New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 03 अक्टूबर, 2016 07:52 PM
  • Total Shares

'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' को लेकर फिल्म के जानकारों ने जो भी उम्मीदें जताई थी, वो सच हो रही है. फिल्म आलोचक तरण आदर्श की मानें तो पहले ही दिन इस फिल्म ने 21.3 करोड़ की कमाई की, जो सलमान खान की सुल्तान (36.5 करोड़) के बाद इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. धोनी की जीवनी पर बनी इस फिल्म को दुनिया के 60 देशों में 4500 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है.

इस बात में कोई भी संदेह नहीं कि धोनी की फैन फॉलोविंग भारत में ही नहीं बल्कि क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों में मौजूद है. सारी दुनिया ने मंत्रमुग्ध होकर धोनी को क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाते देखा है. अब धोनी की जीवनी पर जब फिल्म बनी तो ऐसा लग रहा है कि पूरा देश फिल्म देखने के लिए थिएटर पर टूट पड़ा है.

बहुत ही सामान्य सी कहानी है धोनी की, जिसकी दृढ इच्छा के सामने आई तमाम बाधाएं बौनी साबित हुईं और कैसे वो क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा खिलाडी बन जाता है. धोनी की फिल्म का ट्रेलर जैसे ही 11 अगस्त को रिलीज हुआ, महज़ 10 घंटे के भीतर ही उसे 25 लाख बार देखा गया था. तभी अंदाज़ा हो गया था कि ये एक बड़ी हिट साबित हो सकती है.

dhoni-650_100316063732.jpg
बड़े पर्दे पर भी हिट हुए धोनी

धोनी वैसे कभी भी किसी शो में जाते नहीं हैं. शायद यही कारण भी रहा हो कि वे कपिल शर्मा के शो में भी नहीं गए. क्योंकि धोनी को भी मालूम है कि उनका स्थान इस देश में कहां है. धोनी ने 50 करोड़ रु. में अपनी कहानी बेची थी. कहीं न कहीं धोनी को भी पता था कि उनकी फिल्म ज़रुर चलेगी.

यह भी पढ़ें- शिवाय, रुस्तम और मोहनजोदड़ो के बाद अब धोनी का फिल्मी धमाल

वैसे अगर हम क्रिकेट पर बनी कुछ पहले की फिल्मों को देखें तो आमिर खान की 'लगान' के अलावा कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाई नहीं कर सकी. लगान ने 70 करोड़ का बिजनस किया. जबकि इकबाल ने 45 करोड़, पटियाला हाउस ने 35 करोड़ तो अज़हर ने 31 करोड़ की कमाई की. आज धोनी की फिल्म सभी को पसंद आ रही है. धोनी की फिल्म ने 3 दिन में ही 66 करोड़ रु. का कारोबार किया. और हो सकता है कि धोनी की फिल्म 200 करोड़ रुपये के कल्ब में भी शामिल हो जाए.

सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म में इतना अच्छा काम किया है कि आप भी चकमा खा जाएंगे कि ये धोनी है या फिर सुशांत. सुशांत ने इस फिल्म में काम करने के लिये 2 करोड़ रु. लिये थे. नीरज पांडे आज बॉलीवुड के सबसे बेहतर डायरेक्टर्स में से एक हैं. बेबी, ए वेडनेस्डे और स्पैशल 26 जैसी फिल्म बना चुके निरज पांडे ने इस बार एक अलग थीम चुनी.

यह भी पढ़ें- धोनी की अधूरी प्रेम कहानी, जो आप नहीं जानते हैं!

सुशांत ने धोनी जैसी ही बैटींग करने कि लिये 150 दिनों तक रोज़ तैयारी की. मैदान पर वक्त बिताया, सुशांत तब जाकर धोनी के अंदाज में बल्ला चला सके. तभी तो जब धोनी ने सुंशात का अभिनय देखा तो कह दिया अभिनय के अलावा सुशांत अब क्रिकेट भी खेल सकते है!

लेखक

जगत सिंह जगत सिंह @jagat.singh.9210

लेखक आज तक में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय