Doctor G Trailer: 'मेल टच' से पीछा कैसे छुड़ाएं, गुदगुदाती कहानी से सिखाएंगे आयुष्मान खुराना
Doctor G के ट्रेलर के हिसाब से फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार निभाया है. जो हड्डी रोग विशेषज्ञ बनना चाहता है. लेकिन, कुछ कारणों से गायनोकॉलोजिस्ट यानी स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने पर मजबूर हो जाता है. फिल्म इसी प्लॉट डायलॉग्स के जरिये गुदगुदाते हुए आगे बढ़ती है. और, अंत में एक बड़े सामाजिक संदेश के साथ खत्म होती है.
-
Total Shares
Doctor G Trailer: कई सौ करोड़ के वीएफएक्स और पैन इंडिया के नाम पर बड़ी स्टारकास्ट के साथ बनाई गई 'ब्रह्मास्त्र' ने बिना मजबूत कहानी के बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा है. वहीं, इन तमाम तामझाम से दूर आयुष्मान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डॉक्टर जी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. और, ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही ये टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गया है. आयुष्मान खुराना बॉलीवुड का वो चॉकलेटी फेस सितारा हैं, जिसकी ज्यादातर फिल्में हंसाते-गुदगुदाते हुए एक बेहतरीन सोशल मैसेज के साथ खत्म होती हैं. तो, इस बार भी बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना वैसा ही धमाका करने जा रहे हैं. लीक से अलग हटकर फिल्में करने के लिए मशहूर आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म 'डॉक्टर जी' में मेल गायनोकॉलोजिस्ट के किरदार में नजर आने वाले हैं.
फिल्म 'डॉक्टर जी' में आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के बीच रोमांस की कहानी भी होगी. लेकिन, ये रोमांस फिल्म में बस एक फिलर की तरह ही नजर आ रहा है. आसान शब्दों में कहें, तो फिल्म 'डॉक्टर जी' के ट्रेलर रकुल प्रीत सिंह के बनिस्बत वेब सीरीज दिल्ली क्राइम और फिल्म डार्लिंग्स में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री शेफाली शाह का किरदार ज्यादा मजबूत नजर आता है. ट्रेलर के अनुसार, कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'डॉक्टर जी' की कहानी उदय गुप्ता नाम के एक मेडिकल स्टूडेंट की है. जो हड्डी रोग विशेषज्ञ बनना चाहता है. लेकिन, परिस्थितियों के चलते गायनोकॉलोजिस्ट यानी स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने पर मजबूर हो जाता है. फिल्म में इसी के परिस्थितियों से पैदा हुई नैचुरल कॉमेडी शुरू होती है. जो 'मेल टच' से पीछा छुड़ाने जैसी गहरे सामाजिक संदेश के साथ खत्म होती है.
कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'डॉक्टर जी' में हास्य जबरन पैदा नहीं किया गया है.
'मेल टच' की सोच पर करारी चोट
भारत में गायनोकॉलोजिस्ट डॉक्टर के तौर पर ज्यादातर महिलाएं ही हैं. लेकिन, इस फिल्म में आयुष्मान खुराना गायनोकॉलोजिस्ट डॉक्टर की भूमिका में हैं. ट्रेलर में शेफाली शाह का किरदार आयुष्मान खुराना से कहता है कि 'मेल-फीमेल डॉक्टर क्या होता है? डॉक्टर तो डॉक्टर होता है.' जिस पर आयुष्मान खुराना कहते हैं कि 'मरीज ऐसा नहीं सोचते हैं ना.' जिस पर शेफाली शाह कहती हैं कि 'पहले आप तो ऐसा सोचिए. आपको मेल टच छोड़ना होगा.' वैसे, 'मेल टच' को आसानी से समझने के लिए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर पापोन का किस्सा जरूरी है. पापोन पर कुछ साल पहले एक टीवी रियलिटी शो की नाबालिंग कंटेस्टेंट को किस कर उससे अश्लीलता करने का आरोप लगा था. हालांकि, सिंगर पापोन ने कहा था कि उन्होंने कंटेस्टेंट को खुशी जताते हुए किस किया था. आसान शब्दों में कहें तो, किसी महिला या लड़की को छूने के दौरान पुरुष अपनी मर्दाना सोच के तहत व्यवहार करता है या अपनी नौकरी के हिसाब से केवल सामान्य व्यवहार करता है. 'मेल टच' के बीच का अंतर बस इतना ही है.
फिल्म का कॉन्टेंट ही 'ब्रह्मास्त्र' है
फिल्म 'डॉक्टर जी' का ट्रेलर सामने आने के साथ ही माना जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म कर देगी. फिल्म के ट्रेलर को शुरुआत से लेकर आखिरी तक देखने के दौरान शायद ही कोई ऐसा मौका होगा, जब दर्शकों के चेहरे पर हंसी न हो. फिल्म 'डॉक्टर जी' का कॉन्टेंट और कहानी का प्लॉट बॉलीवुड के लिए बिल्कुल नया है. शायद इस विषय को उठाते हुए कोई फिल्म बॉलीवुड में बनी होगी. फिल्म इस कदर यूनीक है कि ट्रेलर देखते ही दर्शकों के मन में 'डॉक्टर जी' के लिए अपील बन जाती है. और, यही अपील सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींच कर लाएगी. वैसे भी आयुष्मान खुराना की फिल्मों की कहानी और किरदार ऐसे ही होते हैं, जो लोगों को गुदगुदाते हुए बड़ा सामाजिक संदेश देते हैं. फिल्म 'डॉक्टर जी' की कहानी में कोई झोल नजर नहीं आता है. ये परिस्थितियों से पैदा हुए माहौल पर आगे बढ़ती है. जिसकी वजह से फिल्म में जबरदस्ती कॉमेडी को घुसेड़ने की कोशिश नहीं करनी पड़ी है. वरना फिल्मों में जबरन कॉमेडी के पंच डालने से ये बेस्वाद सी हो जाती हैं.
कम से कम ओटीटी से बेहतर हैं फिल्म के डायलॉग
फिल्म में आयुष्मान खुराना एक जगह कहते नजर आते हैं कि 'मेरे पास जो है ही नहीं, उसका इलाज मैं क्या करूंगा?' एक जगह डायलॉग है कि 'मोहल्ले वालों को पता चलेगा कि तुम लड़कियों के गुप्तांग देखते हो, तो क्या सोचेंगे' और 'क्या बताऊं यार...जब से डॉक्टर नंदिनी से मेल टच पर लेक्चर मिला है, तब से मेरे निप्पल से दूध आने लगा है.' इन संवादों के साथ संभव है कि एक दर्शक वर्ग को ये फिल्म पसंद न आए. लेकिन, आजकल ओटीटी पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों में अपशब्दों और इरोटिक सीन्स की भरमार को देखते ये डायलॉग उनसे बेहतर नजर आते हैं. वैसे, फिल्म को सेंसर बोर्ड से क्या सर्टिफिकेट मिलेगा, उसके हिसाब से दर्शक वर्ग पहले से ही तय हो जाएगा. तो, ये चिंता की बात नहीं कही जा सकती है. खैर, फिल्म 'डॉक्टर जी' त्योहारी सीजन में अगले महीने 14 अक्टूबर को रिलीज होगी. और, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ सकती है.
आपकी राय