Breathe Into The Shadows 2 Public Review: अभिषेक बच्चन की नई वेब सीरीज जनता को कैसी लगी?
Breathe Into The Shadows 2 Web series Public Review in Hindi: अभिषेक बच्चन की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'ब्रीद इन टू द शैडोज 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो स्ट्रीम हो रही है. इसके पहले सीजन को बहुत पसंद किया गया था. आइए जानते हैं कि सीरीज का दूसरा सीजन लोगों को कैसा लगा है?
-
Total Shares
साल 2000 में 'रिफ्यूजी' से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले अभिषेक बच्चन को औसत अभिनेताओं की फेहरिस्त में शुमार किया जाता है. उनके खाते में सफल फिल्मों की संख्या बहुत कम है. खासकर ऐसी फिल्में जिसमें वो लीड रोल में रहे हों. लेकिन कई फिल्में ऐसी भी हैं, जिनमें उनके दमदार अभिनय की झलक देखने को मिली है. इस कड़ी में अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'ब्रीद इन टू द शैडोज' का नाम प्रमुखता से लिया जाता है, जो कि साल 2020 में रिलीज हुई थी. इस सीरीज में उनके किरदार डॉ. अविनाश सभरवाल को बहुत पसंद किया गया है. इस सीरीज का दूसरा सीजन 'ब्रीद इन टू द शैडोज 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया गया है.
मयंक शर्मा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'ब्रीद इन टू द शैडोज 2' में अभिषेक बच्चन, नित्या मेनन और अमित साध लीड रोल में हैं. इनके साथ नवीन कस्तूरिया, इवाना कौर, सैयामी खेर, ऋषिकेश जोशी, श्रीकांत वर्मा, रेशम श्रीवर्धन, निजलगल रवि, श्रुति बापना, प्लाबिता बोर्थाकुर और वारिन रूपानी जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में हैं. सीरीज की कहानी मयंक शर्मा के साथ भवानी अय्यर, अरशद सयेद और विक्रम तुली ने लिखी है. इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन को पहले की तुलना में कमजोर बताया जा रहा है, लेकिन हर कोई अभिषेक बच्चन के दमदार अभिनय की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. पहले सीजन की तरह दूसरे में भी उन्होंने एक पिता की भूमिका में जान डाल दी है.
वेब सीरीज 'ब्रीद इन टू द शैडोज' के जरिए अभिषेक बच्चन ने ओटीटी डेब्यू किया था.
सोशल मीडिया पर वेब सीरीज 'ब्रीद इन टू द शैडोज 2' के लिए ज्यादातर सकारात्मक प्रतिक्रिया ही देखने को मिल रही है. ट्विटर पर एक यूजर रथिस नैय्यर ने लिखा है, ''प्रिय अभिषेक बच्चन सर इस वेब सीरीज में आपकी बेहतरीन अदाकारी को देखने के बाद आपसे प्यार हो गया है. आपकी स्क्रीन उपस्थिति में तीव्रता, चमक और भावनाओं का चित्रण, ऐसा है जिसे देखने को बाद कोई भी आपका मुरीद हो सकता है. नित्या मेनन मैम हमने आपके अभिनय कौशल का भरपूर आनंद लिया है. आपने जिस सहजता के साथ अपनी भूमिका को निभाया है, वो देखने लायक है. नवीन कस्तूरिया जी, इस माइंड ब्लोइंग वेब सीरीज फ्रेंचाइजी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. एक बार फिर अभिषेक सर को बधाई, आप एक पुरानी शराब की तरह उम्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जिसमें हर गुजरते साल के साथ आपका अभिनय स्तर बेहतर होता जा रहा है. आपको ढेर सारा प्यार और मुबारकवाद."
ट्विटर पर एक दूसरे यूजर लिखते हैं, ''वाह, ब्रीद इन टू द शैडोज 2 बिंज वॉचिंग वेब सीरीज है. देखकर मजा आ गया. इसका दूसरा सीजन बेहद रोमांचक है. इसमें अनअपेक्षित ट्विस्ट और टर्न हर पल आपको चौंकाने के लिए काफी हैं. सभी कलाकारों ने जबरदस्त अभिनय प्रदर्शन किया है. अभिषेक बच्चन अद्भुत हैं. अमित साध शानदार हैं. सैयामी खेर ने भी बेहतरीन काम किया है. मस्ट वॉच सीरीज है.'' अरुणा निथ्या लिखती हैं, ''ब्रीद इन टू द शैडोज अत्यधिक आकर्षक है. 8 एपिसोड के साथ ऐसी मनोरंजक सीरीज मैंने बहुत कम देखी है. नित्या मेनन तो अपनी अद्भुत अदाकारी के जरिए हैरान करती हैं. हमेशा की तरह आश्चर्यजनक. ओह गॉड, ये सीरीज एक रोलरकोस्टर सवारी की तरह है. जरुर देखिए.''
इसके साथ ही कुछ दर्शकों ने वेब सीरीज देखने के बाद निराशा भी जताई है. एक यूजर करण सैनी लिखते हैं. ''मुझे समझ में नहीं आता है कि कोई मेकर्स अपने बेस्ट वेब सीरीज के दूसरे पार्ट में न्याय क्यों नहीं कर पाता है. पहले की तुलना में दूसरे सीजन में तो ज्यादा रोमांच होना चाहिए. लेकिन ज्यादातर मेकर्स दोहराते हुए नजर आते हैं. इस सीरीज में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जिन्होंने भी पहला सीजन देखा है, उनके लिए निराशा हाथ लगी है. क्योंकि कुछ भी नया नहीं देखने को मिलता. आखिरी कुछ एपिसोड इंगेजिंग हैं. लेकिन इस सीरीज के दूसरे सीजन को बेहतर बनाया जा सकता था.'' एक दूसरे यूजर का भी कहना है कि दूसरे सीजन में ज्यादा मेहनत की जरूरत थी, जो दिखती नहीं है.
एनबीटी के लिए फिल्म पत्रकार धवल रॉय लिखते हैं, ''इस साइकोलॉजिक थ्रिलर का दूसरा सीजन आधे सफर तक साजिश, योजना और लगातार हो रही हत्याओं के बावजूद गति पकड़ने के लिए संघर्ष करता है. इस बार की कहानी पहले की तुलना में काफी अधिक बड़ी है. इसमें एक खतरनाक आदमी विक्टर (नवीन कस्तूरिया) है, जो इस बार जे (अभिषेक बच्चन) की मदद करता है. सीरियल मर्डर को रोकने के लिए पुलिस अफसर कबीर सावंत (अमित साध) को काम पर लगाया जाता है. मयंक शर्मा ने जिस तरह शो का डायरेक्शन किया है और जिस तरह का ट्रीटमेंट दिया है, यह बांधे रखता है. लेकिन हत्याएं और हत्यारे के भागने का सीक्वेंस बहुत ही नाटकीय है. कई मौके पर असहमत हो सकते हैं.
पंजाब केसरी ने इस वेब सीरीज को 3.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''अमेजन ओरिजिनल 'ब्रीद: इनटू द शैडोज सीजन 2' इंटेंस, रहस्य और माइंड गेम्स से भरा है. इस साइकोलॉजिकल और सस्पेंस थ्रिलर के दूसरे सीजन में अभिषेक बच्चन, अमित साध, नित्या मेनन, सैयामी खेर और इवाना कौर अपनी भूमिकाओं को रिप्राइज कर रहे हैं, जबकि नवीन कस्तूरिया इस सीरीज में नए हैं. नवीन रहस्यमय हत्याओं में दोहरी परेशानी जोड़ते नज़र आ रहे हैं. डॉ. अविनाश सभरवाल उर्फ जे के किरदार में अभिषेक बच्चन ने काफी अच्छा काम किया है. नवीन कस्तूरिया का किरदार बेहतरीन है. वहीं नित्या मेनन का अभिनय भी सराहनीय है. इनके अलावा अमित साध और सैयामी खेर ने भी अपनी अलग छाप छोड़ी है. फिल्म का निर्देशन बेहतरीन है. स्क्रिप्ट और सिनेमेटोग्राफी आकर्षक है. इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का निर्देशन मयंक शर्मा ने किया है, जो काफी हद तक सफल रहे हैं.''
आपकी राय