Dobaaraa Public Review: जानिए लोगों को कैसी लग रही तापसी पन्नू की नई फिल्म?
Dobaaraa Movie Review in Hindi: अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'दोबारा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रहस्य और रोमांच से भरपूर इस फिल्म के बारे में लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं कि फिल्म कैसी है?
-
Total Shares
तापसी पन्नू की फिल्म 'दोबारा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसके जरिए लंबे समय बाद अनुराग कश्यप निर्देशन में लौटे हैं. 'दोबारा' स्पैनिश फिल्म 'मिराज' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस पावर पैक्ड सस्पेंस-थ्रिलर में तापसी पन्नू के अलावा पवैल गुलाटी, राहुल भट्ट, स्वासता चटर्जी, नासर, हिमांशी चौधरी चौधरी और निधि सिंह जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. फिल्म की कहानी अतीत और वर्तमान के बीच यात्रा करती है, इसलिए इसे टाइम ट्रैवल आधारित कहा जा सकता है. इसके विषय को रहस्य और रोमांच के बीच इस तरह से बुना गया है, जिसे देखते समय जरा भी निगाह हटी पकड़ ढीली हो जाएगी. यही वजह है कि खालिस मनोरंजन की चाहत में इस फिल्म को देखने गए लोगों को मजा नहीं आया, लेकिन दूसरी तरफ जिनको फिल्म समझ आई वो इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
फिल्म को देखने के बाद ट्विटर पर रोहित जायसवाल लिखते हैं, ''मेरे लिए दोबारा एक सफल फिल्म है. क्योंकि इसकी वजह से मैं थियेटर के अंदर सफलतापूर्वक आराम से सो पाया. यदि टाइम ट्रैवल के जरिए वापस जाने का मुझे मौका मिलता, तो मैं वापस जाकर अपने टिकट के पैसे ले आता. मेरी तरफ से फिल्म को 5 में से 1.5 स्टार.'' एक दूसरे यूजर सत्येंद्र रावत लिखते हैं, ''बॉलीवुड के पास न तो कहानियां है, न ही क्रिएटिविटी बची है, न ही इनके पास कोई नया आइडिया है. ये लोग रीमेक के सहारे कबतक अपनी दुकान चलाते रहेंगे. नकल के लिए अकल चाहिए होता है. वो इनके पास नहीं है. बेहद ही बेकार फिल्म बनाई है.''
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी तापसी पन्नू स्टारर 'दोबारा' टाइम ट्रैवल आधारित फिल्म है.
दूसरी तरफ फिल्म की तारीफ करते हुए एक आईएफएस अफसर सुरेंद्र मेहरा लिखते हैं कि 'दोबारा' आकर्षक फिल्म है. इसमें तापसी पन्नू ने हमेशा की तरह बेहतरीन अभिनय प्रदर्शन किया है. सुपम चांग लिखते हैं, ''दोबारा एक अनूठी फिल्म है (कम से कम बॉलीवुड में), जो कि टाइम लूप नैरेटिव के साथ बनाई गई है, जहां एक ही चरित्र और घटना अलग-अलग कालखंडों में एक ही कहानी को बताने के लिए बार-बार दिखाई देती है. अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड में इस अवधारणा का उपयोग करने में एक शानदार, अद्भुत और उत्कृष्ट काम किया, जो बहुत दुर्लभ है. ये फिल्म अपने समय से बहुत आगे की है, जिसे लोग बहुत साल बाद समझ पाएंगे."
गूगल फिल्म रिव्यू में अर्नो मजूमदार लिखते हैं, ''फिल्म देखने लायक है. तापसी ने हमेशा की तरह अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई है. अनुराग कश्यप ने अपने हिस्से (निर्देशन) का काम बहुत अच्छी तरह से किया है. तापसी और अनुराग का कॉम्बो बेहद परफेक्शन के साथ फिल्म में चार चांद लगा रहे हैं. तापसी के अलावा पावेल, सास्वता और अन्य कलाकारों ने अपने-अपने पात्रों के साथ न्याय किया है. यह टाइम ट्रैवल मूवी जरूर देखनी चाहिए. मैंने इसका पूरा आनंद लिया है.'' खाटिजा छतरीवाला लिखते हैं, ''कई सालों में यह पहली बार है जब मैंने इस शैली की बॉलीवुड फिल्म देखने का आनंद लिया है. बिल्कुल प्रतिभाशाली. मुझे पता है कि यह मिराज फिल्म की रीमेक है, लेकिन मुझे बहुत पसंद आई है. समझ में नहीं आ रहा है कि कुछ लोगों ने इसे एक स्टार रेटिंग क्यों दी है.''
फिल्म 'दोबारा' के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया कुछ इस तरह आ रही हैं...
#Dobaara #DobaaraaReview#BoycottDobaraa working well?#TapseePannuBefore Now Boycott Our Film Give Us Chance ??? pic.twitter.com/j6dJSyKbaD
— Tadasad (@TadasadHindu) August 19, 2022
For Me….#Dobaaraa is a Successful film, it SUCCESSFULLY MADE ME SLEEP inside the theatre also made me believe in TIME TRAVEL because I wanted to go back in time when I purchased the ticket for the film… 1.5*/5 ⭐️ ½ #DobaaraaReview #AnuragKashyap #TaapseePannu pic.twitter.com/XPFIuaelTz
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) August 19, 2022
No matter what anyone says #Dobaara is a good , solid entertaining movie. First of a kind in India.Apart from the performances which are average, the screenplay, direction is good. Standouts are the bgm which is supremely good and fitting and the music. #DobaaraaReview
— Movie Lover (@someone012517) August 21, 2022
Just Finished Watching #DoBaaraa #2:12 in PVR Plaza Cannaught Place. #TaapseePannu another Unique Script choosen. #AnuragKashyap amazing Suspense Thrilling MovieCritics Review - 3.5 Stars ⭐️ ⭐️ ⭐️ Hightly Recommendation #SpecialScreening Releasing On #19thAugust pic.twitter.com/vjvbEUWPai
— Vaibhav Jain ?? (@VaibhavJain209) August 17, 2022
Dobaara is @anuragkashyap72 back in-form and how. A film that will surprise you and make you root for it by the end of it. Please watch on the big screen. This is a film worth spending your money on. Releases on 19th August in cinemas. Congratulations @SunirKheterpal! #Dobaaraa
— Navjot Gulati (@Navjotalive) August 15, 2022
#Dobaaraa ‘s simplistic storytelling without assuming that the audience is incapable of understanding the complexities of time is refreshing & Kudos to @anuragkashyap72 .A time-travel mystery that holds your attention right till the end & manages to go beyond just that. pic.twitter.com/eNIS2nnevK
— Rudrani Chattoraj (@rudrani_rudz) August 17, 2022
आपकी राय