New

होम -> सिनेमा

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 23 नवम्बर, 2016 02:00 PM
श्रुति दीक्षित
श्रुति दीक्षित
  @shruti.dixit.31
  • Total Shares

नोटबंदी ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. नेता से लेकर अभिनेता तक सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले से परेशान से नजर आ रहे हैं. आम जनता की तो जनाब पूछिए ही मत. वो तो लाइन में लगी हुई है और परेशान है. मोदी विरोधी और मोदी भक्त दोनों ही मोदी से आगे नहीं बढ़ पा रहे और मोदी जी अगली योजना की तैयारी में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- क्या होगा अगर सलमान अचानक कर लें शादी ?

सभी अपने-अपने काम को किसी ना किसी तरह से पूरा करने की सोच रहे हैं. अब इसी बीच सोचिए कि अगर इसी बीच हाल ही में रिलीज हुई फिल्में बनाईं जाती तो क्या होता? किस तरह के टाइटल होते, किस डायलॉग को सबसे ज्यादा ट्वीट किया जाता? चलिए देखते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों के पोस्टर.

movie-posters_653_112216063657.jpg

 आखिर क्या हुआ था 8 नवंबर की रात

 

movie-posters_654_112216063726.jpg

 काले धन की बात ही कुछ और होती है, नए नोटों पर सिर्फ मेरा हक है

 

movie-posters_655_112216064050.jpg
  पांचसौ का नोट कभी अपनी आदत नहीं बदलता
 

 

movie-posters_656_112216063858.jpg

 हमारे खर्चे बड़े हैं, लेकिन नोट.. बहुत छोटे...

movie-posters_657_112216063928.jpg

नोट बंद हो गए हैं, टेंशन पाकिस्तान को होनी चाहिए.. मुझे नहीं

movie-posters_658_112216064016.jpg

 आखिर क्या वजह थी इसकी...

movie-posters_659_112216064124.jpg
 जब वो नोट बंद करने से नहीं डरते, तो तुम खर्च करने से क्यों डरते हो

 

movie-posters_660_112216064245.jpg

 करंसी कभी बैन नहीं हो सकती...

movie-posters_661_112216064320.jpg

 आओ मैं तुम्हें नए नोट दिला दूं...

movie-posters_662_112216064343.jpg
 अब ये देश बढ़ता बच्चा है तो कूदेगा ही, नोट तो मुझे बचाने पड़ेंगे

लेखक

श्रुति दीक्षित श्रुति दीक्षित @shruti.dixit.31

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय