Bigg Boss OTT: सलमान खान बनने के चक्कर में इज्जत दांव पर लगा बैठे करण जौहर!
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान बिग बॉस के सीजन 4 से लगातार इस रियलिटी शो को होस्ट कर रहे हैं. यानी पिछले 11 साल से वो बिग बॉस से जुड़े हुए हैं. लेकिन इस बार एक बड़ा बदलाव करते हुए मेकर्स ने बिग बॉस के डिजिटल वर्जन का होस्ट करण जौहर को बना दिया है, जिन्हें कंटेस्टेंट्स स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.
-
Total Shares
बिग बॉस ओटीटी को होस्ट कर रहे फिल्म मेकर करण जौहर आए दिन बेइज्जती के शिकार हो रहे हैं. हाल ही में एक कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल से उनकी तीखी बहस हुई थी. इस पर बिग बॉस के एक एक्स कंटेस्टेंट सुयश राय ने पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए उनको लूजर तक कह डाला है. टेलीविजन के सबसे विवादित रियलिटी शो के डिजिटल वर्जन में होस्ट करण जौहर टीवी वर्जन के होस्ट सलमान खान की तरह 'दबंग' बनने की कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन बन नहीं पा रहे. इस वजह से कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़े हो रहे हैं. सुशांत केस की वजह से विवादों में आने के बाद बैकफुट पर गए करण इस शो के जरिए कमबैक करने की कोशिश भी कर रहे हैं.
आइए सबसे पहले ये बताते हैं कि करण जौहर और दिव्या अग्रवाल के बीच विवाद की शुरूआत कैसे हुई? दरअसल, वीकेंड का वार के दौरान कंटेस्टेंट्स और होस्ट के बीच बातचीत हो रही थी. इस दौरान टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने कहा कि वो करण जौहर को नॉमिनेट करना चाहती हैं. उनकी इस बात पर करण जौहर नाराज हो गए. उन्होंने दिव्या को धमकी भरे अंदाज में कहा कि वो उनकी तरह घर में प्रतियोगी नहीं हैं, बल्कि इस शो के होस्ट हैं, तो आगे से वो उनसे उसी तरह से बात करें. करण ने कहा, 'बिग बॉस ने आपको एक कंटेस्टेंट के तौर पर बुलाया और मुझे एक होस्ट के तौर पर बुलाया, और यह लकीर हमेशा रहेगी.' इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई हो गई.
बिग बॉस ओटीटी को होस्ट कर रहे करण जौहर पर नेपोटिज्म का आरोप लगा है.
करण का धमकी भरा अंदाज पसंद नहीं आया
करण जौहर का धमकी भरा अंदाज बहुत से लोगों को पसंद नहीं आया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर फिल्म मेकर को खरी-खोटी सुनाई. इस कड़ी में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट सुयश राय ने भी करण जौहर के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि यदि करण सामने वाले से इज्जत चाहते हैं तो उन्हें भी इज्जत देनी होगी. वो अपने आपको सलमान खान ना समझे. सुयश राय ने लिखा है, ‘डियर केजो, सबसे पहले मुझे तेरी गलतफहमी दूर करने दे, तू सलमान खान नहीं है. तो तमीज से बात कर. मुझे नहीं पता था कि तू इतना बड़ा लूजर है. अगली बार बात करने से पहले अपनी टोन चेक करना. उसके बाद दूसरों से इज्जत से बात करने की उम्मीद रखना. अच्छा होगा कि तू दिव्या पर अगली बार से उंगली ना उठाए. ये सब अपनी शमिता के साथ करके दिखा. करण फिल्में बना, वहीं तक ठीक है.'
करण जौहर पर फिर लगा नेपोटिज्म का आरोप
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दूसरे लोगों ने भी करण जौहर की जमकर क्लास लगाई. लोगों ने करण को पक्षपाती होस्ट करार दिया. उनका कहना है कि करण शुरू से ही शमिता शेट्टी को सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर विश्वजीत जाधव ने लिखा कि करण जौहर ने यहां भी नेपोटिज्म शुरू कर दिया है. उनको शर्म आनी चाहिए. दूसरे यूजर हरमेश बधन ने लिखा है कि बिग बॉस ओटीटी में करण जौहर बतौर होस्ट शमिता शेट्टी को सपोर्ट कर रहे हैं. उनका दिव्या अग्रवाल और जीशान खान के साथ बहुत खराब व्यवहार दिख रहा है. रूबीना दिलाइक ने लिखा है कि 'वीकेंड का वार' का नाम बदलकर 'दिव्या पर वार' रख देना चाहिए. ये अनफेयर नेपोटिज्म शो है.
#BiggBossOTT #KaranJohar appears unfair to Zeeshan and Divya and looks favouring Shamita
— HARMESH BADHAN (@BADHANGOLDIE) August 23, 2021
@karanjohar agar wo ladki he to kuch bhi kr sakti he kya she push him @AKSHARASINGH1. that was not the way to treat #ZeeshanKhan You here also start #nepotism. Shame on you #BiggBossOTT #ZeeshanKhan #fake #nepotism #BigBossOTT #BiggBoss15 #DivyaAgrawal #ZeeshanKhan #KaranJohar
— Vishwajeet Jadhav (@Vishwaj22203783) August 23, 2021
Sunday ka vaar should be renamed to DIVYA PE VAAR if it keeps going like this! Unfair nepo show! STOP DIVYA PE VAAR! #DivyaAgarwal #BiggBossOTT
— rubinadilaik__fan_ (@bbqueenrubi) August 22, 2021
वैसे ये पहली बार नहीं है कि जब करण जौहर पर नेपोटिज्म का आरोप लगा है. इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके खिलाफ सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक जमकर मुहीम चलाई गई थी. लोगों का आरोप था कि करण की वजह से ही सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी जान दी है. करण ने अपनी फिल्म और प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन से न सिर्फ सुशांत को बाहर किया, बल्कि उनको कई दूसरी फिल्मों से भी बाहर करा दिया. इसकी वजह से सुशांत डिप्रेशन में चले गए और खुदकुशी कर ली. इस मामले में करण से मुंबई पुलिस ने लंबी पूछताछ की थी. सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल होने की वजह से उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को अलविदा कह दिया था.
सुशांत केस के बाद कमबैक की कोशिश में करण
सुशांत केस के बाद पहली बार करण जौहर किसी टीवी शो को होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन एक कहावत है, सिर मुड़ाते ओले पड़े. उनके साथ भी कुछ वैसा ही होता हुआ नजर आ रहा है. जिन आरोपों की वजह से वो लंबे समय तक सोशल और प्रोफेशनल लाइफ से दूर रहे थे, वो आरोप एक बार फिर उनके गले पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. सभी जानते हैं कि शमिता शेट्टी मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन हैं. शिल्पा और करण के रिश्ते बहुत पहले से मजबूत रहे हैं. ऐसे में करण का शमिता का बचाव करना भले ही कंटेस्टेंट्स और ऑडिएंस के गले ना उतर रही हो, लेकिन ये स्वाभाविक सी स्थिति जान पड़ती है, जो करण कर रहे हैं.
'बिग बॉस' के पर्याय बन चुके हैं सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान बिग बॉस के सीजन 4 से लगातार इस रियलिटी शो को होस्ट कर रहे हैं. यानी पिछले 11 साल से वो बिग बॉस से जुड़े हुए हैं. यूं कहें कि बिग बॉस और सलमान खान का चोली दामन का साथ बन चुका है, तो गलत नहीं होगा. ऐसे में बिग बॉस में उनकी जगह किसी और को देखना न सिर्फ दर्शकों को नागवार गुजरता है, बल्कि घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स का मन भी उनके बिना नहीं लगता है. करण जौहर या कोई भी होस्ट उनकी जगह नहीं ले सकता. सच कहें तो हर कोई सलमान खान नहीं बन सकता. वो बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को डांटते हैं, तो उनसे प्यार भी करते हैं. हर स्थिति में तटस्थ रहने की कोशिश करते हैं.
आपकी राय