कम से कम अब तो मान लीजिए कि ब्रह्मास्त्र 'फ्लॉप' हो चुकी है
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के 13वें दिन का कलेक्शन ((Brahmastra Box Office collection) सामने आने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के चाहने वालों से इतना ही कहा जा सकता है कि कम से कम अब तो मान लीजिए कि ब्रह्मास्त्र 'फ्लॉप' हो चुकी है. और, अब ये फिल्म कम से कम बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं कहला पाएगी. क्योंकि, 410 करोड़ के बजट वाली फिल्म अब तक करीब 346 करोड़ ही कमा सकी है.
-
Total Shares
इस लेख की शुरुआती कुछ लाइनें व्यंगात्मक है, तो कृपया इसे दिल पर न लें. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की बॉक्स ऑफिस पर 14 दिनों से जारी 'बंपर कमाई' अभी भी कमजोर नहीं पड़ी है. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 4.02 करोड़ का भारी कलेक्शन किया है. जिसके बाद करण जौहर ने इसे ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है. 13वें दिन की कमाई के आंकड़ों को देखें, तो फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने कमाई के मामले में 1931 में आई फिल्म आलम आरा को बुरी तरह से पछाड़ दिया है.
अब तक 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर कुछ ऐसी ही खबरें नजर आ रही थीं. करीब 13 दिन बीतने के बावजूद फिल्म की गिरती कमाई को नजरअंदाज करते हुए इसे ब्लॉकबस्टर हिट घोषित किया जाता रहा. लेकिन, 13वें दिन की कमाई के आंकड़े ने बता दिया कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' अब 'फ्लॉप' की कैटेगरी की ओर बढ़ गई है. करण जौहर ने जिस भारी-भरकम बजट के साथ 'ब्रह्मास्त्र' बनाई थी. उसे फिल्ममेकर अयान मुखर्जी की फिल्म को लेकर की गई 10-11 सालों की मेहनत और रिसर्च भी नहीं बचा सकी.
'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही फिल्म में शाहरुख खान के कैमियो, रियल लाइफ कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के के रील लाइफ रोमांस की चर्चा, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, दक्षिण के सितारों के साथ पैन इंडिया रिलीज जैसी कई बातों को लेकर खूब माहौल बनाया गया था. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के बारे में एडवांस बुकिंग से लेकर हरसंभव चीज के बारे में खूब लिखा गया. आसान शब्दों में कहें, तो फिल्म के बारे में पॉजिटिव लिखने के चक्कर में न जाने कितने की-बोर्ड तोड़ दिए गए. लेकिन, 9 सितंबर को रिलीज के पहले दिन 'ब्रह्मास्त्र' की 36.42 करोड़ की कमाई ने बता दिया था कि इस फिल्म का अंजाम क्या होने जा रहा है?
हालांकि, इसके बावजूद बहुत से फिल्म समीक्षक इस बात पर अड़े रहे कि 'ब्रह्मास्त्र' आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. क्योंकि, इसे अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. और, दर्शकों के वर्ड ऑफ माउथ के जरिये फिल्म का कलेक्शन सुधर जाएगा. फिल्म पर इसके बायकॉट कैंपेन का कोई असर नहीं होगा. क्योंकि, अच्छी फिल्मों पर ऐसे 'फर्जी' कैंपेन का असर नहीं होता है. खैर, फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के 13वें दिन का कलेक्शन सामने आने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के चाहने वालों से इतना ही कहा जा सकता है कि कम से कम अब तो मान लीजिए कि ब्रह्मास्त्र 'फ्लॉप' हो चुकी है.
ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन लगातार गिर रहा है और इसके सुधरने की कोई संभावना भी नहीं है.
कमाई का गिरता आंकड़ा भी तो देख लीजिए
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज के समय दावा किया गया था कि ये दुनियाभर में 9000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. अकेले भारत में ही ब्रह्मास्त्र को 5000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. पहले दिन फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने 36.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में सुधार आया और यह आंकड़ा 42.41 करोड़ पहुंच गया. तीसरे दिन फिल्म ब्रह्मास्त्र ने 45.66 करोड़ कमाए. इन कमाई के आंकड़ों के साथ वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े जोड़कर बताया गया कि फिल्म ने तीन दिनों में ही करीब 226.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. और, ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होना तय है.
लेकिन, चौथे ही दिन फिल्म की कमाई में करीब 64 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. और, इसका कलेक्शन महज 16.5 करोड़ पर आ गिरा. और, अगले वीकएंड पर भी चौथे दिन की कमाई से ज्यादा कलेक्शन नहीं हो सका. वहीं, अब 13वें दिन का 'ब्रह्मास्त्र' का कलेक्शन केवल 4.02 करोड़ रुपये ही रह गया है. जो आने वाले दिनों में गिरता ही जाएगा. फिल्म ब्रह्मास्त्र का ओवरसीज कलेक्शन तकरीबन खत्म हो चुका है. क्योंकि, 13 दिनों में ब्रह्मास्त्र ने विदेशों से सिर्फ 97.65 करोड़ की ही कमाई करी है. अब ब्रह्मास्त्र की तुलना आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से तो नहीं की जा सकती है, जो चीन में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डालेगी.
खैर, फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर आधिकारिक जानकारी देने वाली वेबसाइट sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ब्रह्मास्त्र ने अब तक 361.5 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की है. जिसमें करीब 36 करोड़ रुपये अन्य भारतीय भाषाओं से कमाए गए हैं. तो, अन्य भारतीय भाषाओं में भी इसकी कमाई खत्म ही मान ली जानी चाहिए.
#Xclusiv... #Brahmāstra *final* screen count...⭐ #India: 5,019⭐ #Overseas: 3,894+⭐ Worldwide total: 8,913 screens pic.twitter.com/Q5lifngLhN
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2022
ओटीटी पर बिकने के लिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन जरूरी है
sacnilk.com पर उपलब्ध आंकड़ों को खंगाला जाए, तो पता चलता है कि इसी साल रिलीज हुई 100 करोड़ के बजट वाली यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 ने 1207 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कारोबार किया था. जिसे ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर कहा गया है. वहीं, 550 करोड़ के बजट में बनी फिल्म आरआरआर ने भी 1111.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर थी. 20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने भी वर्ल्डवाइड 341 करोड़ कमाए थे. और, ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर घोषित की गई थी. लेकिन, 410 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र 361.5 करोड़ ही कमा सकी है. हो सकता है फिल्म अगले शुक्रवार को नेशनल सिनेमा डे पर 75 रुपये में मिलने वाली टिकटों के जरिये अपनी कमाई में 10-15 करोड़ और जोड़ ले. और, उसके बाद भी अगर स्क्रीन मिलीं, तो ये कमाई 50 करोड़ तक पहुंच सकती है.
लेकिन, इस कमाई के साथ भी फिल्म ब्रह्मास्त्र केवल अपना निवेश यानी करण जौहर की फिल्म बनाने में लगाई गई रकम ही निकाल पाएगी. और, ऐसा होने के बाद फिल्म को कम से कम ब्लॉकबस्टर तो नहीं कहा जा सकता है. हां, फिल्म ब्रह्मास्त्र के मेकर्स को ओटीटी से उम्मीदें होंगी. लेकिन, ओटीटी प्लेटफॉर्म ब्रह्मास्त्र जैसी बड़े बजट की फिल्म के राइट्स कितने में खरीदेंगे? क्योंकि, आमिर खान की 'फ्लॉप' फिल्म लाल सिंह चड्ढा को ओटीटी पर 150 करोड़ में बेचने का प्लान बनाया गया था. लेकिन, इसे लेकर बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 90 करोड़ में इसकी डील की है. इस आधार पर देखा जाए, तो करण जौहर भले ही अपनी फिल्म को दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्म मानें. लेकिन, ओटीटी प्लेटफॉर्म उन्हें फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के हिसाब से ही डील देंगे. जो बहुत ज्यादा '200 करोड़' तक जाएगा.
यहां बताना जरूरी है कि 200 करोड़ का आंकड़ा यहां मैंने बहुत उदारमना होते हुए दिया है. जबकि, संभव है कि ब्रह्मास्त्र को ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से इससे भी कम की डील मिले. क्योंकि, बॉक्स ऑफिस पर ये केवल अपनी लागत ही निकाल सकी है. खैर, इस आंकड़े के साथ भी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को कम से कम बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं कहा जाएगा. बल्कि, यह केवल करण जौहर को उनके निवेश पर थोड़ा-बहुत फायदा देगी.
14 दिन बाद 'ब्रह्मास्त्र' के लिए स्क्रीन्स ही नहीं बचेंगी
23 सितंबर यानी अगले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर मशहूर फिल्म निर्देशक आर बाल्की की क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' रिलीज होने को तैयार है. सनी देओल और दुलकर सलमान की इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा माहौल नहीं बन रहा है. क्योंकि, क्राइम-थ्रिलर फिल्म देखने वालों का एक अलग ही दर्शक वर्ग है. लेकिन, इतना तो तय है कि इसकी रिलीज के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को मिल रही स्क्रीन्स की संख्या कम होंगी. जो पहले ही 13वां दिन आते-आते 5000+ से घट चुकी हैं. अकेले मुंबई में ही 619 शो चल रहे हैं. लेकिन, कमाई नहीं बढ़ रही है. वैसे, ब्रह्मास्त्र के लिए सिर्फ 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' ही नहीं साउथ सिनेमा की 6 फिल्में भी सिरदर्द बनेंगी.
वैसे, इन फिल्मों से शायद 'ब्रह्मास्त्र' को कोई खतरा न हो. लेकिन, इसी हफ्ते दुनियाभर में अपने बेहतरीन वीएफएक्स से भरी फिल्म अवतार भी एक बार फिर से सिनेमाघरों में री-रिलीज होने जा रही है. जिन लोगों ने अवतार फिल्म देखी है. वो अपने बच्चों को ये फिल्म जरूर दिखाने ले जाएंगे, इसकी गारंटी दी जा सकती है. और, इस री-रिलीज का एक कारण जेम्स कैमरुन की फिल्म अवतार के सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का इसी साल दिसंबर में रिलीज होना भी है. जिससे सीक्वल के लिए माहौल बनेगा. आसान शब्दों में कहें, तो ब्रह्मास्त्र को कब तक स्क्रीन्स पर कब तक स्क्रीन्स मिलेंगी, इसका भरोसा नहीं है. और, कम दर्शकों के पहुंचने पर फिल्म का शो भी कैंसिल हो जाता है. तो, ये अपनी कमाई में कुछ करोड़ ही जोड़ पाएगी.
आपकी राय