Chakra movie Review: साइबर क्राइम को एक अलग ही लेवल पर ले जाती है 'चक्र'
Chakra Movie Review: साउथ सुपरस्टार विशाल और श्रद्धा श्रीनाथ नाथ की साइबर क्राइम पर आधारित फिल्म चक्र एक दर्शक के रूप में हमें वो सभी एलिमेंट देती है जिसकी तलाश में हम सिनेमाघरों का रुख करते हैं. फिल्म ने जैसा टेम्परामेंट साइबर क्राइम को दिया है उसे देखना अपने में दिलचस्प है.
-
Total Shares
Chakra Review In Hindi: आखिरकार तमाम तरह के कयासों पर विराम लग ही गया. साउथ सुपरस्टार विशाल की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म 'Chakra' रिलीज हो ही गयी. फ़िल्म पहले 1 मई 2020 को रिलीज थी लेकिन क्योंकि भारत कोरोना की मार झेल रहा था और लॉकडाउन के चलते सिनेमाघरों में ताला लगा था इसलिए फ़िल्म की रिलीज का प्लान प्रोड्यूसर डायरेक्टर द्वारा पोस्टपोन हुआ और अब जाकर ये फ़िल्म रिलीज की गई. फ़िल्म चक्र एक्शन एंटरटेनर फ़िल्म है जिसको विशाल के चलते वो रेस्पॉन्स मिला जिसकी उम्मीद इसे बनाते वक्त की गई थी. फ़िल्म चूंकि साउथ की ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनी है तो दर्शकों की प्रतिक्रियाएं बता रही हैं कि फ़िल्म उन्हें ठीक लगी है. चाहे वो एक्टर विशाल और श्रद्धा श्रीनाथ की जोड़ी हो, फ़िल्म की स्टोरी लाइन हो, हाई वोल्टेज एक्शन सीन हों, रौबदार डायलॉग हों, गाने हों फ़िल्म एक दर्शक को वो सभी एलिमेंट देती है जिसकी तलाश में वो सिनेमाघरों का रुख करता है.
दर्शकों को ठीक ठाक एंटरटेनमेंट देती है विशाल की मूवी चक्र
जैसा कि हम बता चुके हैं विशाल की वजह से फ़िल्म को दक्षिण भारतीय फैंस द्वारा हाथों हाथ लिया जा रहा है माना जा रहा है कि फ़िल्म बढ़िया बिजनेस करेगी और निर्माता निर्देशकों को फायदा पहुंचाते हुए उस कहावत को चरितार्थ करेगी जिसमें कहा गया है कि इंतजार का फल मीठा होता है.
क्या है चक्र की कहानी
फ़िल्म साइबर क्राइम पर आधारित और फ़िल्म को जैसा टेम्परामेंट दिया गया है ये कहना कहीं से गलत नहीं है कि फ़िल्म साइबर क्राइम और उससे जुड़ी चुनौतियों को एक बिल्कुल नए लेवल पर ले जाती है. फ़िल्म घूमती है पुलिस ऑफिसर चंद्रू (विशाल) और गायत्री (श्रद्धा) के इर्द गिर्द. दोनों ही एक मिशन पर हैं जिन्हें हैकर्स के उस गैंग को सलाखों के पीछे पहुंचाना है जिन्होंने अपने शातिर दिमाग का परिचय देते हुए चेन्नई में एक बड़ी और हाई प्रोफाइल चोरी को अंजाम दिया है. फ़िल्म की कहानी बस इतनी है और इसके बाद जो है वो फिक्शन या बहुत सीधे कहें तो साउथ की इंडस्ट्री वाली गप है.
#Chakra or #ChakraKaRakshak (Hindi) Is A Fantastic EDGE OF THE SEAT Cyber Thriller. Very Much Similar To His Own Film ( THE RETURN OF ABHIMANYU )A Full Pasia Vasool Film For Hindi Audience ????????NO SONGS ????#ChakraReview ⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/p0UzOT9GAj
— ???? D I P A N K A R ???? #RAPO19 ???? (@dipankarsayz) February 20, 2021
जैसा कि हम बता चुके हैं फ़िल्म साउथ की ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई गई है तो स्टोरी के बीच में हर वो एलिमेंट डाला गया है जो साउथ के दर्शकों के लिहाज से फ़िल्म को ग्रिपिंग बनाता है. यानी मारधाड़ से लेकर फैंटेसी और झूठ मूठ के साइंस फिक्शन तक फ़िल्म में हर वो चीज है जिसे जब एक दर्शक देखना शुरू करेगा तो यही चाहेगा कि फ़िल्म पूरी देखकर ही उठे.
कमी जिसपर बात होनी चाहिए
फ़िल्म में कॉमेडी का तड़का भी है और जैसा दक्षिण भारतीय फिल्मों का रिवाज रहा है ये व्यर्थ है. समीक्षक तक इस बात को लेकर एकमत हैं जिस थीम पर ये फ़िल्म बनाई गई है वहां कॉमेडी की कोई ज़रूरत नहीं थी. कॉमेडी के बाद जो दूसरी बड़ी कमी फ़िल्म में दिखाई देती है वो है साइबर क्राइम जैसे विषय को एक बिल्कुल ही दूसरे लेवल पर ले जाना.
फ़िल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर तीनों को ही इस बात को समझना चाहिए था कि हम हिंदुस्तान में हैं और जब बात तकनीक और उसके इस्तेमाल की हो तो दुनिया से ज्यादा हम ख़ुद जानते हैं कि हम कहां हैं.
#ChakraReview @VishalKOfficial one man show throughout the movie. @ShraddhaSrinath done her part nice.. real show stealer @ReginaCassandra Mass acting. BGM king @thisisysr bro music biggest backbone. Perfect commercial entertainment for all rating- 4.25/5 kudos to director #anand pic.twitter.com/sLh3XhIajC
— Soft Rose Saravanan (@saravana707) February 19, 2021
फ़िल्म कई जगह सस्पेंस लिए हुए है बाकी फ़िल्म में प्यार मुहब्बत भी भरपूर है तो यदि दर्शकों को जानना है कि प्यार मुहब्बत के बीच कैसे साइबर क्राइम जैसी जटिल चीज सेलोहा लिया जाएगा तो उन्हें इस फ़िल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए.
कैसी है फ़िल्म की स्क्रिप्ट और निर्देशन
विशाल ही इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं जबकि फ़िल्म को लिखा और निर्देशित किया है एमएस आनंदन है. फ़िल्म देखते हुए महसूस होता है कि जो एक काम निर्देशक ने अच्छा किया वो ये कि उन्होंने शुरू से लेकर आखिर तक इस बात का ख्याल रखा कि साउथ का दर्शक देखना क्या चाहता है. फ़िल्म में दर्शकों के मुताबिक ही चीजों को दिखाया गया है इसलिए हमारा दावा है वो कहीं से भी निराश न होंगे.
#Chakra gets positive response from our audiences after FDFS !#ChakraReview#ChakraFromToday pic.twitter.com/dOIJM2opP3
— Vasu A/c RGB Laser Dolby 7.1 (@vasutheatre) February 19, 2021
फ़िल्म के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं और तमाम लोग ऐसे हैं जिनका कहना है कि इस फ़िल्म को कम से कम एक बार तो देखा हो जा सकता है.
#Chakra Review : “DECENT THRILLER”????Our Rating : 2.75/5Positives:????#Vishal at his Best????#ReginaCassandra Good Performance????Interval TwistNegatives:????First Half????Predictable Execution#ChakraReview #ShraddhaSrinath
— MovieTimeSouth???? (@movietimesouth) February 19, 2021
फ़िल्म हिट होती है या फ्लॉप इसका फैसला तो दर्शक करेंगे लेकिन इतना तो है कि इस फ़िल्म के जरिये विशाल ने बताया है कि नाम के जरिये सफलता कैसे हासिल की जाती है और कैसे एक साइबर क्राइम जैसे बोरिंग टॉपिक को इंटरेस्टिंग बनाया जाता है.
ये भी पढ़ें -
Upcoming movies & web series: फ़रवरी का ये हफ्ता सस्पेंस, ड्रामा, सेक्स, एडवेंचर के नाम
Bigg Boss 14 Winner: रुबीना-राहुल के बीच कड़ा मुकाबला, जानिए क्या कहता है ट्रेंड
YRF ने 5 बहुप्रतीक्षित फिल्मों की रिलीज डेट बताकर दर्शकों को जश्न का मौका दिया है!
आपकी राय