, लेकिन दूसरे सीजन में गायतोंडे का पतन दिखाया गया है. वहीं दूसरी तरफ अपने दोस्त जैसे हवलदार काटेकर की मौत के दुख से जूझ रहे एक पुलिसवाले सरताज सिंह की कहानी जारी है, जो गायतोंडे की मिस्ट्री के बीच उलझा हुआ है. साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर 'सेक्रेड गेम्स' ऐसी सबसे पहली सुपरहिट वेब सीरीज है, जिसने आम लोगों का ओटीटी की दुनिया से परिचय कराया था.
आपकी राय