Boycott Mirzapur season 2 के साथ गुड्डू भइया की जंग स्क्रीन से पहले ही शुरू
मिज़ापुर सीजन 2 (Mirzapur Season 2) रिलीज होने से पहले जिस तरह ट्विटर पर यूजर्स अली फ़ज़ल (Ali Fazal) के खिलाफ लामबंद हुए हैं और बॉयकॉट (Boycott Mirzapur 2) की मांग की जा रही है, इस वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक और अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) तीनों की सांसें थम गई हैं.
-
Total Shares
कहावत है 'करे कोई भरे कोई.'ये कहावत हमें क्यों याद आई? वजह है मिर्जापुर 2 (Mirzapur 2). लोगों की फेवरेट रह चुकी वेब सीरीज मिर्जापुर के दूसरे सीजन को आने में अभी कुछ वक़्त शेष है मगर जैसी सरगर्मियों बॉलीवुड (Bollywood) में अलग अलग मुद्दों को लेकर चल रही हैं हर दूसरी चीज का बॉयकॉट यूजर्स द्वारा हो रहा है. मिर्जापुर सीजन 2 के बॉयकॉट (Boycott Mirzapur Season 2) की अपील भी इसी का उदाहरण है. दर्शक पहले सीजन में गुड्डू पंडित (Guddu Pandit) का किरदार निभाने वाले अली फ़ज़ल से नाराज़ हैं. याद आपको भी होगा अभी बीते दिनों ही देश में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर एक बड़े वर्ग ने अपना विरोध दर्ज किया था. एक्टर अली फ़ज़ल (Ali Fazal) विदेश में थे और उन्होंने ऐसे ही एक प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी और जोरदार स्पीच दी थी. बस यही बात दर्शकों को बुरी लगी और विवाद हो गया. नतीजा हमारे सामने हैं.
अली फज़ल के कारण मिर्ज़ापुर का सीजन 2 बुरी तरह से मुसीबत में आ गया है
अली फ़ज़ल के पुराने ट्वीट्स इंटरनेट पर तहलका मचाए हुए हैं. इन ट्वीट्स का यदि अवलोकन करें तो मिलता है कि तब अली फ़ज़ल ने बोला और मुखर होकर बोला. CAA को मुद्दा बनाकर अली का तब का बोलना आज उनके गले की हड्डी बनता नजर आ रहा है. हालांकि, अली अपनी बात पर कायम हैं. वे कहते हैं कि हम सोशल मीडिया ट्रेंड की महरबानी के भरोसे नहीं रह सकते. हमें अब ये तय करना पड़ेगा कि आर्ट इस तरह के ट्रेंड से प्रभावित न हो. कुछ लोग एक एप पर जाकर ये तय नहीं कर सकते कि कौन सी चीज देखी जाए और किसे बॉयकॉट किया जाए.
लेकिन, अली फैजल से नाराज लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वे अली के पुराने विवादों बयानों को याद कर रहे हैं.
Just a Reminder#बॉयकाट_अली_फजल pic.twitter.com/fRUPfeqD87
— कटप्पा (@Katappa00) October 10, 2020
भले ही इस बॉयकॉट को अली हल्के में ले रहे हों लेकिन मिर्जापुर के निर्माता, निर्देशक और खुद अमेज़न प्राइम कभी इनसे पूछ के देखिए. आने वाले समय में वो यही लोग होंगे जिन्हें अली की करनी को भोगना और उससे उपजे नुकसान को झेलना पड़ेगा.
Before watching Mirzapur2 remember Ali fazal tweet , Ankit sharma body and constable Ratan lal family.It's time to teach desh bhakti to @alifazal9 #बॉयकाट_अली_फजल #बॉयकाट_अली_फजल pic.twitter.com/otJUtjp2It
— Kartikey (@Kartike87569936) October 10, 2020
राष्ट्रवाद के नाम पर इंडस्ट्री से जुड़ी चीजों के बॉयकॉट पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी है मगर जिस तरह लोग इस अभियान में जुट रहे हैं और अपने मन की तृप्ति के लिए दूसरे का नुकसान कर रहे हैं वो इसलिए भी विचलित करता है कि बॉयकॉट के इस गंदे खेल में किसी एक का नुकसान नहीं हो रहा बल्कि इनसे कई लोग प्रभावित हो रहे हैं.
CAA, NRC, NPR, CAB are never a threat to Indian Muslims government wants to kick out Rohingyas who come from Bangladesh, Myanmar as they are a threat to the country's internal security #बॉयकाट_अली_फजल
— Abinav Ram (@AbinavRam5) October 10, 2020
अली फ़ज़ल के एंटी सीएए प्रोटेस्ट में शामिल होने के बाद आज जो लोग भी मिर्ज़ापुर सीजन 2 के विरोध में आए हैं उन्हें समझना चाहिए कि मिर्ज़ापुर सीजन 2 में सिर्फ गुड्डू भइया या ये कहें कि अली फ़ज़ल नहीं हैं. सीरीज में तमाम लोग हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से इतिहास रच दिया है. सवाल है कि गुड्डू की गलती का खामिययाजा गोलू, मुन्ना, कालीन भइया, मकबूल और रति शंकर शुक्ला के परिजन क्यों भुगतें?
I am Really a Big Fan of Pankaj Tripathi,But i am Sorry Pankaj Ji, @TripathiiPankajBecause,A Man who intends to promote Hatred/Terrorism in India is in the Movie.So I and My Friends are encouraging everyone to #BoycottMirzapur2@alifazal9#बॉयकाट_अली_फजल pic.twitter.com/LUw5wRFpVW
— Dr Monika Shukla (@pandit_monikaji) October 10, 2020
याद रखिये इंसाफ का ये तकाजा बिल्कुल नहीं है. हम अली फ़ज़ल द्वारा की गई मूर्खता के लिए किसी और के चूल्हे में पानी नहीं डाल सकते. इंसाफ की बात तो तब है जब हम अली फ़ज़ल की गलती की सजा केवल उन्हीं को दें.बहरहाल हम जानते हैं कि इन बातों का कोई फायदा नहीं है.
#बॉयकाट_अली_फजलPlease pardon my ignorance, who is this #AliFazal?I didn't know #Bollywood is full of such brainless jokers. They are good actors in real life & worse in movies it seem. I recommend a complete #BoycottBollywood for #Mirjapur2.Let this actor think!!
— Rajnish Sharma ???????? (@rajnish1Midas) October 10, 2020
लोग विरोध कर रहे हैं आगे भी करेंगे. लेकिन जो लोग आज अली फ़ज़ल के विरोध में सामने आए हैं और सबक सिखाने के उद्देश्य से Ban Mirzapur Season 2 की वकालत कर रहे हैं वो ठंडे दिमाग और पूरे धैर्य के साथ सोचें कि एक की करनी की सजा एक समूह को देना हरगिज़ सही नहीं है. लोग विरोध करें लेकिन एक स्तर बनाकर. कहीं ऐसा न हो उनका ये विरोध उनकी खुदकी जगहंसाई का कारण न बन जाए.
ये भी पढ़ें -
मिर्जापुर-2 वेब सीरीज चरस है, इसके ट्रेलर में भी नशा है!
Mirzapur 2 Trailer release: दर्शकों को सब्र का फल देर से मिला, मगर दुरुस्त मिला!
Mirzapur 2 को लेकर 'गोलू गुप्ता' का एलान अगले सीजन की पूरी कहानी है!
आपकी राय