New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 25 जुलाई, 2016 06:07 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

बिग बॉस 10 आने वाला है. कहने को तो बिग बॉस एक रियलिटी शो है, लेकिन अब ये एक त्योहार की तरह लगने लगा है. हर साल आता है, करीब तीन महीनों तक दर्शकों को इंटरटेन करता है. ये त्योहार मनाने की तैयारियां महीनों पहले से शुरू हो जाती हैं. सिर्फ शो बनाने वाले ही नहीं बल्कि दर्शक भी महीनों पहले से बिग बॉस की खबरें खंगालने लगते हैं.

लोग भले ही बिग बॉस को नियमित रूप से न देखें, लेकिन इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को लेकर हर किसी में जिज्ञासा बनी रहती है. और शो का भविष्य भी इन सेलिब्रिटीज पर ही निर्भर करता है. लोगों को जंचे तो लोग उन्हें रोज देखेंगे, और न जंचे तो शो की टें बोल जाती है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 9 यानी 'सास, बहू, ससुराल'

वैसे बिग बॉस में रहने वाले सेलिब्रिटी जब फुस्स होने लगते हैं तो शो की टीआरपी पर बुरा असर पड़ता है. टीआरपी धाड़ से गिरती है. टीआरपी बढ़ाने के लिए नए-नए लोगों को वाइल्ड कार्ड देकर घर में छोड़ा जाता है, खासरतौर पर हंगामा खड़ा करने वाले लोगों को. शो तीन महीने तक खींचना होता है, तो कुछ तड़के भी लगाए जाते हैं जैसे- चीखना चिल्लाना, गाली गलौच, ग्लैमर, ह्यूमर, एक विदेशी बाला, एक अनुभवी और एक LGBT समुदाय से.

salman-khan-bigg-bos_071516052602.jpg
 बिग बॉस 10 भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे

खैर इस साल फिर बिग बॉस 10 हमारे टीवी पर तीन महीने कब्जा करने के लिए आ रहा है. शो कलर्स चैनल पर अक्टूबर में ऑन एयर होगा, और खबर पक्की है कि इस बार भी शो की कमान सलमान खान के ही हाथों में ही होगी. सलमान खान आठवीं बार ये शो होस्ट करेंगे.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस अब बर्दाश्त के बाहर हो गया है बॉस

पिछले साल बिग बॉस 9 को सबसे ठंडा सीजन कहा गया था, और इसीलिए इस बार कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ. बिग बॉस ने अपने घर के दरवाजे इस बार आम जनता के लिए भी खोल दिए हैं. और वो कह रहे हैं कि 'इंडिया, इसे अपना ही घर समझो'

big-boss_071516051651.jpg
 

सेलिब्रिटी के साथ-साथ, भारत के आम नागरिकों के बीच से ही इस बार कंटेस्टेंट चुने जाने हैं, जिसके लिए बाकायदा ऑडिशन किए गए हैं. अब र के अंदर कितने आम जन जा पाएंगे, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस में मिया खलीफा: दोष पोर्न स्टार्स का नहीं है

और अब बात बिग बॉस 10 में हिस्सा लेने वाले सेलिब्रिटीज की. तो हमेशा की तरह ये सीक्रेट रहता है, लेकिन अंदाजा, सूत्रों और अफवाहों के हवाले से कुछ नाम सामने आए हैं, जो इस तरह हैं-

बलराज सिंह खेहरा

balraj-singh-khehra-_071516051844.jpg
 जालंधर के बलराज सिंह खेहरा 2004 में मिस्टर पंजाब रह चुके हैं, और हाल ही में इन्होंने 'एमटीवी रोडीज एक्स4' के 13वें सीजन जीत लिया है. पहले से एक रिएलिटी शो जीतने के बाद बलराज बिग बॉस में भी आना चाहते हैं.

संतोष बटेश्वर रे

santosh_071516051920.jpg
 16 जनवरी 2008 को गोविंदा ने फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ के शूटिंग के दौरान संतोष राय को थप्पड़ मारा था. रे इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए थे. और गोविंदा को उनसे माफी मांगनी पड़ी थीं. खबर है कि संतोष इस बार बिग बॉस के प्रतिभागी हैं.

 राहुल राज

rahul-story+fb_647_0_071516052026.jpg
 इस नाम से भला कौन परिचित नहीं है. टीवी अभिनेता और प्रत्यूषा बनर्जी के ब्वायफ्रेंड, प्रत्यूषा की मौत के बाद सुर्खियों में आ गए थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि राहुल  इस बार बिग बॉस के घर में नजर आ सकते हैं.

सना सईद

sana-saeed_071516052104.jpeg
 फिल्म कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान की बेटी बनी सना सईद, इस बार बिग बास की सदस्य हो सकती हैं.

शाइनी आहुजा

shiney_071516052131.jpg
 2003 में फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' के लिए बेस्ट मेल डेबुटेंट का फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाले शाइनी 2009 में अपनी नौकरानी के साथ बलात्कार करने के मामले में फंस चुके हैं.

कबीर बेदी

kabir-bedi_071516052227.jpg
 पूरी संभावना जताई जा रही है कि अभिनेता कबीर बेदी इस बार बिग बॉस हाउस में होंगे.

सलमान यूसुफ खान

salman2_071516052318.jpg
डांस इंडिया डांस की पहली सीरीज के विजेता और कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान भी बिग बॉस के घर आ सकते हैं.

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय