Bollywood Rave party: संजय दत्त से लेकर फरदीन खान तक, जब ड्रग्स केस में फंसे फिल्मी सितारे
नासिक में चल रही एक रेव पार्टी से फिल्म एक्ट्रेस के पकड़ने जाने के बाद एक बार फिर मायानगरी में नशे की लत की चर्चा शुरू हो गई. वैसे बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल का यह कोई नया मामला नहीं है. इसके पहले भी कई सितारे इसको लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. ऐसे ही कुछ मामलों पर एक नजर.
-
Total Shares
महाराष्ट्र के नासिक में चल रही एक रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारकर एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेड का भांडाफोड़ किया है, जिसमें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार शामिल हैं. इस पार्टी में बिग बॉस फेम एक्ट्रेस हिना पांचाल सहित बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की चार एक्ट्रेस को गिरफ्तार भी किया गया है. हिना पांचाल को हिंदी और मराठी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. उनका आइटम सॉन्ग 'बलम बंबई' और 'बेवड़ा बेवड़ा जालो मी टाइट' बहुत मशहूर है. हिना ने साल 2019 में बिग बॉस मराठी में भी हिस्सा लिया था. इतना ही नहीं पिछले साल डेटिंग रियलिटी टीवी सीरीज 'मुझसे शादी करोगे' की प्रतिभागी भी रही हैं.
वैसे तो मायानगरी में बड़ी पार्टियां आए दिन होती ही रहती है, लेकिन पिछले कुछ सालों से रेव पार्टी का चलन तेजी से बढ़ा है. मुंबई में पुलिस की जब सख्ती हुई तो आसपास के शहरों में जाकर सितारे ऐसी पार्टियां करने लगे, जिसमें शराब, शबाब और ड्रग्स खुलेआम परोसा जाता है. गोवा इनके लिए बहुत ही पसंदीदा डेस्टिनेशन है. बॉलीवुड और ड्रग्स के बीच गहरे नाते का खुलासा कई बार पहले भी हो चुका है, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के बाद इस पर खूब हंगामा बरपा था. कई बड़े फिल्मी सितारों के नाम सामने आए. दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और भारती सिंह जैसे कलाकारों से पूछताछ भी हुई थी.
सुशांत कांड से पहले ड्रग्स केस में इन फिल्मी सितारों के नाम आ चुके हैं...
मायानगरी में ड्रग्स के जाल में फंसे मशहूर फिल्मी सितारे...
1. संजय दत्त (Sanjay Dutt)
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की जिंदगी हमेशा विवादों से घिरी रही हैं. दिग्गज अभिनेता और कांग्रेसी नेता सुनील दत्त के घर पैदा हुए संजू अपनी करतूतों की वजहों से जिंदगी के कई साल सलाखों के पीछे बिताए हैं. साल 1993 के बम विस्फोट मामले से पहले उनका नाम ड्रग्स केस में आया था. बॉलीवुड के 'मुन्नाभाई' ने खुद कबूल किया था कि वह नौ साल तक ड्रग्स के आदी रहे थे. कोकीन से लेकर हेरोइन तक उन्होंने सब कुछ आजमाया था. उनकी आदतों से दुखी होकर उनके पिता ने उनको अमेरिका के एक पुनर्वास केंद्र भेज दिया था, जहां से बाद में वो भाग निकले थे. उनकी बायोपिक संजू में दिखाया गया है कि किस तरह उन्होंने अमेरिका में रहकर इस नशे से आजादी पाई थी. फिलहाल संजय दत्त आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के ड्रग-फ्री इंडिया कैम्पेन के सक्रिय सदस्य हैं. लोगों को जागरूक करते रहते हैं.
2. अपूर्व-शिल्पा अग्निहोत्री (Apoorva-Shilpa Agnihotri)
शाहरुख खान की फिल्म 'परदेश' में नजर आए अपूर्व अग्निहोत्री टीवी इंडस्ट्री के मशहूर सितारे रह चुके हैं. साल 2012 अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा अग्निहोत्री को एक रेव पार्टी में पकड़ा गया था. इसके बाद इन दोनों की मेडिकल जांच हुई, तो सामने आया कि कपल ने पार्टी में ड्रग्स लिए हैं. इसके अपूर्व और शिल्पा को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था. हालांकि, कपल इस बात की लगातार सफाई देते रहे कि उन्होंने ड्रग्स नहीं लिया है. उनको बदनाम किया जा रहा है. शिल्पा ने कहा था, 'हम लोग केवल एक पार्टी में शामिल होने गए थे. हमें बिल्कुल भी नहीं पता था कि वो एक रेव पार्टी है.' अपूर्व ने कहा था, 'हमने खुद से ड्रग्स नहीं लिया और ना ही किसी को ड्रग्स लेते हुए देखा.' अपूर्व अग्निहोत्री को बिग बॉस सीजन 7 में भी हिस्सा लिया था. उनकी पत्नी शिल्पा ने सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में गंगा का किरदार निभाया था. दोनों ने अपने काम से टीवी इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया, फिर कई महीने तक ये कपल ग्लैमर की दुनिया से गायब रहा था.
4. फरदीन खान (Fardeen Khan)
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान कोकीन खरीदते हुए कैमरे में कैद हुए थे. उन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत सेक्शन 21(a) और सेक्शन 28(c) के तहत केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, साल 2012 में स्पेशल कोर्ट ने फरदीन को केस से राहत दी थी. उसके बाद वह डी-एडिक्शन प्रक्रिया से गुजरे थे. इस मामले में कहा तो यह भी जाता है कि फरदीन की रसूख की वजह से जानबूझकर उनका केस कमजोर किया गया, ताकि उनको कानूनी झंझटों से राहत मिल जाए. उनके केस में यह बताया गया कि उन्होंने केवल एक ग्राम कोकिल ही खरीदी है. उनका यह अपराध नारकोटिक्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस की धारा 27 के तहत आता है. इसके तहत छोटी मात्रा में गैरकानूनी चीज रखने के मामले आते हैं. पहली बार इस कानून का उल्लंघन करने वाले को धारा 64A के तहत छूट मिल जाती है.
5. राहुल महाजन (Rahul Mahajan)
बिग बॉस विनर और बीजेपी के दिवंगत नेता नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन को साल 2006 में ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रमोद महाजन के सचिव बिबेक मोइत्रा की कोकीन और शैंपेन के घातक संयोजन की वजह से मौत हो गई थी. उस शाम राहुल महाजन बिबेक और एक अन्य दोस्त के साथ अपने पिता के सफदरजंग स्थित बंगले पर मौजूद थे. राहुल महाजन की भी हालत खराब हो गई थी, उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. इसके बाद में उनके पर एक ड्रग्स की बिक्री, खरीद और खपत के आरोप में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया था. इस घटना के बाद बताया जाता है कि राहुल ने नशा करना छोड़ दिया था. उन्होंने खुद कहा था, 'मेरा स्वास्थ्य, व्यक्तिगत जीवन सुधर रहा है. मैंने सिगरेट और शराब छोड़ दी है. मैं हेल्दी डाइट ले रहा हूं, एक्सरसाइज कर रहा हूं. मैं अपनी जिंदगी को आध्यात्मिक, शारीरिक, मानसिक, व्यक्तिगत संबंधों में सुधार करके बेहतर कर रहा हूं.'
6. विजय राज (Vijay Raaz)
अभिषेक बच्चन की फिल्म रन से मशहूर हुए एक्टर विजय राज साल 1999 से लेकर अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म 'रन' में उनका किरदार गणेश बहुत मशहूर हुआ था. उनकी फिल्म 'रघु रोमियो' को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. इन सबके बावजूद विजय राज के उपर भी ड्रग्स रखने और इस्तेमाल करने का आरोप लग चुका है. साल 2005 में गल्फ पुलिस ने उन्हें ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि विजय राज का कहना था कि उनके पास ड्रग्स नहीं थी और वह इस मामले में निर्दोष हैं. उनका कहना था कि उन्हें नहीं पता कि उनके बैग में 6 ग्राम मारिजुआना कैसे और कहां से आया? इस घटना के वक्त विजय राज विक्रम भट्ट की फिल्म 'दीवाने हुए पागल' की शूटिंग यूएई में कर रहे थे. हालही में उनके उपर छेड़खानी का भी आरोप लगा था.
7. डीजे अकील (DJ Aqeel)
रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की बड़ी बहन फराह खान अली के पति और संजय खान के दामाद डीजे अकील को साल 2007 में दुबई में प्रतिबंधित ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उनके ख़िलाफ़ किसी तरह का सबूत नहीं मिलने के बाद उन्हें इस आरोप से बरी किया गया था. लेकिन वो कई दिनों तक पुलिस कस्टडी में रहे थे. उस वक्त उनकी पत्नी ने मजबूती से उनका साथ दिया था. बॉलीवुड के क्लासिक गानों को रीमिक्स करके डीजे अकील ने खूब शौहरत बटोरी थी. हालही में उनकी शादी भी टूट गई है. उनकी पत्नी फराह खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पति से अलग होने का ऐलान किया है. दोनों की शादी को 22 साल हो गए हैं. फराह ने डीजे अकील के साथ फरवरी 1999 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं. बेटा अजान और बेटी फिजा.
8. प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar)
फिल्म अभिनेता राज बब्बर और अभिनेत्री स्मिता पाटिल के एक्टर बेटे प्रतीक बब्बर बचपन में ही ड्रग्स की लत के शिकार हो गए थे. इसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि महज 13 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार ड्रग्स लिया था. मारिजुआना और हशीश से हुई नशे की लत कोकेन और एसिड तक पहुंच गई थी. हालांकि, समय रहते उन्होंने खुद को संभाला और नशे की लत से छुटकारा पाया. प्रतीक कहते हैं, 'ड्रग्स का सब्सिट्यूट, एक और कारण, अच्छी लत लगाएं और सुनिश्चित करें कि यह बेहतर हो. अपने काम के आदी रहें, स्वस्थ रहें. मुझे पता है कि ये करने की तुलना में कहना आसान है, लेकिन आपको खुद पर विश्वास करने की आवश्यकता है. आपको सपने देखने होंगे. मैं यहां पर महान ऍल पचिनो की लाइन कह रहा हूं कि सफलता की कुंजी ड्रीम है. आपको सपने देखने होंगे और सुनिश्चित करना होगा कि आपके सपने ऐसे हों जो इंसान को आपके लिए खिलने का मौका दें. यदि आप ऐसा सपना देखते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा.'
आपकी राय