New

होम -> सिनेमा

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 25 अप्रिल, 2022 05:30 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

आम आदमी से लेकर खास तक हर कोई कानूनी दांवपेच से दो-चार होता रहता है. वैसे तो कानूनी लफड़ों और थाने-पुलिस के चक्कर से हर कोई बचना चाहता है. लेकिन फिल्मों में ऐसी कहानी देखकर लोगों को बहुत आनंद आता है. दरअसल, रूपहले पर्दे दिख रही जिंदगी उनको अपनी सी लगती है. सिनेमा में उसकी कहानी के पीड़ित को मिला इंसाफ भी उसे अपना सा लगता है. यही वजह है कि दर्शक बड़े चाव से देखते हैं. साल 1960 में बनी बीआर चोपडा की फिल्म 'कानून' से लेकर हालिया रिलीज वेब सीरीज 'गिल्टी माइंड्स' तक की कामयाबी बताती है कि कोर्ट रूम ड्रामा में दर्शकों की दिलचस्पी बनी हुई है.

बीआर चोपडा की इस ट्रेंडसेटर फिल्म की सफलता के बाद तो फिल्मों में कोर्ट सीन एक तरह से जरूरी मान लिए गए थे. कई निर्देशकों और कलाकारों ने तो इस कोर्ट रूम ड्रामा की लोकप्रियता को भुनाने के लिए इस पर कई फिल्में बनाई हैं. इनमें तापसी पन्नू-अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक', तापसी पन्नू-ऋषि कपूर की 'मुल्क' और अक्षय कुमार की 'सेक्शन 375' जैसी फिल्में शामिल हैं. इस वक्त वेब सीरीज 'गिल्टी माइंड्स' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इसे समीक्षकों और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसमें कोर्ट रूम के साथ लीगल एसोसिएट्स की लाइफ पर भी प्रकाश डाला गया है.

criminal_650_042322110600.jpg

आइए कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित कुछ मशहूर वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिन्हें देखने के बाद दर्शकों का कानूनी ज्ञान भी बढ़ता है...

1. क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice)

ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

ब्रिटिश सीरीज क्रिमिनल जस्टिस से अडॉप्ट डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ये हिंदी वेब सीरीज काफी ज्यादा मशहूर हुई थी. इसमें विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी, अनुप्रिया गोयनका, कीर्ति कुल्हरी, दीप्ति नवल, मीता वशिष्ठ, जीशू सेनगुप्ता, पंकज सारस्वत और अयाज खान जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. यह वेब सीरीज एक ऐसे कैब ड्राइवर (विक्रांत मैसी) की कहानी है, जिसे एक मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुना दी जाती है. यहां दिलचस्प बात ये है कि उस अपराध को कैब ड्राइवर ने अंजाम नहीं दिया होता है, इसके बावजूद उसे सजा दे दी जाती है. ड्राइवर की बेगुनाही साबित करने के लिए उसका केस एक वकील (पंकज त्रिपाठी) लड़ने के लिए खुद तैयार हो जाता है. तमाम परेशानियां और समस्याएं सामने आने के बाद भी सच्चाई पता लगा लेता है. इस वेब सीरीज को देखने से दर्शकों को ये पता चलता है कानूनी प्रक्रिया को किस तरह से लोग अपने रसूख के जरिए प्रभावित करते हैं.

2. योर ऑनर (Your Honour)

ओटीटी प्लेटफॉर्म- सोनी लिव

वेब सीरीज 'योर ऑनर 2' का निर्देशन 'टोटल सियापा', 'दम' और 'शूल' जैसी फिल्मों के निर्देशक ई. निवास ने किया है. इस वेब सीरीज में अभिनेता जिमी शेरगिल, गुलशन ग्रोवर, माही गिल, ऋचा पलोड और जीशान कादरी अहम किरदारों में हैं. 'योर ऑनर' इजराइली टीवी शो 'क्वोडो' का हिंदी रीमेक है, जिसका पहला सीजन इसी प्लेटफॉर्म पर पिछले साल रिलीज हुआ था. इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. क्राइम-थ्रिलर जॉनर में बनी वेब सीरीज 'योर ऑनर 2' की मुख्य कहानी सेशंस कोर्ट के एक जज भसीन खोसला (जिमी शेरगिल) की जिंदगी के ईद-गिर्द घूमती हैं. लेकिन इस कहानी समानांतर कई अन्य कहानियां भी चल रही होती हैं, जो बाद में मुख्य कहानी को सपोर्ट करती नजर आती हैं. इस वेब सीरीज में न्यायपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को दिखाया गया है. इसे देखने के बाद आपको समझ में आएगा कि कैसे फैसले कुछ खास लोगों के हक में पलट दिए जाते हैं.

3. मुल्क (Mulk)

ओटीटी प्लेटफॉर्म- एमएक्स प्लेयर

सभी मुस्लिम आतंकवादी नहीं होते. इस लाइन को अंडरलाइन करते हुए बनी अनुभव सिन्हा की 'मुल्क' भी इस बात को जोर-शोर से उठाती है. इसके साथ समाज, कानून और न्यायव्यवस्था से जुड़ी कई बातें और भी करती है. अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तापसी पन्नू, ऋषि कपूर, प्रतीक बब्बर, नीना गुप्ता, रजत कपूर, मनोज पाहवा और आशुतोष राणा अहम भूमिका में हैं. फ़िल्म 'मुल्क एक ऐसी कोर्ट रूम ड्रामा फ़िल्म है, जिसमें एक मुस्लिम परिवार की अपने हक़ के लिए लड़ाई दिखाई गई है. फ़िल्म में ऋषि कपूर और तापसी पन्नू मुख्य किरदारों में हैं. तापसी और आशुतोष वकील के रोल में हैं, जो अदालत में बहस करते हुए दिखाई देते हैं.

4. सेक्शन 375 (Section 375)

ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

अजय बहल द्वारा निर्देशित फिल्म 'आर्टिकल 375' की कहानी बलात्कार के एक केस के इर्द-गिर्द घूमती है. इस केस में सारे सुबूत आरोपी के खिलाफ होते हैं, लेकिन हकीकत ब्लैक एंड व्हाइट के बीच में ‘ग्रे एरिया' में होती है. फिल्म में कोर्ट की कार्यवाही बिना किसी फालतू लाग लपेट के दिखाने की कोशिश की गई है. ये फिल्म बलात्कार जैसे घृणित अपराध से जुड़े एक अन्य पक्ष को भी सामने लाती है. फिल्म में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा ने वकील की भूमिका बेहद प्रभावी ढंग से निभाई हैं.

5. पिंक (Pink)

ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

'नो... मीन्स नो'...फिल्म 'पिंक' में वकील की भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन का ये डायलॉग बहुत मशहूर हुआ था. यह फिल्म बलात्कार, छेड़खानी और शारीरिक शोषण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनाई गई थी. इसमें बिग बी के अलावा तापसी पन्नू, एंड्रीया टैरीयांग और कीर्ति कुल्हारी भी अहम भूमिका में थे. इस फिल्म में समाज की उस पुरुषवादी मानसिकता पर चोट की गई थी, जो किसी महिला के चरित्र को उसके कपड़ों या जीवनशैली से तय करता है. इसके लिए अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था. फिल्म पूरी तरह कोर्ट ड्रामा पर आधारित थी. इसमें अमिताभ बच्चन वकील थे और झूठे केस में तीन लड़कियों को बचाते हैं.

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय