New

होम -> सिनेमा

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 13 मार्च, 2021 10:46 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

लाइट, कैमरा और एक्शन. तीन शब्द. तीन ताल. फिल्मी दुनिया के सितारे इस ताल पर अपनी ताल मिलाते हैं. 'ताल' के इस मायाजाल में फंसे मायानगरी के बाशिंदे जब रूपहले पर्दे से ओझल हो जाते हैं, तो कुछ लोग इन्हें भूल जाते हैं, तो कुछ उनके डाइहर्ट फैन उनकी वापसी का इंतजार करते हैं. कहते हैं 'ग्लैमर' बुरी बला. इसका चस्का जिसे लग जाए, वो हमेशा बेचैन रहता है. कई बार तो डिप्रेशन में चला जाता है. कुछ तो अपना जीवन तक खत्म कर लेते हैं. लेकिन कुछ सितारे हार नहीं मानते. सही वक्त का इंतजार करते हैं. मौका मिलते ही फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करके खुद को साबित कर देते हैं.

बॉलीवुड से कई बड़े चेहरे कई वर्षों से गायब हैं. कुछ सेलेब ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त होने की वजह से रुपहले पर्दे से दूर हैं, तो कुछ फ्लॉप फिल्में देने के बाद बड़े कमबैक के इंतजार में हैं. लेकिन अब साल 2021 में ये इंतजार खत्म होने वाला है. शिल्पा शेट्टी, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, फरदीन खान, भाग्यश्री और उर्मिला मांतोडकर सहित कई मशहूर कलाकार बड़ी फिल्मों के जरिए कमबैक करने जा रहे हैं. एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर तो करीब 12 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. वह बहुत जल्द एक वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं.

1_650_031121102857.jpgशिल्पा शेट्टी, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे कई वर्षों से गायब हैं.

'किंग खान' शाहरुख खान साल 2018 में आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आए थे. अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ उनकी फिल्म जीरो आई थी, जो सुपर फ्लॉप हुई थी. इस साल फिल्म पठान और स्पाई यूनिवर्स के जरिए शाहरुख खान कमबैक करने जा रहे हैं. फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी करीब 11 साल बाद परेश रावल, मिजान जाफरी और प्रनिता सुभाष स्टारर कॉमेडी फिल्म हंगामा 2 से कमबैक कर रही हैं. साल 2014 में फिल्म डिशक्याऊं में आखिरी बार नजर आई थीं, जो फ्लॉप हो गई थी. वहीं, ड्रग केस में फंसने के 11 साल बाद एक्टर फरदीन खान भी बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.

शिल्पा शेट्टी, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, फरदीन खान, भाग्यश्री और उर्मिला मांतोडकर से पहले श्रीदेवी, काजोल और जूही चावला जैसे कलाकार अपना कमबैक कर चुके हैं. आइए जानते हैं कलाकारों के कमबैक का सक्सेस रेट क्या है?

कलाकार- श्रीदेवी

कमबैक फिल्म- इंग्लिश विंग्लिश, 2012

सक्सेस रेट- हिट

कलाकार- काजोल

कमबैक फिल्म- फना, 2006

सक्सेस रेट- सुपर हिट

कलाकार- रानी मुखर्जी

कमबैक फिल्म- मर्दानी, 2014

सक्सेस रेट- हिट

कलाकार- जूही चावला

कमबैक फिल्म- गुलाब गैंग, 2013

सक्सेस रेट- एवरेज

कलाकार- माधुरी दीक्षित

कमबैक फिल्म- आजा नचले, 2007

सक्सेस रेट- सुपर फ्लॉप

 

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय