Bollywood Drugs case: दीपिका पादुकोण को Twitter ने दोषी मान लिया है, जांच में जो भी निकले!
एक व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स (Drugs ) की खरीद फरोख्त में एक्टर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone ) का नाम आया है और वो एनसीबी (NCB) के रडार पर आई हैं. जिसके बाद ट्विटर (Twitter) पर कोहराम मच गया है. प्रतिक्रियाएं दीपिका के पक्ष में कम विपक्ष में ज्यादा हैं.
-
Total Shares
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनके समर्थन में आई एक्टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कई अहम खुलासे किए और बताया कि बॉलीवुड बुरी तरह से ड्रग्स माफिया (Bollywood Drugs Mafia) की चपेट में है. एक बड़ा वर्ग था जिसे शुरुआत में कंगना की बातें सुनकर लगा कि वो ये सबकुछ पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं लेकिन जैसे जैसे जांच आगे बढ़ी और जांच के सिरे एक दूसरे से जुड़ते गए महसूस हुआ कि बॉलीवुड वैसा बिल्कुल नहीं है जैसा वो दिखाई देता है. वो तमाम बातें सच हैं जो बॉलीवुड के मद्देनजर एक्टर कंगना रनौत ने कही हैं. सवाल हो सकता है कैसे? तो जवाब है एक्टर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone). ड्रग्स एंगल में दीपिका का नाम आ गया है और आने वाला वक़्त उनके लिए मुश्किलों भरा हो सकता है.खबरों पर यकीन करें तो मिलता है कि जल्द ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दीपिका पादुकोण को समन भेज सकता है.
ड्रग्स की खरीद फरोख्त मामले एक चैट ने दीपिका पादुकोण की मुश्किलें बढ़ा दी हैं
बताते चलें कि एनसीबी रिया चक्रवर्ती की नई व्हाट्सएप चैट सामने लेकर आई है जिसमें खुलासा किया गया है कि किसी अन्य बॉलीवुड सेलेब ही तरह दीपिका भी कहीं न कहीं नशे की गिरफ्त में थीं. चैट दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ की है. इस चैट में रिया चक्रवर्ती और करिश्मा ड्रग्स के आदान-प्रदान पर एक दूसरे से बातें कर रहे है.
ध्यान रहे कि 'नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो' (एनसीबी) ने जांच के मद्देनजर दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश और एक अन्य ‘टैलेंट प्रबंधक एजेंसी’ के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को पूछताछ के लिए तलब किया है. माना जा रहा है कि चितगोपेकर ‘केडब्ल्यूएएन’ नामक टैलेंट प्रबंधक एजेंसी के सीईओ हैं जबकि करिश्मा प्रकाश इस फर्म में बतौर कर्मचारी कार्यरत है.
इससे पहले सुशांत की ‘टैलंट मैनेजर’ जया साहा को भी एनसीबी ने अपनी पूछताछ के रडार पर रखा था. तब एनसीबी को कई जरूरी जानकारियां हासिल हुई थीं. बात चूंकि रिया चक्रवर्ती और करिश्मा प्रकाश की व्हाट्सएप चैट की हुई है तो बता दें कि इसमें कुछ सेलेब्स के नाम के पहले अक्षर का जिक्र था जिसके अंतर्गत रिया ने N,J,S,D,K से ड्रग्स के लेन-देन को लेकर बात की थी.
इसलिए अब इस मामले में एक्टर दीपिका पादुकोण का भी नाम जोड़ा जा रहा है. चैट में रिया और करिश्मा बात करते हुए कह रही हैं, 'N ने K से कहा मुझे कुछ एमडी मिले हैं. J, S से कहता है सीबीडी ऑयल भेजना.' चैट में J को जया साहा माना जा रहा है वहीं S को लेकर सारा और श्रद्धा के बीच कयास लगाए जा रहे हैं.
चैट में D और K का भी जिक्र है जो एक दूसरे से माल के संदर्भ में बातें कर रहे हैं D, K से पूछ रही हैं कि क्या उनके पास 'माल' है ? इसके जवाब में K ने कहा, 'है... लेकिन घर पर. मैं बांद्रा में हूं.' मामले में दिलचस्प बात ये है कि चैट में ड्रग्स की खरीद फ़रोख़्त को लेकर बातें हुईं थीं.
बहरहाल अब जबकि ड्रग्स सेवन में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया है तो प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो गया है. मामले में एक वर्ग जहां दीपिका के पक्ष में खड़ा है तो ऐसे लोगों की भी बड़ी संख्या है तो दीपिका के विरोध में हैं और मांग कर रहे हैं कि दीपिका की भी जांच हो और यदि वो दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें भी रिया की तरह सलाखों के पीछे डाला जाए.
अब चूंकि ड्रग्स के मद्देनजर दीपिका का नाम सामने आया है तो एक्टर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने ट्वीट किया है कि, 'मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशीली दवाओं के दुरुपयोग का एक नतीजा है. तथाकथित हाई सोसाइटी के अमीर स्टार किड, जो आला दर्जे और अच्छी परवरिश होने का दावा करते हैं, अपने मैनेजर से पूछते हैं, माल है क्या?' इसके अलावा कंगना ने अपने ट्वीट में अलग अलग हैश टैग्स भी लगाए हैं.
Repeat after me, depression is a consequence of drug abuse. So called high society rich star children who claim to be classy and have a good upbringing ask their manager ,” MAAL HAI KYA?” #boycottBollywoodDruggies #DeepikaPadukone https://t.co/o9OZ7dUsfG
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 21, 2020
लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि अब वो दिन लद गए जब बॉलीवुड स्टार स्क्रीन पर अपने को भारत का बेटा बताते थे और पर्दे के पीछे ड्रग एडिक्ट होते थे. साथ ही ट्वीट में ये भी कहा गया है कि आखिर कैसे बॉलीवुड स्टार्स इससे बचे रहें.
Gone are the days when a Bollywood star can portray 2 be son of Bharat on screen, & be a druggi off screen. Paid interviews, PR, being Human, saving water & nt speaking on hard drugs cabal in Ur own industry is criminal. We need real stars, not drugged ones. #DeepikaPadukone
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी) (@pradip103) September 22, 2020
सोशल मीडिया पर यूजर्स अब दीपिका के जेएनयू जाने को भी ले आए हैं. मांग उठ रही है कि अब इस बात की भी जांच हो कि आखिर दीपिका जेएनयू क्यों गयीं.
We need to investigate the reason Deepika Padukone went to JNU when Anti-Bharat protests were going on.Lot of things are often interconnected!
— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) September 22, 2020
नाम सामने आने के बाद दीपिका के पुराने ट्वीट्स भी वायरल हो रहे हैं. यदि इन ट्वीट्स को देखें तो मिलता है कि अब शायद ही उनकी परेशानी काम हो.
When SSR was kill*d this lady #Deepika was selling depression & now she stands exposed after her Drug chat.@deepikapadukone vo saare tweets bhi maal fook kar kiye they?After #SSRAIIMSReport all will be cleared as it was murder.#चरसी_दीपिका_पादुकोणpic.twitter.com/wGuDjEX40N
— Gaurav Mishra (@Imkgauravmishra) September 22, 2020
लोग खुश हैं कि अब वो क्षण आ गया है जब सुशांत को इंसाफ मिल जाएगा.
So Finally "D" for Deepika Padukone is going to interrogated by NCB .#SSRAIIMSReport
— Ravi Tiwari Bihari (@iRaviTiwari) September 22, 2020
दीपिका के लिए जो लोग समर्थन में हैं उनके अपने तर्क हैं. लोग डंके की चोट पर इस बात को दोहरा रहे हैं कि आज जो भी नाटक हो रहा हसी उसकी वजह दीपिका का जेएनयू जाना है.
Why don't they simply say this picture was the real problem? And they were trying really hard to find something to speak against her. Itna sach bolne se darte kyon ho bhakt log yaar, really disappointed :( #DeepikaPadukone pic.twitter.com/96mj4Y6hDI
— Shuchita ???? (@searching_me_) September 22, 2020
खैर दीपिका ड्रग एडिक्ट हैं या नहीं इसका फैसला जांच और वक़्त करेगा मगर जिस हिसाब से एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं इतना तो तय है कि अभी तमाम सफेदपोश बेनकाब होंगे और हम बॉलीवुड की वो सूरत देखेंगे जिसकी कल्पना भी हमने शायद ही कभी की हो.
ये भी पढ़ें -
Upcoming films web series: इस हफ्ते डिजिटल प्लैटफॉर्म्स पर Crackdown, Halahal का धमाल
योगी आदित्यनाथ ने यूपी में नयी फिल्म सिटी बनवाने का कहकर एक तीर से दो शिकार किये हैं
आपकी राय