Dabangg 3 ईद पर रिलीज न कर पाने का अफसोस रहेगा सलमान खान को
Dabangg 3 box office collection में गिरावट का जिम्मेदार CAA protest और फिल्म की खराब स्क्रिप्ट को बताया जा रहा है. लेकिन हम कहते हैं कि चूंकि ईद नहीं थी इसलिए सलमान खान की दबंग 3 कमा नहीं पाई.
-
Total Shares
Dabangg 3 box office collection analysis: हम सभी जानते हैं कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों और ईद का गहरा रिश्ता रहा है. ईद सलमान खान की फिल्मों को हमेशा फायदा पहुंचाती आई है. इस वक्त जब सलमान खान की फिल्म Dabangg 3 रिलीज हुए 4 दिन बीत चुके हैं, तब इस बात का अहसास सलमान खान को और भी हो रहा होगा कि ईद उनके लिए कितनी लकी साबित होती है.
सलमान खान की दबंग-3 उस वक्त रिलीज हुई जब देश में CAA protest के चलते माहौल काफी खराब चल रहा था. ऐसे में स्वाभाविक तौर पर किसी भी फिल्म पर बुरा असर पड़ता, दबंग-3 पर भी पड़ा. फिल्म की शुरुआत औसत रही फिर भी वीकेंड में दबंग-3 की ग्रोथ अच्छी रही. लेकिन सोमवार आते तक इस फिल्म के कलेक्शन में 60% की गिरावट देखी गई. सोमवार का कलेक्शन देखें तो मर्दानी2, जुमांजी और पति, पत्नी और वो का कलेक्शन भी सलमान खान की फिल्म से ज्यादा था. खैर ये फिल्म 4 दिनों में 82-83 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब हुई. पहले सप्ताह में फिल्म के 105-110 करोड़ कमाने की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि फिल्म को क्रिसमस की छुट्टी का फायदा भी मिल सकता है.
दबंग का box office collection निराश करता है
Dabangg 3 का box office collection कम हुआ इसका जिम्मेदार बहुत सी बातों को बनाया गया. किसी ने कहा कि माहौल खराब था इसलिए लोग फिल्म देखने नहीं गए, तो किसी ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट इस लायक नहीं थी कि दर्शक जुटा पाती. लेकिन हम कहते हैं कि चूंकि ईद नहीं थी इसलिए सलमान खान की दबंग 3 कमा नहीं पाई.
सलमान खान की फिल्मों का पिछले एक दशक का रिकॉर्ड देखें तो सलमान खान को ईद से काफी फायदा मिला.
2009- ईद 2009 पर सलमान खान की फिल्म wanted रिलीज हुई थी, जिसके निर्देशक थे प्रभुदेवा. वांटेड से ही सलमान खान का ईद प्रेम शुरू हुआ था. ये फिल्म एक जबरदस्त हिट साबित हुई और 10 साल पहले वांटेड ने 81.87 करोड़ का बिजनेस किया था.
2010- 2010 की ईद पर सलमान खान की दबंग रिलीज की गई. और भारत का एक दबंग पुलिसवाला चुलबुल पांडे लोगों को खूब पसंद आया. फिल्म के निर्देशक थे अभिनव कश्यप. 42 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 141 करोड़ की कमाई की. और दुनिया भर से इस फिल्म ने कोई 219 करोड़ कमाए.
2011- 2011 की ईद पर सलमान खान फिल्म बॉडीगार्ड में दिखाई दिए. इस फिल्म ने भी ठीक-ठाक पैसे कमाए. फिल्म का बजट था 60 करोड़ और फिल्म ने भारत में 189 करोड़ का बिजनेस किया. दबंद की तुलना में ये उतनी सफल नहीं हुई लेकिन फिर भी कमाई कर गई थी.
2012- इस ईद पर सलमान खान लेकर आए एक था टाइगर. ये फिल्म कबीर खान ने बनाई थी जिसमें सलमान कान एक RAW agent बने थे. ये फिल्म भी एक जबरदस्ट हिट साबित हुई और इसीलिए इसकी सीक्वल टाइगर जिंदा है भी बनाई गई थी. एक था टाइगर का बजट था 75 करोड़ और कमाई हुई 263 करोड़.
2014- 2013 की ईद खाली छूट गई थी, लेकिन 2014 में सलमान खान ईद पर लेकर आए 'किक'. पहले ही दिन इस फिल्म ने 26.40 करोड़ कमा लिए थे. 100 करोड़ के बजट में बनी किक ने भारत में 310 करोड़ का बिजनेस किया. ये भी सुपरहिट रही.
2015- 2015 की ईद पर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज हुई थी. और तब ये बॉलीवुड की दूसरी ऐसी फिल्म बन गई थी जिसने 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. इस फिल्म को भी कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का बजट था 90 करोड़ और कमाई हुई 432.46 करोड़ की.
2016- 2016 की ईद आई तो रिलीज हुआ सुल्तान. अनुष्का शर्मा और सलमान खान की जोड़ी इसमें खूब जमी थी. दोनों पहलवान बने थे. ये फिल्म भी कमाई के मामले में बहुत शानदार रही. बजट था 80 करोड़ और भारत में कुल कमाए 421.25 करोड़.
2017- 2017 की ईद पर सलमान खान की फिल्म tubelight आई. कबीर खान की ये फिल्म बाकी फिल्मों जैसा कमाल नहीं कर सकी. फिल्म का बजट था 100 करोड़ लेकिन ये एक औसत फिल्म रही. तब भी भारत में 165.64 करोड़ कमा ले गई थी. ये सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्मों में सबसे कमजोर साबित हुई थी. क्योंकि फिल्म में कहानी भी जरूरी होती है.
2018- पहली बार रेस सीरीज की फिल्म में सलमान खान ने शिरकत की थी. race 3 को डायरेक्ट किया था रेमो डिसूजा ने. और फिल्म पर पैसा भी बहुत लगाया गया था. फिरभी ये फिल्म भी दर्शकों को पसंद नहीं आई. ये सलमान खान के करियर की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म थी 170 करोड़ का बजट था. लेकिन फिल्म में बेतहाशा कमियां थीं, जो ईद भी नहीं संभाल पाई. भारत में फिल्म ने कुल 217 करोड़ कमाए.
2019- इस साल सलमान खान ईद पर भारत लेकर आए. जिसमें वो बूढ़े बने थे. हिरोइन थीं कैटरीना कैफ. देशभक्ति से जुड़ी ये फिल्म लोगों को पसंद आई. पहले ही दिन फिल्म ने 42.30 करोड़ की कमाई की. फिल्म का बजट था 165 करोड़ और फिल्म ने भारत भर में कमाए कुल 251 करोड़. ये भी हिट रही.
तो पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड बता रहा है कि सलमान खान की फिल्मों और ईद की जुगलबंदी काफी अच्छी रही है. दो फिल्मों को छोड़ दें तो ईद ने सलमान खान को फायदा ही पहुंचाया है. लेकिन दबंग 3 की रिलीज के लिए ईद नहीं मिल सकी. अगर इस वक्त CAA protest की जगह ईद का माहौल होता तो सलमान खान के फैन्स फिल्मों के जरिए ही ईद मना रहे होते. क्रिसमस से भी बहुत उम्मीद नहीं है, क्योंकि इसका फायदा दबंग को कम और अक्षय कुमार की फिल्म 'good newwz को ज्यादा मिलेगा. इसलिए सलमान खान कोशिश करें कि अपनी फिल्में ईद पर ही रिलीज करें, तो ही उनका भला होगा.
ये भी पढ़ें-
Panga movie trailer: Kangana ने देश की कामकाजी महिलाओं की ओर से ये 'पंगा' लिया है
Dabangg-3 Review: दबंग-3 ने सलमान खान के चुलबुल पांडे बनने का राज खोल दिया
Bollywood के दो पुलिसवालों के बीच box office की जंग
आपकी राय