बॉक्स ऑफिस के बादशाह बाहुबली 2017 में मिलेंगे
बॉलीवुड इतिहास के तमाम रिकॉर्ड तोड़ती हुई फिल्म बाहुबली ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी उम्मीद ना तो फिल्म आलोचकों को थी और ना समीक्षकों को. महज तीन दिनों में फिल्म ने 165 करोड़ की कमाई की. अब इस फिल्म के दूसरे और निर्णायक पार्ट का इंतजार दर्शकों को पूरे सालभर करना पड़ेगा. क्योंकि इसके जनवरी 2017 में रिलीज होने की खबर है.
-
Total Shares
बॉलीवुड इतिहास के तमाम रिकॉर्ड तोड़ती हुई फिल्म बाहुबली ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी उम्मीद ना तो फिल्म आलोचकों को थी और ना समीक्षकों को. महज तीन दिनों में फिल्म ने 165 करोड़ की कमाई की. जानिए आखिर क्यों दर्शक दीवाने हो रहे हैं, फिल्म बाहुबली के?
सबसे महंगी फिल्म
बॉलीवुड में बनने वाली ये सबसे महंगी फिल्म है. इसको बनाने में 250 करोड़ की लागत आई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड फिल्म रोबोट के नाम था, जो 132 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी. दर्शकों में इस बात को लेकर भी ख़ासी दिलचस्पी है कि इतनी महंगी फिल्म में ऐसा क्या है? |
दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टर
सिर्फ फिल्म बनाने में ही नहीं बल्कि प्रमोशन में भी निर्माता जमकर पैसा बहा रहे हैं. फिल्म के प्रचार के लिए 51 हज़ार वर्ग फुट का एक पोस्टर बनवाया गया है. जो दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टर है. ये पोस्टर भी एक चर्चा का कारण है. |
शानदार इफेक्ट
कहानी को दिखाने के लिए जबरदस्त स्पेशल इफेक्ट का सहारा लिया गया है. राजा के साम्राज्य और युद्ध दृश्य इसका शानदार उदाहरण हैं. इससे पहले किसी भी हिंदी फिल्म में स्पेशल इफेक्ट का ऐसा गज़ब का इस्तेमाल नहीं हुआ है. |
वास्तविक युद्ध
युद्ध के हैरतअंगेज सीन इस फिल्म की USP है. बुल फाइट से लेकर 1000 तीरों का सामना करते योद्धा को देख, बिल्कुल एहसास नहीं होता कि ये स्पेशल इफेक्ट के सहारे तैयार किए गए हैं. इन्हें बेहद शानदार तरीके से फिल्माया और स्पेशल इफेक्ट से सजाया गया है. |
बड़ी स्टार कास्ट
फिल्म अगर बड़े बजट वाली और भव्य है तो इसमें सितारों की फौज भी मिलेगी. ये मसला सिर्फ बड़े सितारों तक नहीं बल्कि उनके पीछे काम करने वाले छोटे-छोटे कलाकारों का है. फिल्म में 2000 एक्सट्रा, सैनिकों की भूमिका निभाने वाले 1000 छोटे अभिनेता और 600 तकनीशियनों ने काम किया है. |
आपकी राय