New

होम -> सिनेमा

 |  7-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 10 अगस्त, 2020 06:36 PM
बिलाल एम जाफ़री
बिलाल एम जाफ़री
  @bilal.jafri.7
  • Total Shares

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत (Death) को एक लंबा वक़्त गुजर चुका है. इस बीच ऐसी तमाम बातें निकल कर हमारे सामने आई हैं जिन्होंने हमें बॉलीवुड (Bollywood) या ये कहें कि सिने जगत की क्रूर हकीकत से रू-ब-रू करा दिया है. सुशांत की असमय मौत की एक बड़ी वजह नेपोटिज्म है इसलिए इंडस्ट्री के ऐसे तमाम पुरोधा हैं जिनके नाम निकल कर बाहर आ रहे हैं और डंके की चोट पर सुशांत की मौत का जिम्मेदार इन्हीं लोगों को माना गया. ऐसे ही लोगों में एक नाम सलमान खान (Salman Khan) का भी है. ध्यान रहे कि अभी बीते दिनों ही निर्देशक अभिनव कश्यप (Abhinav kashyap Allegations On Salman Khan) का एक फेसबुक पोस्ट खूब वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने सलमान खान को आड़े हाथों लिया था. अब सवाल ये हो सकता है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से हम सीधे सलमान खान पर क्यों आए तो वजह है बिग बॉस (Bigg Boss). इस कोरोना काल (Coronavirus Pandemic) में जब सिनेमा और टीवी सीरियल के शौकीन दर्शक OTT प्लेटफॉर्म के भरोसे हों बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss Season 14) का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है.

Bigg Boss Season 14, Salman Khan,  Bigg Boss Season 14 Promoबिग बॉस के मद्देनजर सलमान खान ने सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है

बिग बॉस 14 का प्रोमो कलर्स टीवी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से साझा हुआ है. प्रोमो पर नजर डालें तो मिलता है कि सलमान अपने फार्म में कभी खेती कर रहे हैं तो कभी ट्रेक्टर चला रहे हैं. प्रोमो में सलमान कहीं कहीं पर अपने पुराने अंदाज में भी लौटे हैं और उन्होंने फैंस को आश्चर्य में डाला है.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि,"लॉकडाउन लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीडब्रेकर, इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर, पर अब सीन पलटेगा."

बात प्रोमो वीडियो की चली है तो ये बताना भी बहुत ज़रूरी है कि बिग बॉस का सीजन 14, 27 सितम्बर से कलर्स पर ऑन एयर किया जाना है. जिसकी शूटिंग शो शुरू होने से दो दिन पहले ही की जाएगी. शो के मद्देनजर सलमान खान ने तमाम तरह की अटकलों को विराम दे दिए हैं और हमेशा कक तरह इस बार भी शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी सलमान खान की ही होगी.

बताया जा रहा है कि सलमान खान पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस से ही इस बार शो को होस्ट करेंगे. ये कयास इसलिए लगा है कि सलमान खान ने शो केसारे प्रोमो इसी फार्म हाउस में रहकर शूट किए हैं.

अलग अंदाज में होगा बिग बॉस का सीजन 14

जी हां बिल्कुल सही सुना आपने. बिग बॉस का सीजन 14 बिल्कुल नए अंदाज में होने की उम्मीद शो के प्रोड्यूसर डायरेक्टर द्वारा जताई जा रही है. चूंकि कोरोना आपदा अभी खत्म नहीं हुई है इसलिए शो के इस सीजन में हाइजीन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है. कहा ये भी जा रहा है शो में दाखिल होने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स को अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट होगा. शो के मद्देनजर एक दिलचस्प बात ये भी है कि इस बार शो के डायरेक्टर ओमंग कुमार ने शो के सेट को भी दो भागों, ग्रीन और रेड जोन में विभाजित किया है और शो पूरी तरह से लॉकडाउन थीम पर आधारित है.

चूंकि एलिमिसेशन हमेशा से ही इस शो का एक दिलचस्प पहलू रहा है इसलिए इस बार एलिमिनेशन और मजेदार होने वाला है. इस सीजन में टेम्परेचर और इम्यूनिटी को एलिमिनेशन का आधार बनाया गया है. कहा जा रहा है कि सीजन 14 में वोटिंग के प्रोसेस को हटा दिया गया है.

कौन कौन आ रहा है बिग बॉस के सीजन 14 में

कंटेस्टेंट हमेशा ही बिग बॉस की एक खास पहचान रहे हैं जो इस शो को अन्य शो से अलग करते हैं. बात अगर सीजन 14 के कंटेस्टेंट की हो तो ख़बर ये है कि इस बार शो में विशाल सलाथिया, चाहत खन्ना, शुभांगी अत्रे, अध्ययन सुमन, तेजस्वी प्रकाश जैसे कई मशहर सेलेब्स को शामिल किया गया था जिन्होंने अलग अलग कारणों का हवाला देकर शो का ऑफर ठुकरा दिया था. वहीं निया शर्मा और विवियन डीसेना अभी भी शो में अपनी जगह बनाए हुए हैं.

सोशल मीडिया पर रौशन हो चुकी है शो के विरोध की शम्मा

जैसा कि हमने शुरुआत में ही बताया था सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सलमान खान आलोचकों के निशाने पर हैं इसलिए बिग बॉस सीजन 14 के विरोध की मांग तेज हो गयी है. इंटरनेट पर ऐसे तमाम यूजर्स की भरमार है जो सुशांत मामले को लेकर सलमान से खफा हैं और उन्होंने शो का बहिष्कार करने की बात की है.

सोशल मीडिया पर जैसा रुख है साफ़ है कि यूजर्स को कुछ सुनना ही नहीं है. यूजर्स का यही कहना है कि अगर सलमान खान में थोड़ी बहुत भी शर्म बाकी है तो उन्हें इस शो को होस्ट नहीं करना चाहिए.

इंटरनेट देखकर साफ़ बता चल रहा है कि सुशांत के फैंस ने सलमान से खुला मोर्चा ले लिया है और वो झुकने को तैयार नहीं हैं.

ट्विटर पर ट्वीट रीट्वीट का खेल शुरू हो गया है जिससे ये पता चल रहा है कि अब जब बात निकल ही गयी है तो ये बहुत दूर तक जाएगी.

खैर, सीजन शुरू होने में अभी ठीक थका वक़्त है. लेकिन जैसा लोगों का रवैया है और जिस तरह की नाराजगी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर छाई है. उसे देखकर इतना तो साफ़ है कि शो में सलमान के चलते टीआरपी प्रभावित होने वाली है और यकीनन शो अपने लॉयल दर्शक खोने वाला है और उस मजे में कमी होने वाली है जो एक दर्शक के तौर पर बिग बॉस देखते हुए हम सभी को मिला है.

ये भी पढ़ें -

Sushant Singh Rajput को सबकुछ देकर क्या मुंबई ने उसकी ज़िंदगी खरीद ली थी?

Mirzapur 2 release date के इंतजार की वजह है कहानी का दिलचस्प ट्विस्ट

Mee Raqsam movie: कैफ़ी आज़मी की मिजवां और फ़िल्म की दास्तां देखने लायक होगी

लेखक

बिलाल एम जाफ़री बिलाल एम जाफ़री @bilal.jafri.7

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय