मिथुन चक्रवर्ती से माधुरी दीक्षित तक, इस साल OTT डेब्यू करने जा रहे हैं ये 5 बॉलीवुड स्टार
एक वक्त था जब बॉलीवुड के बड़े स्टार टीवी पर आना अपनी तौहिन समझा करते थे, लेकिन वक्त बदला तो टेलीविजन की अहमियत बदल गई. एक से बढ़कर एक ऐसे शोज लॉन्च किए गए, जिसने दर्शकों के मनोरंजन का टेस्ट ही बदल दिया. इसके बाद बॉलीवुड के सितारों का टीवी ओटीटी के प्रति तेजी से रूझान बढ़ गया है.
-
Total Shares
देश में तेज इंटरनेट की पहुंच ने वीडियो कंटेंट देखने के तरीके को तेजी से बदला है. इसकी वजह से नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, एमएक्स प्लेयर और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉम्स की अहमित बढ़ गई है. करीब 55 फीसदी लोग टीवी शो, फिल्में, स्पोर्ट, न्यूज जैसे कंटेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख रहे हैं. इसकी वजह से ओटीटी ने साल 2021 तक करीब 22 करोड़ पेड सब्सक्राइबर्स जोड़ लिए हैं. इसी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म का रेवेन्यू भी 2.1 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. ओटीटी के इसी विस्तार को देखते हुए अब बड़े से बड़े सुपरस्टार भी इस प्लेटफॉर्म की तरफ तेजी से रुख कर रहे हैं. उनकी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जा रही हैं. उनको लेकर कई ओटीटी प्लेटफॉर्म स्पेशल प्रोग्राम बना रहे हैं. इस फेहरिस्त में सैफ अली खान, मनोज बाजपायी और विवेक ओबेरॉय का नाम शामिल है.
आइए बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जानते हैं, जो इस साल ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं...
1. माधुरी दीक्षित
वेब सीरीज- द फेम गेम
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित वेब सीरीज 'द फेम गेम' के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. मायानगरी की जगमगाती दुनिया के स्याह पक्ष को उजागर करती ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 25 फरवरी से स्ट्रीम होगी. इसमें संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन, सुहासिनी मुले और मुस्कान जाफरी भी अहम भूमिकाओं में हैं. करण जौहर की कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट की इस सीरीज का निर्देशन श्री राव, करिश्मा कोहली और बेजॉय नांबियार ने किया है. पहले इसका नाम 'फाइंडिंग अनामिका' रखा गया था, लेकिन बाद में मेकर्स ने इसका नाम बदल दिया. हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसे लोगों ने पसंद किया है.
2. मिथुन चक्रवर्ती
वेब सीरीज- बेस्टसेलर
ओटीटी प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'बेस्टसेलर' से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. इसमें उनके साथ श्रुति हासन, अर्जन बाजवा, गौहर खान, सोनाली कुलकर्णी और सत्यजीत दुबे जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं. इस सीरीज का निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है. इसकी कहानी अन्विता दत्त और अल्थिया कौशल ने लिखी है. सिद्धार्थ मल्होत्रा निर्मित इस सीरीज को रिलीज से पहले ही रोमांचकारी और नए जमाने का सस्पेंस थ्रिलर बताया जा रहा है. ये एक ऐसी दुनिया का ताना-बाना है जहां हर काम के कई मतलब होते हैं. जब दो अजनबियों का एक-दूसरे से सामना होता है तो उनकी दबी हुई हसरतें उभरकर सामने आ जाती हैं.
3. सोनाक्षी सिन्हा
वेब सीरीज- फॉलन
ओटीटी प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
बॉलीवुड की 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा पिछले कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. लेकिन वो बहुत जल्द अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही है. बताया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजनल वेब सीरीज 'फॉलन' से ओटीटी डेब्यू करेंगी. इस सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसका पोस्ट प्रो़डक्शन काम चल रहा है. रीमा कागती के निर्देशन में बनी इस सीरीज में अभिनेता विजय वर्मा और गुलशन देवैया भी अहम रोल में हैं. इसमें सोनाक्षी का किरदार एक पुलिस अफसर का है. एक्ट्रेस ने इसका फर्स्ट लुक महिला दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसमें वो वर्दी में नजर आ रही हैं.
4. अजय देवगन
वेब सीरीज- रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस
ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार अजय देवगन वेब सीरीज 'रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर 4 मार्च को रिलीज किया जाएगा. बीबीसी स्टूडियोज और एप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बने इस साईकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा को राजेश मापुश्कर ने निर्देशित किया है. यह पैन इंडिया हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और बंगाली में रिलीज होगी, जिसमें ईशा देओल, राशि खन्ना, तरुण गहलोत, सत्यदीप मिश्रा, अतुल कुलकर्णी और आशीष विद्यार्थी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. इसे ब्रिटिश टीवी शो 'लूथर' पर आधारित बताया जा रहा है.
5. शाहिद कपूर
वेब सीरीज- रुद्र- फेक
ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स के बाद अब कबीर सिंह एक्टर शाहिद कपूर भी जल्द वेब सीरीज के जरिए डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. इस वेब सीरीज का नाम 'फेक' बताया जा रहा है, जिसका निर्देशन 'द फैमिली मैन' वाले राज एंड डीके ने किया है. इसमें शाहिद के साथ बॉलीवुड एक्टर केके मेनन, अमोल पालेकर, साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति और एक्ट्रेस राशि खन्ना लीड रोल में हैं. इस सीरीज में शाहिद का किरदार एक नकली नोट छापने वाले का है. यह काम उसने अपने दादा से विरासत में सीखा है. इस तरह नकली नोटों का धंधा करने के साथ-साथ इसमें दादा और पोते के बीच एक अनूठा रिश्ता भी दिखाया जाएगा.
आपकी राय