New

होम -> सिनेमा

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 03 जनवरी, 2022 09:29 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

बॉक्स ऑफिस पर मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स यानी एमसीयू की फ्रेंचाइजी फिल्म 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' (Spider-Man: No Way Home) के तहलका के बीच साउथ की एक सुपरहीरो फिल्म चुपके से आई और दर्शकों का दिल जीत गई. हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्मों की तरह साउथ की इस फिल्म का हीरो सुपरपॉवर से लैस होता है, लेकिन पहनता लुंगी और टीशर्ट है. कभी गमछे तो कभी मास्क से चेहरा ढ़ंककर 'हल्क', 'थानोस', 'सुपरमैन', 'आयरन मैन' और 'बैटमैन' जैसे सुपरहीरोज की तरह लोगों की मदद करता है.

जी हां, हम बात कर रहे हैं मॉलीवुड यानी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहीरो फिल्म 'मिन्नल मुरली' (Minnal Murali) के बारे में, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. 'मिन्नल मुरली' ने देसी सुपरहीरोज के प्रति एक बार फिर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है. यह भरोसा भी दिया है कि हॉलीवुड की तरह अब इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बनने वाली सुपरपॉवर आधारित फिल्मों के सुपरहीरो भी दर्शकों को एंटरटेन करने का मादा रखते हैं. आइए ऐसी ही कुछ आने वाली फिल्मों पर नजर डालते हैं.

brahmastra_650_010322075238.jpgरणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ब्रह्मा विष्णु और महेश की ट्रियोलजी पर आधारित है.

1. फिल्म- अश्वत्थामा (Ashwatthama) : महाभारत का अमर योद्धा, जो अपने दम पर पूरा युद्ध खत्म कर सकता था. 

स्टारकास्ट- विकी कौशल और सारा अली खान

डायरेक्टर- आदित्य धर

रिलीज डेट- अभी तय नहीं

फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की अपार सफलता के बाद रॉनी स्क्रूवाला, आदित्य धर और विकी कौशल की तिकड़ी फिल्म 'अश्वत्थामा' लेकर आ रही है, जो कि एक साइंटिफिक फिल्म है. यह सुपरहीरो फिल्म महाभारत के अध्याय से एक किरदार अश्वत्थामा पर आधारित है. इसमें विकी कौशल और सारा अली खान लीड रोल में हैं. पिछले साल फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. बताया जा रहा है कि फिल्म की टीम ने प्री-विजुयलाइजेशन, वीएफएक्स सेटिंग, सारा अली खान और विक्की कौशल की एक्शन ट्रेन‍िंग आदि का काम पूरा कर लिया है. इस बारे में निर्देशक आदित्य धर का कहना है, ''अश्वत्थामा के साथ, हम शानदार विजुअल पेश करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जो भारत भर के दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा. मैं वादा करता हूं, यह सिर्फ एक फिल्म नहीं होगी, बल्कि एक एक्सपीरियंस होगा. मैं इस फिल्म को इस महाकाव्य कहानी को बताने की जिम्मेदारी के रूप में ले रहा हूं, जिस तरह से इसे बताया जाना चाहिए और मुझे आशा है, दर्शक अश्वत्थामा पर भी उसी तरह प्यार की बौछार करेंगे जैसा उन्होंने उरी को दिया था." यदि सबकुछ सही रहा और फिल्म की शूटिंग समय पर खत्म हो गई, तो इस साल रिलीज होगी.

2. फिल्म- ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) : एक दैवीय हथियार, जो समूची सृष्टि खत्म कर सकता था.

स्टारकास्ट- रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, अक्केनी नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया

डायरेक्टर- अयान मुखर्जी

रिलीज डेट- 9 सितंबर, 2022

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फैंटेसी एक्शन फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को को दक्षिण की चार अहम भाषाओं में प्रजेंट करने की जिम्मेदारी 'बाहुबली' फेम फिल्म मेकर एसएस राजमौली दी गई है. फिल्म ब्रह्मास्त्र को तीन पार्ट में बनाया गया है. रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन की दमदार भूमिकाओं से सजी फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. अयान ने फिल्म की कहानी भी लिखी है. ब्रह्मास्त्र को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, और मलयालम भाषा में भी वर्ल्ड वाइड रिलीज करने की तैयारी है. 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म ब्रह्मा, विष्णु और महेश की ट्रियोलजी पर आधारित है. यह पहला पार्ट है और इसमें शिव से जुड़े रहस्य हैं.

3. फिल्म- रक्षक (Rakshak) : कमजोर, निरीह और गरीबों का मसीहा, जो उनकी रक्षा करता है.

स्टारकास्ट- जॉन अब्राहम

डायरेक्टर- संजय गुप्ता

रिलीज डेट- अभी तय नहीं है

'काबिल', 'शूटआउट एट वडाला' और 'जज्बा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके संजय गुप्ता ग्राफिक नॉवेल 'रक्षक' पर फीचर फिल्म बना रहे हैं. 'रक्षक' एक सुपरहीरो है, जो लोगों की रक्षा करता है. इसके बारे में अभी तक सिर्फ बच्चे किताबों में पढ़ते थे, अब यह बड़े पर्दे पर भी दिखाई देगा. यह ग्राफिक नॉवेल पर आधारित भारत की पहली फीचर फिल्म होगी. फिल्म 'रक्षक' में जॉन अब्राहम एक सुपरहीरो का किरदार करते हुए नजर आएंगे. दिसंबर, 2019 में संजय गुप्ता ने के प्रोडक्शन बैनर व्हाइट फेदर फिल्म्स ने ग्राफिक उपन्यास 'रक्षक: ए हीरो ऑन अस' के राइट्स खरीदे थे. फिल्म की स्क्रिप्ट संजय गुप्ता, समीर हाफिज और शमिक दासगुप्ता ने मिलकर लिखी है. इसकी कहानी एक एक्स-इंडियन मरीन कॉर्प के सोल्जर कैप्टन आदित्य शेरगिल के इर्द-गिर्द घूमती, जिसे कुछ वजहों से सेना छोड़ना पड़ता है. इसके बाद उसे जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जो उसे 'रक्षक' बना देती है. वह कानून को अपने हाथों में लेते हुए जरूरतमंद लोगों की रक्षा करने की जिम्मेदारी उठाता है.

4. फिल्म- कृष 4 (Krrish 4) : सुपरपॉवर से लैस एक साधारण इंसान, जो दुनिया की रक्षा करता है.

स्टारकास्ट- रितिक रौशन

डायरेक्टर- राकेश रौशन

रिलीज डेट- अभी तय नहीं है

भारत की पहली सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की फिल्म 'कृष' ने अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं. इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'कृष 4' पर राकेश रौशन एंड टीम पिछले एक साल से काम कर रही है. साल 2006 में पहली बार दर्शकों ने 'कृष' को देखा था. रितिक रोशन की इस फ्रेंचाइजी फिल्‍म ने न सिर्फ बच्‍चों, बल्‍क‍ि बूढ़ों और जवानों का भी दिल जीत लिया था. साल 2013 में जब 'कृष 3' रिलीज हुई तो इसकी तुलना 'सुपरमैन' से होने लगी थी. लेकिन 9 साल के लंबे वक्त के बाद अब कृष फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म पर काम शुरू हो चुका है. इसे इस साल के अंत तक या फिर अगले साल के शुरू में रिलीज किया जा सकता है. जहां तक कहानी की बात है, तो 'कृष 3' जहां खत्‍म हुआ था, 'कृष 4' की कहानी वहीं से आगे बढेगी. फिल्म के किरदार कृष्‍णा और प्रिया का बेटा रोहित इसे आगे लेकर जाएगा. सुपरपावर से लैस रोहित इस बार किसी नए विलेन से दो-दो हाथ करना नजर आएगा. फिल्म में रितिक के साथ प्रियंका होंगी या नहीं ये अभी तक नहीं हुआ है.

#सुपरहीरो, #स्पाइडरमैन: नो वे होम, #मिन्नल मुरली, Upcoming Superhero Movies Released In 2021, Bollywood Superhero Movies, Brahmastra

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय