New

होम -> सिनेमा

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 16 सितम्बर, 2015 08:21 PM
अभिषेक पाण्डेय
अभिषेक पाण्डेय
  @Abhishek.Journo
  • Total Shares

पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन और आयरन मैन जैसी ऐक्शन से भरपूर फिल्मों को टक्कर देने आ रहा है मोगली. इस रोचक टक्कर वाली फिल्म को गढ़ा है उसी जॉन फैवरेऊ ने जोकि आयरन मैन और पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन भी बना चुके हैं.

वॉल्ट डिज्नी ने मोगली की अदाकरी से सजी फिल्म द जंगल बुक का फर्स्ट लुक जारी किया तो फिल्म के अद्भुत सींस, स्पेशल इफेक्ट्स ने तहलका मचा दिया. जारी होने के कुछ ही घंटों के अंदर ही इसे 28 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक से ही आप फैवरेऊ के निर्देशन के कायल हो जाएंगे. इस शानदार फिल्म की खासियत इसके लीड कैरेक्टर मोगली का भारतीय कनेक्शन है. जानिए इस बेहतरीन हॉलिवुड फिल्म का इंडियन कनेक्शन...

कौन हैं मोगली बने नील सेठी

इस फिल्म के एकमात्र मानव कलाकार यानी मोगली का किरदार निभाया है 10 वर्षीय नील सेठी ने. नील भारतीय मूल के अमेरिकी हैं, जोकि न्यूयॉर्क में रहते हैं. यह उनकी पहली फिल्म है. फिल्म के निर्देशक फैवरेऊ ने नील को इस रोल के लिए हजारों बच्चों का ऑडिशन लेने के बाद चुना. जॉन फैवरेऊ नील को एक ऐसा करिश्माई और प्रतिभाशाली बच्चा बताते हैं जिसके अंदर असीम प्रतिभा है. नील के ऑफिशल ट्विटर पर लिखा है, 'ऐसा कोई खेल नहीं है जो मुझे पसंद नहीं है, मैं सबको हंसाता हूं. वॉल्ट डिज्नी के द जंगल बुक में मोगली के रूप में.'

neel_091615081700.jpg
मोगली का किरदार निभा रहे नील सेठी

फिल्म के बाकी कलाकारों को जानिए

इस फिल्म में मोगली के अलावा बाकी सभी कैरेक्टर एनिमेटेड हैं. एनिमेटेड कैरेक्टर्स की आवाज में आपको हॉलिवु़ड के दिग्गजों की आवाज सुनाई देगी. जिनमें स्कॉरलेट जॉनसन (का के रोल में), इदरिस एल्बा (शेर खान के रोल), बिल मरे (बल्लू के रोल), बेन किंग्सले (बघीरा के रोल) लुपिटा न्योंग (रक्षा के रोल) और क्रिस्टोफर वॉकेन (किंग लुई) की आवाजें सुनाई देंगी.

अगले साल आएगी फिल्म

यह फिल्म 15 अप्रैल 2016 में रिलीज होगी. यह फिल्म 1967 में आई एनिमेटेड फिल्म 'द जंगल बुक' का लाइव ऐक्शन रीमेक है.

मोगली 90 के दशक के बच्चों का फेवरिट रहा है. लेकिन यह फिल्म आज के बच्चों को भी अपना दीवाना बनाने जा रही है. इतना तो तय है कि मोगली से मिलने के बाद आज के बच्चे डोरेमोन, छोटा भीम और मोटू-पतलू को छोड़कर 'जंगल-जंगल बात चली है पता चला है, चड्डी पहन के फूल खिला, फूल खिला है', गीत गुनगुनाने लगेंगे!

 देखेंः फिल्म द जंगल बुक का फर्स्ट लुक-

 

#द जंगल बुक, #मोगली, #आयरन मैन, द जंगल बुक, नील सेठी, मोगली

लेखक

अभिषेक पाण्डेय अभिषेक पाण्डेय @abhishek.journo

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय