New

होम -> सिनेमा

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 14 अगस्त, 2020 09:02 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

बॉबी देओल की बॉलीवुड में वापसी हो रही है. जी हां, हीरो यानी किसी फ़िल्म में प्रमुख भूमिका में बॉबी देओल को नजर आए वर्षों हो गए हैं. अब वह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही फ़िल्म क्लास ऑफ 83 में प्रमुख भूमिका में दिखने वाले हैं. शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म क्लास ऑफ 83 नेटफ्लिक्स पर 21 अगस्त को रिलीज हो रही है, जिसका निर्देशन अतुल सबरवाल ने किया है. बॉबी देओल की पुलिस ड्रामा फ़िल्म क्लास ऑफ 83 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फ़िल्म में बॉबी देओल एक पुलिस अकैडमी के डीन की भूमिका निभा रहे हैं जो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट टीम तैयार करते हैं, जो अंडरवर्ल्ड के गुंडे का सफाया करती है. लंबे अंतराल के बाद दर्शक बॉबी देओल को इस अंदाज में देखने वाले हैं.

क्लास ऑफ 83 फ़िल्म के ट्रेलर में बॉबी देओल नासिक स्थित पुलिस अकैडमी के डीन विजय सिंह की भूमिका में काफी जंच रहे हैं. क्लास ऑफ 83 में बॉबी के साथ अनूप सोनी, जॉय सेनगुप्ता, विश्वजीत प्रधान, हितेश भोजराज, समीर परांजपे, निनाद महाजनी और पृथ्विक प्रताप जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं. क्लास ऑफ 83 फ़िल्म के जरिये तीसरी बार शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के साथ नेटफ्लिक्स इंडिया काम रही है. इससे पहले बार्ड ऑफ ब्लड और बेताल नाम से 2 सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, जिसे रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया था. बॉबी देओल की इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार हो रहा है, क्योंकि काफी समय के बाद दुनिया उन्हें पुलिस अधिकारी की भूमिका में देखने वाली है.

क्लास ऑफ 83 है क्या?

क्लास ऑफ 83 फ़िल्म हुसैन जैदी के नॉन फिक्शन नोवेल The Class of 83: The Punishers of Mumbai Police पर आधारित है, जिसमें 80 के दशक के मुंबई को दिखाया गया है. 70 और 80 के दशक में किस तरह मुंबई में अंडरवर्ल्ड का प्रभाव बढ़ा और वहां हिंसा के साथ ही आपराधिक गतिविधियों में तेजी आई. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व डीजीपी अरविंद इनामदार ने पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई और उन्हें स्पेशल ट्रेनिंग देकर मुंबई को अपराध मुक्त करने का जिम्मा सौंपा गया. फिर 1980-90 के दशक में किस तरह कुछ पुलिसकर्मियों ने अंडरवर्ल्ड के गुर्गों को ढूंढ-ढूंढकर मारा, यही कहानी है क्लास ऑफ 83 की. मुंबई में जब 1982 में मान्या सुर्वे का एनकाउंटर हुआ, उसके बाद करीम लाला, बाबू रेशिम और राजन नायर (बड़ा राजन) के बीच मुंबई पर अधिपत्य को लेकर जबरदस्त गैंगवार देखने को मिला, मुंबई की सड़के खून से रंगने लगी. उसी समय नासिक स्थित पुलिस अकैडमी से 450 पुलिसकर्मी पासआउट होते हैं, जिनमें 90 खास प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को मुंबई भेजा जाता है. इन पुलिसकर्मियों को साफ निर्देश दिया जाता है कि उन्हें मुंबई अंडरवर्ल्ड के एक-एक गुर्गे और उसके सरगना को ढूंढकर मारना है, ताकि मुंबई की जनता चैन से रह सके. उस समय हाजी मस्तान, पठान गैंग और दाउद इब्राहिम के बीच भी मुंबई पर कब्जे की कोशिश देखी जाने लगी थी.

मुंबई पुलिस के कुछ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की कहानी

नासिक पुलिस अकैडमी से आए 90 निडर पुलिसकर्मियों ने किस तरह मुंबई से क्राइम को खत्म किया और इस दौरान एनकाउंटर में सैकड़ों गुंडों को मार गिराया, इसी पर आधारित है फ़िल्म क्लास ऑफ 83. हालांकि इस फ़िल्म में नासिक स्थित पुलिस अकैडमी के डीन विजय सिंह सिंह की निजी जिंदगी के बारे में दिखाया गया है कि कैसे उनके साथ ज्यादती हुई थी. क्लास ऑफ 83 मुंबई की ऐसी कहानी है, जिसे वहां के लोग तो कुछ बहादुर पुलिसकर्मियों की अदम्य साहस और हौसले की मिसाल कहते हैं, वहीं अंडरवर्ल्ड के गुंडे शामत के रूप में याद करते हैं. 1986 में दाउद इब्राहिम के दुबई भाग जाने के बाद किस तरह कुछ समय के लिए मुंबई शांत हो गई थी, इसकी कहानी भी क्लास ऑफ 83 में दिखाई गई है. कुल मिलाकर क्लास ऑफ 83 में दिखाया गया है कि किस तरह कुछ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिसकर्मियों ने मुंबई को अपराध मुक्त करने के लिए अंडरवर्ल्ड के डॉन और गुंडों को सफाया किया और इस दौरान उन्होंने मानवाधिकार या अन्य कानूनी बातों की परवाह नहीं की. ऐसे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट तैयार करने में अरविंद इनामदार का सबसे बड़ा हाथ था, जो कि नासिक स्थित पुलिस अकैडमी के डीन थे. बॉबी देओल क्लास ऑफ 83 में अरविंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं.

बॉबी देओल का करियर संवारेगी यह फ़िल्म

बॉबी देओल साल 2013 के बाद फ़िल्मी दुनिया से एक तरह से गायब हो गए थे. साल 2017 में पोस्टर बॉय फ़िल्म से उनकी वापसी हुई थी, लेकिन फ़िल्म बुरी तरह फ्लॉप रही. बाद में रेस 3, यमला पगला दीवाना फिर से और हाउसफुल जैसी फ़िल्म में भी बॉबी दिखे, लेकिन इन फिल्मों में वह सह कलाकार बनकर रह गए. ऐसे में क्लास ऑफ 83 सही मायने में उनके लिए कमबैक फ़िल्म मानी जा रही है. क्लास ऑफ 83 में बॉबी देओल की बहुत सशक्त भूमिका है, जिसे वास्तविक जीवन में महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी ने मिसाल के तौर पर पेश किया है. बहुत समय से बॉबी देओल को ऐसी फ़िल्म की तलाश थी. जब नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज ने उन्हें इस किरदार के लिए अप्रोच किया तो जैसे उनके करियर को संजीवनी मिल गई. अब 21 अगस्त को दुनिया हुसैन जैदी की किताब क्लास ऑफ 83 को फ़िल्म की शक्ल में देखेगी. क्लास ऑफ 83 में अनूप सोनी भी प्रमुख भूमिका में है. काफी समय बाद ऐसी फ़िल्म आ रही है, जिसमें हीरोइन के लिए थोड़ा भी स्पेस नहीं है.

नेटफ्लिक्स पर बॉलीवुड फिल्मों की भरमार

कोरोना संकट की वजह से मल्टीप्लेक्स बंद होने के कारण बॉलीवुड की बड़ी फ़िल्में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 पर रिलीज हो रही हैं. नेटफ्लिक्स पर बुलबुल और रात अकेली है के बाद अब क्लास ऑफ 83 रिलीज होने वाली है. इससे पहले 12 अगस्त को गुंजन सक्सेना रिलीज होने वाली है. आने वाले समय में लूडो, तोरबाज, त्रिभंगा, गिन्नी वेड्स सन्नी, काली खूही, एक वर्सेस एक, डॉली किट्टी और चमकते सितारे, बॉम्बे रोज, सीरियस समेत अन्य फ़िल्में और अ सूटेबल बॉय जैसी पॉप्युलर वेब सीरीज रिलीज होने वाली है.

#क्लास ऑफ 83, #क्लास ऑफ 83 फिल्म, #बॉबी देओल, Bobby Deol, Bobby Deol Class Of 83, Bobby Deol Film Class Of 83 Trailer

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय