Bob Biswas trailer: कॉन्ट्रेक्ट किलर के रूप में अभिषेक लाजवाब दिख रहे हैं
सुजॉय घोष की Kahani का किरदार Bob Biswas के रूप में मुकम्मल फिल्म के रूप में आने को तैयार है. बॉब बिस्वास के रूप में Abhishek Bachchan का एक अलग ही अवतार दिखता है.
-
Total Shares
अगर सुजॉय घोष के निर्देशन में विद्या बालन की कहानी देखी है तो बॉब बिस्वास में मजा आना तय है. बस फिल्म उसी .पिच पर हो जिस पिच पर ट्रेलर नजर आ रहा है. बॉब बिस्वास, 'कहानी' के ही एक कैरेक्टर पर बनी स्पिन ऑफ़ मूवी है. इसका ट्रेलर आ गया है- सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर. बॉब बिस्वास को कहानी के कैरेक्टर की तरह ही बॉब बिस्वास के ट्रेलर में किरदार आकर्षक नजर आ रहा है. इसे अभिषेक बच्चन ने किया है.
बॉब बिश्वास कोमा से बाहर आया है, लेकिन अपनी याददाश्त गंवा बैठा है. चित्रांगदा सिंह के रूप में उसकी एक ख़ूबसूरत पत्नी है, एक बेटा है और एक बेटी भी. उसे जानने वाले लोग हैं. मगर बॉब बिस्वास जिस दुनिया में है ना तो उसे जानता है ना ही खुद को. लोगों के बताने पर बॉब बिस्वास मानने लगता है कि यह उसका ही था. कुछ लोग उसके पास आते हैं और बताते हैं कि तुम पहले एक बेरहम कॉन्ट्रेक्ट किलर थे. जो काम दूसरों के लिए करते थे अब वही काम हमारे लिए करो. बॉब को अपने अतीत पर भरोसा नहीं होता.
बॉब बिस्वास में अभिषेक के अपोजिट चित्रांगदा सिंह हैं.
उसे अतीत का कुछ पता नहीं है लेकिन तैयार हो जाता है. तैयार क्यों होता है यह देखना फिल्म में बाकी रहेगा. ट्रेलर में नजर आ रहा है कि बॉब खुद को भाड़े का हत्यारा मान लेता है. नए लोगों के लिए काम करने लगता है. बॉब बिस्वास को एक-एक कर टारगेट मिलते हैं. वह उनकी हत्या करने लगता है. दूसरी तरफ उसकी अपनी जिंदगी में परिवार दिखता है. शायद याददाश्त जाने की वजह से असहज दिखता है. बॉब जब कभी सवाल करता है तो उसे सुनने को मिलता है- "यही तो लाइफ है." यानी जैसे है वैसे ही आगे बढ़ते रहो. वह हत्याएं करता है. चेहरे से बहुत मासूम सा और टिपिकल लोअर मिडिल क्लास का शहरी बंदा दिख रहा शख्स खूंखार हत्यारा है. वह ऐसा क्यों करता है, सिलसिले के आगे पीछे क्या है- इन्हीं सवालों के केंद्र में शायद फिल्म की कहानी को लेकर संस्पेंस और थ्रिल बुना गया है.
हत्याओं का सिलसिला बढ़ते जाने के साथ बॉब को बीती जिंदगी की यादें भी आने लगती हैं. धीरे-धीरे. और फिर वह उनके तार खोजने लगता है. ये पॉइंट बॉब की कहानी में संस्पेंस और थ्रिल को और बढ़ाते दिखते हैं. फिल्म के संवाद, लुक, कास्टिंग और कोलकाता शहर बुरी तरह से सुजॉय की "कहानी" की याद दिला रहा है. कहानी में बॉब का किरदार शाश्वत चटर्जी ने निभाया था. बहुत ही प्रभावशाली तरीके से. कहानी में कोई क़त्ल करने से पहले शाश्वत का मोनोलॉग- "एक मिनट" ने लोकप्रियता के कीर्तिमान बना दिए थे. आज भी लोग उसे भूले नहीं हैं. शायद यही वजह है निर्माताओं ने उस रहस्यमयी किरदार पर एक क्राइम ड्रामा बनाने का विचार किया हो.
फिल्म का ट्रेलर यहां देख सकते हैं:-
बॉब बिस्वास की कहानी सुजॉय घोष ने खुद लिखी है. निर्देशन अन्नपूर्णा घोष का है. जबकि फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है. फ़िल्म का ट्रेलर लाजवाब है. खासकर बॉब बिस्वास में जो अभिषेक बच्चन दिख रहे हैं- लोग हैरान रह जाएंगे. हो सकता है फिल्म आने के बाद यह एक्टर के करियर के सबसे उम्दा किरदारों में गिना जाए. इससे पहले "गुरु" में ही अभिषेक का रूप इस तरह से भिन्न नजर आया था. ट्रेलर के आधार पर तो यही कहा जा सकता है कि क्राइम पसंद करने वाले दर्शकों को फिल्म थ्रिल की एक रोमांचक दुनिया में ले जाने में पूरी तरह से सक्षम है.
बॉब बिस्वास को थियेटर में क्यों नहीं लाया गया यह बड़ा सवाल है. फिल्म का जो मूड है उसके लिहाज से ट्रेलर बहुत प्रभावशाली है. इसे अगले महीने 3 दिसंबर से स्ट्रीम किया जाएगा.
आपकी राय