Fashion trend: दीपिका पादुकोण पर अपने पति रणवीर सिंह का रंग चढ़ने लगा है
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने काम में इतनी परफेक्ट हैं कि कोई उनके फैशन सेंस पर उंगली नहीं उठा सका है. लेकिन लगता है इस बार दीपिका से गलती हो गई.
-
Total Shares
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं हैं. वो एक style icon हैं. भारत ही नहीं इंटरनेशनल प्लैटफॉर्म पर दीपिका खुद को साबित करती आई हैं. लेकिन फैशन और स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चित रहने वाली दीपिका इस बार अपने फैशन ब्लंडर को लेकर चर्चा बटोर रही हैं.
दीपिका पादुकोण अपने काम में इतनी परफेक्ट हैं कि कोई उनके फैशन सेंस पर उंगली नहीं उठा सका है. लेकिन लगता है इस बार दीपिका से गलती हो गई. दीपिका पादुकोण ने सफेद रंग की शर्ट पर काले रंग का corset पहना हुआ था. corset को अंदर पहना जाता है. हालांकि inside out trend को अगर ध्यान से पहना जाए तो वो बुरा नहीं लगता, लेकिन दीपिका का ये लुक लोगों की आंखों को चुभ रहा है. फैशन की समझ रखने वालों ने दीपिका के इस फैशन को blunder बताया है.
दीपिका को अपने फैशन के लिए आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं
सोशल मीडिया पर भी लोग इस लुक के लिए दीपिका पादुकोण की मजाक बना रहे हैं. कुछ समय पहले आलिया भट्ट ने भी शर्ट पर कोर्सेट पहना था, और उनका वो लुक बहुत पसंद भी किया गया था. कहा जा रहा है कि दीपिका आलिया की कॉपी करना चाहती थीं लेकिन फेल हो गईं.
आलिया भट्ट भी पहले ये लुक ट्राय कर चुकी हैं
WTF is this??!! ???????????? those shoes and the corset on white long shirt.. ATROCIOUS! ???? @deepikapadukone #Chhappak pic.twitter.com/mF4QOzrfg0
— ????????♀️????????♀️????????♀️ (@sonilakar) December 30, 2019
क्या पति के रंग में रंग गई हैं दीपिका?
दीपिका के कपड़ों पर आने वाले ये रिएक्शन्स बता रहे हैं कि लोग भी ये बात मानने लगे हैं कि दीपिका पर रणवीर सिंह के साथ रहने का असर हो रहा है. दरअसल रणवीर सिंह अपने अतरंगी फैशन के लिए जाने जाते रहे हैं. वो दुनिया से हटकर कपड़े पहनते हैं. कभी-कभी अजीब भी दिखते हैं, लोग उनके फैशन सेंस पर सवाल भी खड़े करते रहे हैं लेकिन रणवीर सिंह को जैसे कोई फर्क नहीं पड़ता. उनके कपड़े भी उनके हरफन मौला अंदाज से मेल खाते हैं.
रणवीर सिंह हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बने रहते हैं
जिस अंदाज, बेबाकी और आत्मविश्वास के साथ से रणवीर और अजीब कपड़े पहनते हैं. ठीक वही आत्मविश्वास दीपिका के चेहरे पर भी नजर आ रहा है. शादी को एक साल हो गया है, दीपिका का पति के रंग में रंग जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
देखा जाए तो फैशन होता ही यही है. सवाल ये नहीं है कि आप क्या पहन रहे हैं, जवाब ये है कि आप कितने आत्मविश्वास के साथ उसे कैरी कर रहे हैं, उसे पहनकर कितने कंफर्टेबल हैं. दीपिका पहली बार फैशन के मामले में अतरंगी नजर आईं, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कान ने शायद उनकी सारी खामियां खत्म कर दीं.
ये भी पढ़ें-
Deepika Padukone Tattoo ज्ञान: रिश्ते टूटते हैं तो यादें और टैटू बोझ बन जाते हैं
Bollywood movies के शौकीनों को 2020 list रोमांचित ही करेगी
Good Newwz Box Office collection: गुड न्यूज ने दबा दी सारी दबंगई!
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.
आपकी राय