Drishyam 2 Trailer: विजय सलगांवकर को 'बचते' हुए ही देखना चाहेंगे दर्शक
हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' की बात हो या साउथ सिनेमा की इसी नाम से बनी फिल्म 'विक्रम वेधा' की. ये साल बॉलीवुड (Bollywood) में बनी रीमेक फिल्मों के लिए कुछ खास अच्छा साबित नहीं हुआ है. लेकिन, फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) ने अपने ट्रेलर से ही बता दिया कि हर रीमेक का हश्र 'लाल सिंह चड्ढा' जैसा नहीं होता है.
-
Total Shares
हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' की बात हो या साउथ सिनेमा की इसी नाम से बनी फिल्म 'विक्रम वेधा' की. ये साल बॉलीवुड में बनी रीमेक फिल्मों के लिए कुछ खास अच्छा साबित नहीं हुआ है. आसान शब्दों में कहें, तो बड़े फिल्मों सितारों और भरपूर बजट वाली ये रीमेक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी थीं. लेकिन, अब बॉलीवुड की रीमेक फिल्मों के नाम से जुड़े असफलता का टैग हटाने के लिए फिल्म 'दृश्यम 2' ने कमर कस ली है. दरअसल, 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रही अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'दृश्यम 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. और, सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड में नंबर 1 पर काबिज हो गया है.
फिल्म 'दृश्यम 2' के ट्रेलर को देखकर लगता है कि अतीत की भयावह घटना से जूझता विजय सलगांवकर और उसका परिवार अब पुलिस के आगे कमजोर पड़ने वाला है. क्योंकि, इस बार उनका सामना पुलिस अफसर के रूप में अक्षय खन्ना के साथ ही तब्बू से भी होगा. फिल्म 'दृश्यम 2' के ट्रेलर में दिखता है कि अक्षय खन्ना पूरी शिद्दत से अजय देवगन और उसके परिवार के पीछे पड़ गए हैं. और, इस बार भी विजय सलगांवकर के परिवार पर पुलिसिया कहर टूटने वाला है. जो शायद आखिर में आत्मसमर्पण के लिए तैयार भी हो जाता है. लेकिन, सस्पेंस-थ्रिलर के शौकीन लोगों को पता है कि ऐसा होने वाला नहीं है.
खैर, फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों में उत्सुकता को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. जिस तरह से मशहूर वेबसीरीज 'मनी हाइस्ट' में अपराधियों से दर्शकों को प्यार हो जाता है. उसी तरह फिल्म 'दृश्यम 2' के ट्रेलर को देखकर भी दर्शक यही मनाते हैं कि बस विजय सलगांवकर पकड़ा नहीं जाना चाहिए. हालांकि, ट्रेलर के आखिरी में विजय एक कैमरे के सामने अपना कन्फेशन यानी इकबालिया बयान दर्ज करता दिखाई पड़ता है. लेकिन, फिल्म दृश्यम 2 के ट्रेलर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा है कि 'शब्दों पे नहीं, दृश्यों पे ध्यान दो. क्योंकि शब्दों में, झूठ छुपने की जगह ढूंढ ही लेता है.'
फिल्म 'दृश्यम 2' के दृश्यों को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म ने रहस्य और रोमांच पैदा करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. और, सस्पेंस-थ्रिलर देखने के शौकीन दर्शकों का इंतजार फिल्म 'दृश्यम 2' के साथ खत्म होने वाला है. 'दृश्यम 2' के रीमेक होने की वजह से इसकी बॉक्स ऑफिस पर सफलता को लेकर संशय बना हुआ था. लेकिन, फिल्म के ट्रेलर ने साबित कर दिया है कि ये तमाम बातें फिल्म की रिलीज के समय बौनी साबित होने जा रही हैं. दृश्यम 2 का ट्रेलर बहुत ज्यादा प्रॉमिसिंग है. और, ये दर्शकों को वो सबकुछ देगा, जो वो बॉलीवुड फिल्मों में खोज रहे थे. आसान शब्दों में कहें, तो विजय सलगांवकर को दर्शक 'बचते' हुए ही देखना चाहेंगे.
'कटप्पा और बाहुबली' वाले सवाल की तरह ही है दो अक्टूबर की तारीख
अगर ये कहा जाए कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' के अलावा कोई सिनेमाई सवाल अभी तक दर्शकों के बीच चर्चा में रहा है. तो, वह 'दो अक्टूबर को क्या हुआ था?' ही होगा. फिल्म दृश्यम 2 के ट्रेलर में दो अक्टूबर के इस सवाल को बखूबी भुनाया गया है. ट्रेलर के एक दृश्य में पुलिस अफसर बने अक्षय खन्ना को विजय सलगांवकर और उसके परिवार से पूछताछ करते हुए कहते नजर आते हैं कि 'लाल बहादुर शास्त्री और गांधी जी के बीच में एक बात कॉमन है. इन दोनों का जन्मदिन दो अक्टूबर को पड़ता है. एक और चीज हुई थी दो अक्टूबर को. गेस करोगे.'
बिना बड़ी स्टार कास्ट के खत्म होगा बॉलीवुड का सूखा
दृश्यम 2 का ट्रेलर देख कर कहा जा सकता है कि बिना किसी बड़ी स्टार कास्ट के ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सूखे को खत्म कर सकती है. क्योंकि, फिल्म की कहानी दर्शकों के लिए बिलकुल नई है. फिल्म में अजय देवगन को छोड़ दिया जाए. तो, तब्बू और अक्षय खन्ना की गिनती अब चुके हुए बॉलीवुड सितारों में होती है. लेकिन, ये फिल्म इनके रुक चुके करियर को भी धक्का दे सकती है. वहीं, विजय सलगांवकर (Vijay Salgaonkar) के रूप में अजय देवगन ने इस बार भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है.
क्यों रीमेक के बाद भी बायकॉट बॉलीवुड से बच जाएगी 'दृश्यम 2'?
फिल्म 'दृश्यम 2' को रीमेक होने और बायकॉट बॉलीवुड के ट्रेंड की वजह से बहुत ज्यादा खतरा नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि, मलयालम में बनी ओरिजनल फिल्म दृश्यम 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मलयाली में ही मौजूद है. जिसके चलते इसे हिंदीभाषी दर्शकों की पहुंच से दूर कहा जा सकता है. हालांकि, फिल्म को हिंदी और इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ देखा जा सकता है. लेकिन, इससे अपनी भाषा में फिल्म को देखने वाली फील नहीं आ पाती है. तो, दृश्यम 2 को सिनेमाघरों में दर्शक मिलना तय है. अब बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड की बात की जाए, तो दृश्यम 2 के साथ दर्शकों का सात साल पुराना जुड़ाव है. फिल्म की कहानी की वजह से दर्शकों में विजय सलगांवकर और उसके परिवार के साथ सहानुभूति अपनेआप पैदा हो जाती है. और, इसके चलते ये दर्शकों को आसानी से सिनेमाघरों में खींच लाएगी.
यहां देखें फिल्म 'दृश्यम 2' का ट्रेलर
आपकी राय