New

होम -> सिनेमा

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 28 दिसम्बर, 2021 01:11 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

बॉलीवुड में फिल्मों के सीक्वल बनाने की परंपरा बहुत पुरानी है. पहली हिंदी फिल्म जिसका सीक्वल बना था, वो 'हंटर वाली' थी, जो साल 1935 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उस दौर की मशहूर स्टंटवूमेन फीयरलेस नाडिया लीड रोल में थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी. इसके बाद इसका सीक्वल फिल्म 'हंटर वाली की बेटी' साल 1943 में रिलीज हुआ. ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी. इसके बाद बॉलीवुड में कई दौर आए. कई जॉनर की फिल्में बनीं. कई नए सुपरस्टार पैदा हुए. लेकिन सीक्वल फिल्मों की तरफ बहुत ज्यादा ध्यान किसी फिल्म मेकर्स का नहीं गया. पिछले दो दशकों में सीक्वल फिल्मों का चलन बढ़ा है. लेकिन शुरूआती कई फिल्मों के सीक्वल अपने ओरिजनल फिल्मों की तरह सफल नहीं हो पाए. साजिद नाडियावाला से लेकर साजिद खान तक कई मेकर्स को असफलता का स्वाद चखना पड़ा.

satyameva-jayate-2_1_122721045606.jpgहॉलीवुड फिल्म स्पाइडर मैन के मुकाबले बॉलीवुड फिल्म सत्यमेव जयते 2 की बॉक्स ऑफिस पर हालत बहुत खराब रही है. 

बॉलीवुड के ठीक उलट हॉलीवुड में फिल्मों के सफल सीक्वल की लाइन लगती गई. यहां बनने वाली ज्यादातर फिल्मों के सीक्वल बनाए गए हैं, जिन्होंने हर बार बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े हैं. हालही में रिलीज 'स्पाइडरमैन' को ही ले लीजिए, इसका तीसरा सीक्वल 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' जबरदस्त हिट हुआ है. इस फिल्म ने केवल भारतीय मार्केट से 200 करोड़ से अधिक रुपए कमाए हैं. इसी तरह 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन', 'फास्ट एंड फ्यूरियस' और 'द एवेंजर्स' जैसी फ्रेंचाइजी की फिल्में पूरी दुनिया में धूम मचाती रही हैं. इसमें 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी की 9वीं फिल्म तक रिलीज हो चुकी है. वहीं बॉलीवुड में आशिकी 2, तुम बिन 2, सुपरकूल हैं हम, फिर हेराफेरी, कृष 2, जय गंगाजल, हंगामा 2, बंटी और बबली 2, सड़क 2, लूडो, और सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्मों के सीक्वल बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं.

पिछले दो दशक में बॉलीवुड में रिलीज हुई फिल्मों के सीक्वल पर नजर डालें तो सबसे सफल फिल्म मेकर रोहित शेट्टी नजर आते हैं. उनकी दो फिल्म फ्रेंचाइजी सुपरहिट रही हैं. पहली गोलमाल सीरीज की फिल्में, जिनमें साल 2003 में 'गोलमाल', 2006 में 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड', 2008 में 'गोलमाल रिटर्न', 2010 में 'गोलमाल 3' और 2017 में गोलमाल अगेन रिलीज हुईं. दूसरी कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की फिल्में हैं. इनमें साल 2011 में रिलीज हुई 'सिंघम', साल 2014 में रिलीज हुई 'सिंघम रिटर्न', साल 2018 में रिलीज हुई 'सिंबा' और इस साल रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' शामिल है. रोहित शेट्टी की इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है. लेकिन साल 2015 में रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' के सीक्वल 'बाहुबली 2' (2017) ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

बॉलीवुड फिल्मों के सीक्वल की असफलता की वजह

अब यहां सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा होता है कि हॉलीवुड के मुकाबले बॉलीवुड में फिल्मों के सीक्वल की सफलता की दर इतनी कम क्यों है? आखिर अपने ओरिजनल फिल्मों की तरह उनके सीक्वल उतने ज्यादा सफल क्यों नहीं हो पाते हैं? इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि हमारे फिल्म मेकर्स जब पहली फिल्म बना रहे होते हैं, तो फिल्म बिजनेस समेत तमाम पहलुओं पर बहुत बारीकी से ध्यान देते हैं, लेकिन बाद में सिर्फ बिजनेस हावी होता है. प्रोडयूसर को भरोसा होता है कि जिसने पहली फिल्म देखी है वह दूसरी भी जरूर देखेगा, अब वो पहली बार में तो ब्रांड बना लेता है, लेकिन दूसरी बार में जरूरी नहीं कि उसके फिल्म की कहानी उतनी दमदार हो. ऐसे फिर उसे असफलता का स्वाद चखना पड़ता है. यही वजह है कि रोहित शेट्टी के कुछ सीक्वल को छोड़ दिया जाए तो बाकी फिल्मों के सीक्वल बहुत कुछ नहीं कर पाए हैं.

आखिर 'स्पिन ऑफ' या 'स्प्रिचुअल' सीक्वल क्या है?

यह भी सच है कि बॉलीवुड में ज्यादातर सीक्वल इसलिए बनाए जाते हैं क्योंकि यह सेफ बेट माना जाता है. उसका ऑडियंस पक्का रहता है. लेकिन फेल इसलिए हो जाते हैं क्योंकि फ्रेंचाइजी मॉडल होना ही काफी नहीं होता है. पहली फिल्म की कहानी पर जो मेहनत की जाती है वह सीक्वल में कहीं न कहीं ढीली हो जाती है. इस वक्त फिल्मों के सीक्वल कई प्रकार के बन रहे हैं. इन्हें 'स्पिन ऑफ' या 'स्प्रिचुअल' सीक्वल कहा जा रहा है. 'स्पिन ऑफ' यानी पिछली फिल्म के कुछ किरदारों को लेकर कहानी, वहीं 'स्प्रिचुअल' सीक्वल का मतलब है कि सीक्वल पुरानी कहानी पर आधारित नहीं होता, लेकिन उसमें पुरानी फिल्म की थीम, स्टाइल, एलीमेंट आदि होते हैं. कुछ फिल्मों में किरदार वही होते हैं, लेकिन कहानी नई होती है. जैसे रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्मे हैं. इनमें हर बार एक नई कहानी होती है.

भविष्य में इन फिल्मों के सीक्वल पर निगाह रहेगी

अगले साल यानी 2022 में भी कई फिल्मों के सीक्वल रिलीज होने वाले हैं, लेकिन सबसे अधिक इंतजार फिल्म 'भूल भुलैया 2', 'दोस्ताना 2', 'बधाई दो' और 'एक विलेन रिटर्न' का है. प्रियदर्शन की आइकॉनिक हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. साल 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा लीड रोल में थे. वहीं सीक्वल में कार्तिक और कियारा के साथ तबू, परेश रावल, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और नलनेश नील जैसे किरदार नजर आने वाले हैं. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन प्रोडक्शन में बन रही 'दोस्ताना 2' भी अगले साल रिलीज होने वाली है. इसके प्रीक्वल में प्रिंयका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे. इसको हॉलीवुड डायरेक्टर कॉलिन निर्देशित कर रहे हैं.

#मूवी सीक्वल, #हिंदी मूवी, #बॉलीवुड, Bollywood Movie Sequels Flop Compared To Hollywood, Tanu Weds Manu, The Dark Knight

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय