जानिए हमारे बॉलीवुड सितारों के साथ हॉलीवुड में क्या होता है...
बेदम कहानियों की वजह से बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह हांफ रहे हमारे सितारे अब हॉलीवुड का शिकार बन रहे हैं. क्योंकि, वहां कहानी है, टेक्नोलॉजी, शोहरत है तो लेकिन इनके लिए पर्याप्त रोल नहीं है.
-
Total Shares
बात फरवरी 2012 की है. इरफान खान की फिल्म पान सिंह तोमर रिलीज होने वाली थी. इसी सिलसिले में दिल्ली के होटल ललित में उनका इंटरव्यू करने पहुंचा था. इरफान अपने चिर-परिचित बिंदास अंदाज में नजर आ रहे थे. उनके साथ होटल के कमरे में पान सिंह तोमर से लेकर उनके करियर पर बात हो रही थी. उस समय तक हॉलीवुड में वे कई फिल्में कर चुके थे, और द अमेजिंग स्पाइडरमैन उनकी आगामी फिल्म थे.
फिल्म को लेकर वे काफी उत्साहित थे, और जब मैंने उनसे इस बारे में पूछा तो उनका जवाब था, “मैंने फिल्म की टीम से कहा कि मुझे ऐसा कैरेक्टर चाहिए जो कोई मुखौटा नहीं पहने और जिसका चेहरा साफ नजर आए.” फिर उन्होंने डॉ. रथ के अपने कैरेक्टर के बारे में काफी कुछ बताया और इस बात का इशारा मिला कि फिल्म में उनका अच्छा-खासा रोल हो सकता है.
द अमेजिंग स्पाइडरमैन के एक सीन में इरफान |
चलिए इंटरव्यू हुआ और हम अपनी राह और इरफान अपने काम में व्यस्त हो गए. फिर जब स्पाइडरमैन का ट्रेलर आया तो इरफान की मामूली-सी एक झलक नजर आई. उम्मीद लगाई कि फिल्म में कुछ रोल होगा. लेकिन जब फिल्म आई तो उसमें वे मुश्किल से डेढ़ दो मिनट के लिए नजर आए और रोल भी बेमायने था.
शायद एडिटिंग टेबल पर कुछ खेल हो गया हो जिससे इरफान अनजान रहे हों. उस समय काफी दुख हुआ. लेकिन इरफान ने “जुरासिक वर्ल्ड” और “लाइफ ऑफ पाइ” जैसी फिल्मों से इस कमी को पूरा कर लिया. और तब से हॉलीवुड में डटे हैं और उनकी अगली फिल्म इन्फर्नो में नजर आएंगे. उम्मीद करते हैं कि फिल्म में उनके रोल की लाइन और लेंथ ठीक होगी. (हालांकि ट्रेलर में उनकी मामूली झलकियां ही मिल रही हैं.)
सच का सामना
इन दिनों बॉलीवुड की हीरोइनों को हॉलीवुड का इस कदर शौक चढ़ा हुआ है कि उनकी जुबान से वहीं के चर्चे हो रहे हैं. उनके ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक विदेशी ऐक्टरों संग गर्व के साथ फोटो खिंचवाने से भरे हुए हैं. उनकी पीआर टीमें उनके विदेशी कारनामों को लेकर कसीदों से लबाल मेल भेज रहे हैं, और उन्हें ग्लोबल स्टार के तौर पर पेश करने की जुगत में लगे हैं.
ये भी पढ़ें- लो आ गया दीपिका की हॉलीवुड फिल्म का टीज़र
लेकिन ये हॉलीवुड वाले हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब दीपिका पादुकोण को ही देखिए. भारत की नंबर वन ऐक्ट्रेस. उनके पिछले सात-आठ महीने सिर्फ इसी बात को प्रमोट करने में निकले हैं कि वे विन डीजल के साथ उनकी अगली फिल्म XXX: The Return of Xander Cage में नजर आएंगी. उन्होंने लोकेशंस से लेकर विन डीजल तक के साथ काफी तस्वीरें डालीं. जुदा-जुदा अंदाज में दिखीं. ऐसा लगा कि दीपिका ही फिल्म में लीड कर रही हैं, और फिर पीआर टीम ने ऐसा भाव जगाया कि देश का सिर दीपिका ने गर्व से ऊंचा कर दिया है.
XXX: The Return of Xander Cage में विन डीजल के साथ दीपिका |
हालांकि यहां सारा मामला पर्सनल होता है. फिर हॉलीवुड वालों ने भारतीयों की भावनाओं से खिलवाड़ किया. दीपिका फिल्म के ट्रेलर में नजर तो आ रही हैं, लेकिन इक्का-दुक्का जगह. यानी मामला यहां भी कुछ गड़बड़ लग रहा है. फिल्म में उनके रोल को लेकर मन में संदेह पैदा होने लगे हैं. बाकी बातें तो फिल्म को देखकर ही पता लगेंगी.
बॉलीवुड सितारों की हॉलीवुड को लेकर दीवानगी को यूं भी समझा जा सकता है कि अनिल कपूर जैसा बड़ा ऐक्टर मिशन इम्पॉसिबलः घोस्ट प्रोटोकॉल में मीडिया टायकून बृज नाथ तो बना था लेकिन मामूली रोल के साथ उन्हें एक लड़की के हाथों पिटते हुए देखा गया.
मिशन इम्पॉसिबलः घोस्ट प्रोटोकॉल के एक दृश्य में अनिल कपूर |
यहां यह समझ से बाहर था कि आखिर इस रोल को करने की उनकी कौन-सी मजबूरी रही होगी और इस रोल से उनके करियर को किस तरह फायदा पहुंचा होगा. शायद यह बात अनिल ही जानें. हालांकि पिछले साल द स्पाइ में नरगिस फाखरी और फास्ट ऐंड फ्यूरियस-7 में अली फजल जरूर मामूली रोल में नजर आए जो करियर के हिसाब से उनके लिए ठीक भी थे.
ये भी पढ़ें- सुल्तान से ज्यादा कामयाब होगी रजनीकांत की कबाली, क्योंकि...
क्वांटिको-2 की शूटिंग में व्यस्त प्रियंका चोपड़ा भी बेवॉच फिल्म में नजर आएंगी. उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पेज को विदेशी कलाकारों की तस्वीरों के साथ गर्मा रखा है, लेकिन देखना यह है कि उनको फिल्म में कितनी तवज्जो मिलती है.
प्रियंका चोपड़ा इस समय क्वांटिको-2 और बेवाच की शूटिंग में व्यस्त हैं |
वैसे एक हकीकत यह भी है कि इस समय उनके पास बॉलीवुड में कोई फिल्म नहीं है. उनकी जय गंगाजल फ्लॉप रही थी और बाजीराव मस्तानी में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल करना पड़ा था.
इसलिए मिल रहा है काम
कुछ दिन पहले मैं हॉलीवुड स्टूडियो की कमाई और 3डी फिल्मों को लेकर एक स्टोरी कर रहा था. उस दौरान मुझे यह पता चला कि आखिर भारतीय सितारों की डिमांड हॉलीवुड में कैसे बढ़ रही है या उन्हें हॉलीवुड फिल्मों में क्यों पिरोया जा रहा है. कुछ हॉलीवुड स्टूडियो कहते हैं कि उनका फोकस कॉन्टेंट लोकलाइजेशन की जगह भारतीय सितारों को ही हॉलीवुड फिल्मों में पिरो देने का है.
मसलन पैरामाउंट पिक्चर्स की मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल को ले सकते हैं, जिसमें अनिल कपूर थे. अब ट्रिपल एक्स और बेवॉच दोनों ही पैरामाउंट पिक्चर्स की फिल्म हैं, और दोनों में ही दीपिका और प्रियंका नजर आएंगी. इस तरह से भारत में अपना ठिकाना बना चुके स्टूडियो भारत में हॉलीवुड के पांव जमाने के लिए बॉलीवुड सितारों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
जबकि कमजोर कहानियों के दम पर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह हांफ रहे बॉलीवुड की स्टार ज्यादा और एक्टर कम वाली पीढ़ी इस बात को समझ नहीं पा रही है, और तेजी से हॉलीवुड का शिकार बनने की दिशा में बढ़ रही है. यानी सब कुछ बहुत ही सोच-समझकर और योजना बनाकर किया जा रहा है. वैसे 2015-16 में हॉलीवुड ने बॉलीवुड को जैसा धोया है, उसे देखते हुए लगता नहीं कि हॉलीवुड को लेकर यह जश्न बॉलीवुड के सितारों में ज्यादा लंबा चल पाएगा.
आपकी राय