New

होम -> सिनेमा

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 23 दिसम्बर, 2015 12:11 PM
न्यूजफ्लिक्स
न्यूजफ्लिक्स
  @newsflickshindi
  • Total Shares

बॉलीवुड इतिहास के तमाम रिकॉर्ड तोड़ती हुई फिल्म बाहुबली ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी उम्मीद ना तो फिल्म आलोचकों को थी और ना समीक्षकों को. महज तीन दिनों में फिल्म ने 165 करोड़ की कमाई की. जानिए आखिर क्यों दर्शक दीवाने हो रहे हैं, फिल्म बाहुबली के?

सबसे महंगी फिल्म

1_071615122550.jpg
बॉलीवुड में बनने वाली ये सबसे महंगी फिल्म है. इसको बनाने में 250 करोड़ की लागत आई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड फिल्म रोबोट के नाम था, जो 132 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी. दर्शकों में इस बात को लेकर भी ख़ासी दिलचस्पी है कि इतनी महंगी फिल्म में ऐसा क्या है?

दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टर

2_071615122622.jpg
सिर्फ फिल्म बनाने में ही नहीं बल्कि प्रमोशन में भी निर्माता जमकर पैसा बहा रहे हैं. फिल्म के प्रचार के लिए 51 हज़ार वर्ग फुट का एक पोस्टर बनवाया गया है. जो दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टर है. ये पोस्टर भी एक चर्चा का कारण है.

शानदार इफेक्ट

3_071615122708.jpg
कहानी को दिखाने के लिए जबरदस्त स्पेशल इफेक्ट का सहारा लिया गया है. राजा के साम्राज्य और युद्ध दृश्य‌ इसका शानदार उदाहरण हैं. इससे पहले किसी भी हिंदी फिल्म में स्पेशल इफेक्ट का ऐसा गज़ब का इस्तेमाल नहीं हुआ है.

वास्तविक युद्ध

4_071615122749.jpg
युद्ध के हैरतअंगेज सीन इस फिल्म की USP है. बुल फाइट से लेकर 1000 तीरों का सामना करते योद्धा को देख, बिल्कुल एहसास नहीं होता कि ये स्पेशल इफेक्ट के सहारे तैयार किए गए हैं. इन्हें बेहद शानदार तरीके से फिल्माया और स्पेशल इफेक्ट से सजाया गया है.

बड़ी स्टार कास्ट

bahubaliheroin_650_071615122842.jpg
फिल्म अगर बड़े बजट वाली और भव्य है तो इसमें सितारों की फौज भी मिलेगी. ये मसला सिर्फ बड़े सितारों तक नहीं बल्कि उनके पीछे काम करने वाले छोटे-छोटे कलाकारों का है. फिल्म में 2000 एक्सट्रा, सैनिकों की भूमिका निभाने वाले 1000 छोटे अभिनेता और 600 तकनीशियनों ने काम किया है.

#बाहुबली, #फिल्म, #बॉक्स ऑफिस, बाहुबली, फिल्म, स्पेशल इफेक्ट

लेखक

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय