Dasvi Trailer: अभिषेक बच्चन के करियर ग्राफ को ऊपर ले जाने की क्षमता रखती है फिल्म
Dasvi Movie Trailer Review in Hindi: पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'बॉब विश्वास' और 'द बिग बुल' जैसी फिल्मों की सफलता के बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन के करियर का ग्राफ धीरे-धीरे ऊपर जा रहा है. उनकी नई फिल्म 'दसवीं' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसमें वो अपने किरदार में दमदार अभिनय करते नजर आ रहे हैं.
-
Total Shares
नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5 और एमएक्स प्लेयर जैसे ओटोटी प्लेटफॉर्म्स ने बॉलीवुड के कई कलाकारों के करियर को नया आयाम दिया है. कई कलाकारों की डूबती नैय्या को पार लगाया है, तो कई के लड़खड़ाते करियर को संभालकर उसे टॉप पर बिठा दिया है. पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दकी और मनोज बाजपेयी जैसे कलाकार इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं. इन कलाकारों की फेहरिस्त में अभिनेता अभिषेक बच्चन का नाम भी लिया जा सकता है.
साल 2018 तक मल्टीस्टारर फिल्मों के जरिए अपने करियर को को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे अभिषेक के पास दो साल तक तो कोई काम ही नहीं था. लेकिन साल 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'ब्रीथ' की लोकप्रियता ने उनके करियर को एक नई दिशा दी. इसके बाद उन्होंने ओटीटी के लिए काम शुरू कर दिया. उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें 'बॉब विश्वास' (जी5) और 'द बिग बुल' (डिज्नी प्लस हॉटस्टार) शामिल हैं. इनमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया.
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी.
अब अभिषेक बच्चन की एक नई फिल्म 'दसवीं' आने वाली है, जिसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं, जबकि दिनेश विजान इसके प्रोड्यूसर हैं. दिनेश को 'स्त्री', 'हिंदी मीडियम' और 'लुका छिपी' जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. तुषार पहले महेश भट्ट की फिल्म 'शोबिज' में एक्टिंग कर चुके हैं. फिल्म 'दसवीं' की कहानी राम बाजपेयी ने, जबकि पटकथा रितेश शाह, सुरेश नायर और संदीप लेजेल ने लिखी है. इसमें महाकवि कुमार विश्वास ने भी संवाद लेखन सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं. इस फिल्म का निर्माण भी ओटीटी के लिए किया गया है. इसे 7 अप्रैल से नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है.
Dasvi Movie Trailer देखिए...
फिल्म 'दसवीं' का 2 मिनट 37 सेकंड का ट्रेलर जबरदस्त है. इसमें पहली बार एक जाट नेता के किरदार में अभिषेक बच्चन को देखा जा सकता है. इस किरदार में उन्होंने अपना दमदार अभिनय प्रदर्शन किया है. अभिषेक के किरदार का नाम गंगा राम चौधरी है, जो कि हरियाणा का मुख्यमंत्री है. एक घोटाले में सजा होने के बाद उसे जेल भेज दिया जाता है. इस दौरान वो अपनी पत्नी बिमला (निम्रत कौन) को सूबे का सीएम बना देता है. जेल में उसका सामना पुलिस अधिकारी ज्योति देसवाल (यामी गौतम) से होता है, जो सख्त मिजाज की होती है. दोनों के बीच कहासुनी हो जाती है, जिसमें ज्योति गंगाराम को अनपढ़ कह देती है. इसके बाद वो 10वीं की परीक्षा पास करने का प्रण करता है.
फिल्म सियासत और समाज के बीच के सामंजस्य को दिखाया गया है. इसके साथ ही जेल की दुनिया से भी दर्शकों को रूबरू कराया गया है. फिल्म की कहानी लालू यादव और राबड़ी देवी के जीवन से प्रेरित लगती है, जिस पर हालही में एक वेब सीरीज 'महारानी' भी बनाई गई है. इसकी पृष्ठभूमि बिहार की जगह हरियाणा में बुनी गई है. किरदार भी जाट नेता का है. संवाद में हरियाणवीं में ही हैं. अभिषेक बच्चन की आवाज में ठेठ हरियाणवीं संवाद अच्छे लगते हैं. पुलिस अधिकारी के किरदार में यामी गौतम भी जम रही हैं.
Chaudhrahat ki pagdi apni shaan hai, Ganga Ram Chaudhary humara naam hai.Kal aa rahe hain aap sab se milne trailer ke saath. #DasviTrailer out tomorrow at 11 am! #Dasvi @yamigautam @NimratOfficial #ManuRishiChadha @TusharJalota #DineshVijan @shobhnaYadava @LeyzellSandeep pic.twitter.com/XOj45Xg8uN
— Abhishek ???????? (@juniorbachchan) March 22, 2022
अभिषेक बच्चन ओटीटी की दुनिया के साथ ही यहां के दर्शक वर्ग को पूरी तरह समझ चुके हैं. यही वजह है कि अब उनका पूरा फोकस वेब सीरीज और ओटीटी के लिए बनने वाली फिल्मों पर है. इसका दो सबसे बड़ा फायदा है. पहला, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता और असफलता के दबाव से मुक्ती मिल जाती है. दूसरा ये कि ओटीटी के व्यापक दर्शक वर्ग के बीच लोकप्रियता भी मिलती है. अभिषेक आने वाले प्रोजेक्ट्स भी ओटीटी से ही जुडे़ हुए हैं. इसमें एक तमिल क्राइम थ्रिलर फिल्म भी शामिल है.
अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉबी विश्वास का ट्रेलर...
आपकी राय