बॉयकॉटिये बीफ के लिए रणवीर का बॉयकाट कर रहे हैं, मुर्गे के लिए राम बने प्रभाष का क्यों नहीं?
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र 09 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन रिलीज होने से पहले ही फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है. बॉयकॉट गैंग ने इस फिल्म का बॉयकॉट करना शुरु कर दिया है. कारण बना है रणबीर का बीफ खाना और उसकी वकालत करना.
-
Total Shares
अब सवाल उठता है कि किसी के खाने की आदत पर फिल्म का विरोध करना कितना सही है? अगर हम किसी के मांसाहारी या शाकाहारी होने पर उसके चरित्र का आंकलन करने लगे, तो यह कितनी मूर्खतापूर्ण बात हो जायेगी. लोग ब्रह्मास्त्र का बॉयकॉट सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि रणवीर बीफ खाते हैं और उन्हें एक हिंदू नायक के रूप में प्रदर्शित नहीं किए जा सकता.
सवाल ये है कि जब ब्रह्मास्त्र के लिए रणबीर का बॉयकाट हो रहा है तो फिर आदिपुरुष के लिए प्रभाष का क्यों नहीं
ऐसे में यहां बॉयकॉट करने वाले गैंग के दोहरे चरित्र का पता चलता है, क्योंकि हाल ही में हिट हुई साउथ फिल्मों के सभी अभिनेता ज्यादातर मांसाहारी ही थे. अब सवाल उठता है कि प्रभास जो खुद चिकन खाने के शौकीन और जिनकी आगामी फिल्म आदिपुरूष जो अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, इस फिल्म में वह भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं.
तो बॉयकॉट गैंग को इस बात से कोई आपत्ति क्यों नहीं कि भगवान राम का किरदार निभाने वाला व्यक्ति एक चिकन खाने वाला अभिनेता है.साथ में इस फिल्म के अन्य दो महत्वपूर्ण किरदार सीता मां (कृति सेनन) और लक्ष्मण (सनी सिंह ) भी मांसाहारी हैं.
तो सवाल उठता है कि बॉयकॉट गैंग चिकन खाने वाले से नहीं बीफ खाने वाले से दिक्कत है, क्योंकि बॉयकॉट गैंग के खुद लोग चिकन खाते तभी तो उन्हे बीफ और चिकन में अंतर नहीं दिख पा रहा और दोनो चीज आती तो मांस की श्रेणी में ही, फिर चाहे मांस भैस का हो या मुर्गे का!
अंततः निष्कर्ष यही निकलता है कि किसी के खाने की आदत को लेकर उस फिल्म का बॉयकॉट किया जाना मूर्खतापूर्ण है.
ये भी पढ़ें -
अब दर्शकों की माफी ही 'ब्रह्मास्त्र' है
Hindutva फिल्म के जरिए क्या 'हिंदुत्व' की अलख जगाने जा रहा है बॉलीवुड?
कॉफी विद करण में आलिया की सुहागरात पर जो बातें हुई, अब ये शो बंद हो जाए तो ही अच्छा!
आपकी राय