सेलिब्रिटी बाद में जीतेगा लेकिन आम आदमी तो विजेता बन गया
आप चाहे जिसे विजेता मानें, लेकिन बिग बॉस 10 में मेरा फेवरेट तय है. आने वाले प्रतियोगियों में से कॉमन मैन कैटेगरी के 8 लोग, सेलिब्रिटीज पर भारी पड़ते दिखाई देंगे.
-
Total Shares
ये तो सब जानते थे कि बिग बॉस 10 में इस बार सेलिब्रिटीज के साथ भारत के आम लोगों को भी घर में रहने का मौका दिया गया है. पर कोई ये नहीं जानता था कि इस बार सेलिब्रिटीज और आम लोगों के बीच बराबर की टक्कर होगी. बल्कि गिनती की जाए तो इस बार बिग बॉस के घर में रहने वाले 15 सदस्यों में से आम भारतीयों की संख्या सेलिब्रिटीज से ज्यादा ही है. 15 में से 7 सेलिब्रिटीज हैं और 8 लोग कॉमन मैन कैटेगरी के हैं.
बिग बॉस का इतिहास रहा है कि यहां पर छांट-छांटकर उन्हीं लोगों को लाया जाता है जिनके साथ कोई न कोई विवाद जुड़ा होता है, या फिर वो जरा हटके होते हैं. लेकिन इस बार तो लगता है कि यहां भी इंडिया वाले ही बाजी मार ले जाएंगे. इस बार बिग बॉस में आए किसी भी सेलिब्रिटी के साथ कोई भी विवाद जुड़ा हुआ नहीं है. पर इस सीजन में आने वाले आम लोग काफी इंटरेस्टिंग हैं.
कॉमन मैन केटेगरी में कुल 8 लोग |
बड़बोले फेंकू-
इस सीजन के पहले और सबसे ज्यादा उम्र के प्रतियोगी स्वामी ओम जी सेलिब्रिटी नहीं लेकिन खुद को सेलिब्रिटी से कम भी नहीं समझते. राजनीति में सक्रिय हैं. जरूरत से ज्यादा ही बोलते हैं. खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी कहते हैं. पिछले साल इन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल को गोली मार देंगे.
इतना ही नहीं जरा याद करिए एक जाने माने न्यूज चैनल पर एक महिला एएस्ट्रोलॉजर ने लाइव डिबेट में इन्हें पीटा और उसके बाद इन्होंने भी महिला से मारपीट की.
इनका कहना है कि अपने जन्म के समय रोने के बजाए ये सीधे बोलने लगे थे. ये वीडियो देखकर अंदाजा लग ही गया होगा कि शायद इनसे बड़ा फेंकू कोई और नहीं हो सकता. लिहाजा ये शो को ठीकठीक टीआरपी दिला सकते हैं.
दबंग भी कम नहीं
मनवीर गुर्जर नोएडा से हैं. और इनकी एंट्री के वक्त जो गाना बजाया गया वो इनके व्यक्तित्व से काफी मेल खाता है, 'हुड़ हुड़ दबंग दबंग'. नाम के पीछे गुर्जर लगा है तो फिर सोचने समझने को कुछ रह ही नहीं जाता.
Celebrities kamar lo kas, aa raha hai yeh Desi Naujawan! #BB10 @BeingSalmanKhan @iamappyfizz @oppomobileindia https://t.co/zURULmLRuJ
— COLORS (@ColorsTV) October 12, 2016
किसी से दबते नहीं हैं. मुंहफट तो इतने हैं कि साथ आईं कंटेस्टेंट लोपामुद्रा राउत के कपड़ों को देखकर कहते हैं कि 'गांव में ये कपड़े पहन के जाएगी तो कुत्ते पीछे पड़ जाएंगे'. अब घर में आते ही ऐसे तेवर हों तो आगे के चांस ज्यादा ब्राइट नजर आते हैं.
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल
ये दोनों घर के लोगों का मन लगाए रह सकती हैं |
घर में चार्मिंग, क्यूट और बटरफ्लाई टाइप लड़कियां भी जरूर होती हैं. सेलिब्रिटीज को छोड़ दें तो दिल्ली की नितिभा कौल भी कम नहीं हैं, खूबसूरत हैं, स्मार्ट हैं, गूगल में जॉब करती थीं और कई ब्यूटी पीजेंट्स में हिस्सा ले चुकी हैं. इनकी ही तरह बोल्ड एंड ब्यूटीफुल हैं एक मॉम, प्रियंका जग्गा. इन्हें भी दिल्ली के पेज 3 पर देखा जाता रहा है. दो बच्चों की मां हैं लेकिन इनकी त्वचा से इनकी उम्र का पता ही नहीं चलता.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस कहीं बिग लॉस न बन जाए
हंसाने वाले भी जरूरी हैं
दिल्ली की लोकेश कुमारी शर्मा एक आम लड़की, जो खुद को किसी से कम नहीं समझती, जो खुद में प्रियंका चोपड़ा को देखती है. इनका सबसे बड़ा हथियार है इनकी जुबान. इनका बोलने का खास अंदाज ही इन्हें सबसे अलग बनाता है.
प्रियंका चोपड़ा की तरह बनना चाहती हैं लोकेश कुमारी |
कहती हैं 'मैं जहां भी जाती हूं ऑटोमैटिक ही फेमस हो जाती हूं'. शायद इसीलिए सलमान खान ने इन्हें 'दिल्ली की बसंती' कहा. ये घर में कॉमेडियन की कमी पूरी करती दिख रही हैं, अभी तक तो इन्हें देखकर यही लग रहा है कि ये दर्शकों को हंसाएंगी, और घरवालों के साथ तू तू मैं मैं भी अच्छी तरह करेंगी.
कंट्रोवर्सी
आकांक्षा शर्मा वैसे तो आम हैं लेकिन उनका होना खास इसलिए है क्योंकि वो क्रिकेटर युवराज सिंह के भाई की पत्नी हैं लेकिन अब उस शादी से अलग हो चुकी हैं. शो पर आते ही सलमान से थोड़ी देर की बातचीत में ही उन्होंने समझा दिया कि उनका एजेंडा क्या है.
छोटे भाई जोरावर और उनकी पत्नी आकांक्षा के साथ युवराज सिंह |
उनका कहना है कि वो तलाक चाहती हैं. इतनी देर में आकांक्षा ने अपनी करीब 4 महीने की असफल शादी और ससुराल वालों के खिलाफ ही बात की. जाहिर है उनके जरिए दर्शक युवराज सिंह के घर में झांकने की कोशिश करेंगे. ये भी टीआरपी मेटेरियल हैं.
इनके अलावा शिक्षक नवीन प्रकाश और जयपुर के मनोज पंजाबी भी हैं, पर अभी उनके बारे में बहुत कुछ बोलने के लिए नहीं है.
सेलिब्रिटी साइड
कुल 7 सेलिब्रिटीज, जिनके साथ कोई बड़ा विवाद नहीं है |
उधर सेलिब्रिटीज में मिस इंडिया कंटेस्टेट लोपामुद्रा राउत और भोजपुरी हीरोइन अंतरा विश्वास यानी मोनालीसा हैं जो सिर्फ ग्लैमर डॉल नजर आ रही हैं. फिल्मों के विलेन राहुल देव हैं, टीवी कलाकार गौरव चोपड़ा, ये रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक यानी करण मेहरा और उनके सीरियल वाले बेटे डुग्गू यानी रोहन मेहरा हैं. जो काफी शांत ही नजर आते हैं. इनके साथ वीजे बानी (गुरबानी जज) भी हैं जो तन और मन दोनों से काफी स्ट्रॉन्ग हैं. बानी एमटीवी रोडीज सीजन 4 की रनरअप रह चुकी हैं और बेहद बिंदास हैं.
ये सभी सेलिब्रिटीज ऐसे हैं जो हैं तो खास लेकिन बेहद सिंपल, जिनके साथ कोई कंट्रोवर्सी दिखाई नहीं देती. तो अगर शो को टीआरपी दिलाने की बात हो तो इस बार सेलिब्रिटी नहीं बल्की आम आदमी का पलड़ा भारी है. सेलिब्रिटीज की फैन फॉलोइंग ज्यादा होती है तो उस हिसाब से आम आदमी को भले ही पब्लिक वोट्स न मिलें, लेकिन ये सभी अपने आप में इतने अनोखे हैं कि ये सेलिब्रिटीज को सीधी टक्कर दे सकते हैं. खैर अभी तो शुरुआत है, सफर 15 हफ्तों का है, जो इस बार काफी मनोरंजक साबित होने वाला है. शो भले ही सेलिब्रिटी जीते लेकिन बिगबॉस को टीआरपी तो ये कॉमन लोग ही दिलवाएंगे.
आपकी राय