2019 इलेक्शन से पहले PM MODI पर बनने वाली फिल्म भाजपा का सपोर्ट ही करेगी!
पीएम नरेंद्र मोदी पर अब जल्द ही एक बायोपिक आने वाली है. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय लीड रोल में होंगे. जैसे ही इस फिल्म की घोषणा हुई मोदी समर्थकों ने इसे ब्लॉकबस्टर भी घोषित कर दिया है.
-
Total Shares
2019 शायद बायोपिक का साल होने वाला है जहां एक ओर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बायोपिक द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर आने वाली है वहीं दूसरी ओर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बायोपिक बनने वाली है जिसका नाम होगा 'PM Narendra Modi'. इसकी जानकारी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी. सबसे अनोखी बात ये है कि इस फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय निभाने वाले हैं. इस फिल्म का पहला पोस्टर 7 जनवरी 2019 को आएगा. इसे बनाने जा रहे हैं डायरेक्टर उमंग कुमार जो पहले भी मैरी कॉम और सरबजीत जैसी बायोपिक बना चुके हैं. अब देखना ये है कि आने वाली फिल्म में उमंग किस तरह देश के सबसे चर्चित प्रधानमंत्री का रोल पर्दे पर दिखाते हैं और विवेक ओबेरॉय कैसे उसे निभाते हैं.
IT’S OFFICIAL... Vivekanand Oberoi [Vivek Oberoi] to star in Narendra Modi biopic, titled #PMNarendraModi... Directed by Omung Kumar... Produced by Sandip Ssingh... First look poster will be launched on 7 Jan 2019... Filming starts mid-Jan 2019.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2019
ये बात कनफर्म तो हो गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बायोपिक बन रही है, लेकिन पहले जहां इसके लिए परेश रावल को चुना जा रहा था वहीं अब ये विवेक ओबेरॉय के खाते में चली गई है.
पीएम मोदी पर एक बायोपिक बनने वाली है जिसमें विवेक ओबेरॉय लीड रोल में होंगे
तो क्या इलेक्शन से पहले सभी भाजपा समर्थक फिल्में आएंगी?
ये कुछ अजीब सा इत्तेफाक कहें या फिर एक सोची समझी योजना, लेकिन आने वाली बायोपिक्स में नरेंद्र मोदी और भाजपा का कुछ तो फायदा ही दिखता है. जरा सोचिए, भाजपा हिंदुत्व का नारा लेकर चलती है. जनवरी में आने वाली दो फिल्में ठाकरे और मणिकर्णिका इसी तरह हिंदुत्व को बढ़ावा देने वाली हैं. दूसरी ओर 'दीनदयाल एक युगपुरुष' फिल्म भी जनवरी में ही रिलीज हो रही है. हालांकि, ये बहुत छोटे बजट की फिल्म है जिसकी रिलीज अभी पूरी तरह से तय नहीं है, लेकिन फिर भी भाजपा के नेता होने के कारण ये फिल्म भी किसी न किसी तरह से भाजपा का प्रचार ही कर रही है.
अब बात करते हैं उन दो फिल्मों की जो सीधे तौर पर भाजपा से जुड़ी हुई हैं. एक तो है 'URI सर्जिकल स्ट्राइक' और दूसरी है 'द एक्सिडेंटल प्राइममिनिस्टर'. सर्जिकल स्ट्राइक को नरेंद्र मोदी का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा था जिसने यूपी चुनाव के दौरान भाजपा की मदद की थी और दूसरी ओर एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर कांग्रेस विरोधी फिल्म है जो साफ तौर पर भाजपा की मदद करेगी.
इसी के साथ, विवेक ओबेरॉय की ये फिल्म 'PM narendra modi' भी भाजपा के समर्थन में ही आएगी.
"Super January" ???????? pic.twitter.com/H2Wdcb7rrY
— Anupam Pandey (@AnupamkPandey) January 4, 2019
तरण आदर्श के ट्वीट के बाद से ही उसपर लगातार ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रिया आ रही है. जैसा कि इन दिनों आम है लोग मोदी समर्थक और मोदी विरोधी गुट में बटकर कमेंट दे रहे हैं और मोदी की फिल्म का न तो अभी पोस्टर आया है, न ही ट्रेलर आया है और यहां तक कि अभी शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है, लेकिन इसके लिए नाम, किरदार, और क्रिटिक्स की राय सामने आ गई है.
Accident which shock Congress party and chamchas
— RAVI MISHRA (@mravi1505) January 4, 2019
एक तरफ मोदी विरोधी हैं जो इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. तो दूसरी तरफ लगभग हर विरोधी ट्वीट पर किसी न किसी समर्थक का जवाब मिल ही जाएगा.
And sonia item dancer
— The Saffronist???????? ???? (@Being_Saffron) January 4, 2019
न सिर्फ कांग्रेस और भाजपा की महिला नेताओं के नाम को घसीटा जा रहा है बल्कि कुछ अभद्र भाषाओं का भी प्रयोग किया जा रहा है.
Agree with this.But hopefully it Will be good.
— Mahendra प्रताप ثمر ???????????????? (@RashmiRathi_) January 4, 2019
साथ ही कई लोग इस बात पर भी चर्चा कर रहे हैं कि ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ मोदी की इमेज सुधारने के लिए या फिर यूं कहें कि 2019 इलेक्शन से पहले और चमकदार बनाने के लिए बनाई जा रही है.
Vivek will have to just copy Amrish Puri from Nayak. It's same character
— Human Being (@HumanityAbvAll) January 4, 2019
कहीं न कहीं नरेंद्र मोदी के किरदार को नायक फिल्म के अमरीश पुरी से जोड़कर देखा जा रहा है.
Bollywood lobby are totally Muslim Pro ..So actors like Vivek Oberoi and Anupam Khair and Akshay Khanna are kick out of the lobby Because of They dont follow the Muslim's Path Set by Bollywood Lobby...So BJP have only Option to give movie to Vivek Oberoi And others..????
— ANNA (@AnnaPriceless13) January 4, 2019
एक बार फिर भाजपा के हर मुद्दे की तरह इस फिल्म में भी हिंदू मुस्लिम बात सामने आ गई.
Example, you can see #msdhoni became blockbuster just because of #dhoni.
— Dilip Jaiswal (@DilipJa96533284) January 4, 2019
पर इतना जरूर है कि इस फिल्म का एक भी सीन शूट नहीं हुआ है और फिर भी इसे ब्लॉकबस्टर करार दे दिया गया है.
तरण आदर्श की ट्वीट ने अभी सिर्फ और सिर्फ विवेक ओबेरॉय के नरेंद्र मोदी बनने की बात कही है, लेकिन जिस तरह का रिएक्शन दिख रहा है उससे ये कहना मुश्किल नहीं है कि इस बार के इलेक्शन में बॉलीवुड भी अपना पूरा योगदान दे रहा है. अब देखना ये है कि ये फिल्में भाजपा और कांग्रेस के रिजल्ट पर कितना असर डालती हैं.
ये भी पढ़ें-
2019 की इन 13 फिल्मों के लिए डेट्स अभी से बुक कर लें
ZERO movie के पहले ही दिन 'फ्लॉप' होने का इशारा कर रही हैं 5 बातें
आपकी राय