सिर्फ 100 शब्दों में ब्रह्मास्त्र की समीक्षा
ब्रह्मास्त्र की जितनी समीक्षाएं लिखी गई हैं शायद ही किसी हिंदी फिल्म के लिए हाल फिलहाल उतने शब्द लिखे गए हों. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म की यह समीक्षा सिर्फ 100 शब्दों में है. इससे ज्यादा बड़ी समीक्षा लिखना- अब मेकर्स का उत्पीड़न करना होगा. मैं नहीं करना चाहता. आप भी समीक्षा पढ़िए.
-
Total Shares
कोई फिल्म अच्छी है या बुरी- पैमाने निजी होते हैं. याद नहीं आता कि सलमान की 'वीर' के अलावा कौन सी फिल्म बकवास लगी? असंख्य देखी फिल्मों में कुछ ही याद रह पाती हैं. ब्रह्मास्त्र, बकवास नहीं, पर यादगार भी नहीं है. ब्रह्मास्त्र के लिए यादगार सिर्फ रणबीर कपूर का प्रेम, शादी और आलिया का प्रेग्नेंट होना है. अभी तक अयान मुखर्जी के साथ एक्टर की 'वेकअप सिड', 'ये जवानी है दीवानी' श्रेष्ठ रोमांटिक फ़िल्में हैं. इम्तियाज अली के साथ 'रॉकस्टार' भी. जहां तक बात साइंस फिक्शन की है तो मणिशंकर की 'रुद्राक्ष' की ग्रिपिंग ब्रह्मास्त्र से बहुत बेहतर है.
आपकी राय