Housefull 4 को अपने दुश्मनों को दिखाने की सलाह दी जा रही है
Housefull 4 का ट्रेलर रिव्यू करके हमने आपको पहले ही समझा दिया था कि इस फिल्म को देखने के लिए आप दिमाग घर पर रखकर जाएं, लेकिन फिर भी हमारी न मानकर आप दिमाग साथ लेकर चले गए तो आप खुद ही जिम्मेदार होंगे.
-
Total Shares
रिलीज से पहले Housefull 4 का खूब प्रचार किया गया था. Akshay Kumar और उनकी पूरी टीम ने मुंबई से दिल्ली ट्रेन तक का सफर किया था, सिर्फ और सिर्फ इस फिल्म के प्रचार के लिए. सेलिब्रिटियों की ट्रेन की यात्रा और जबरदस्त तरह से प्रचार करने के लिए तो इन्हें फुल मार्क्स मिलने चाहिए, लेकिन इस जिस फिल्म के लिए इतनी कवायद की गई वो फिल्हाल नंबरों के मामले में पिछड़ती दिखाई दे रही है.
Housefull 4 का ट्रेलर रिव्यू करके हमने आपको पहले ही समझा दिया था कि इस फिल्म को देखने के लिए आप दिमाग घर पर रखकर जाएं, लेकिन फिर भी हमारी न मानकर आप दिमाग साथ लेकर चले गए तो आप खुद ही जिम्मेदार होंगे. वैसे जो अक्षय कुमार की कॉमेडी के फैन्स हैं वो सिर्फ अक्षय के लिए ये फिल्म देख सकते हैं. बाकी Ritesh Deshmukh, Bobby deol का काम औसत रहा. और फिल्म की हीरोइनें Kriti Sanon, Pooja Hegde, Kriti Kharbanda सिर्फ शोपीस की तरह ही नजर आती हैं.
फिल्म में सिर्फ अक्षय कुमार ही देखने लायक हैं
सोशल मीडिया रिएक्शन्स दिमाग की बत्ती जला देंगे
सोशल मीडिया रिएक्शन्स तो कुछ यही बता रहे हैं कि फिल्म काफी निराश करती है. पूरी फिल्म में सिर्फ अक्षय कुमार ही फिल्म को संभालने का प्रयास करते दिखाई दे रही हैं. और आखिर में वो प्रयास भी बेकार हो जाता है. दर्शक फिल्म को टॉर्चर कह रहे हैं. किसी ने तो ये भी कहा है कि 'अपने दुशमनों को हाउसफुल 4 दिखानी चाहिए.'
Recommend #Housefull4 to all your enemies (and to that friend you like to play pranks on). ????#Housefull4Review
— Asjad Nazir (@asjadnazir) October 25, 2019
लोगों को फिल्म देखकर गुस्सा आया. इस भाई की माने तो ये जेल में बंद होना ज्यादा पसंद करेंगे लेकिन ये फिल्म नहीं देखेंगे. ये सलाह दे रहे हैं कि gunpoint पर भी ये फिल्म नहीं देखना.
Bobby Bhai Blockbuster review of #Housefull4 ????????????????????#Housefull4Review pic.twitter.com/bZxqMnHcmN
— shoaib (@Prabhas17749701) October 25, 2019
किसी का कहना है कि इस फिल्म को देखना दुनिया का सबसे बड़ा पाप है.
Public while watching #Housefull4 pic.twitter.com/AO6uDZ5F2x
— विशाल (@V1SH4L) October 25, 2019
फिल्म को देखने के बाद लोगों ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया. उनके हिसाब से फिल्म बकवास है. और अफसोस कि टिकट के पैसे वापस भी नहीं मिलने वाले.
Audience watching #Housefull4 10 minutes after the show starts????????#Housefull4Review pic.twitter.com/Iy6A3dzbtv
— ???? ???? ???? ᴬᵀᴸᴱᴱ ᴬᴺᴺᴬ ²'¹¹'¹⁹ (@Insane_Suraj) October 25, 2019
#Housefull4 one word review - AaaThoo/Totally crap film/ Dissaster written all over it pic.twitter.com/5G6mhd5eix
— Salman King (@SalmanSuccessor) October 25, 2019
film critic रोहित जैसवाल ने इसे 1.5 स्टार दिए हैं और उनका कहना है कि अगर ये फिल्म चली तो वो सिर्फ दिवाली का वजह से ही चल सकेगी. हालांकि बॉलीवुड से आने वाले रिएक्शन्स पर मत जाइए, क्योंकि वो तो अपनी कम्यूनिटी के लोगों को सपोर्ट करने के लिए फिल्म की तारीफ किया करते हैं.
#Housefull4Review #Housefull4 1.5*/5... Overall a Disappointing, Dissatisfying and Intolerable film...
whatever film collects it will be only because of Diwali festival holiday and @akshaykumar stardom...
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) October 25, 2019
अक्षय से नाराजगी की वजह जायज है
इस फिल्म की एक और बात के लिए इसकी आलोचना की जा रही है. लोग अक्षय कुमार से नाराजगी दिखा रहे हैं क्योंकि Pad Man फिल्म के बाद अक्षय को एक जिम्मेदार अभिनेता के रूप में देखा गया जो महिला और उनसे जुड़े मामलों को लेकर गंभीर हैं, वहीं हाउसफुल फिल्म में लड़कियों को जिस तरह portray किया गया है वो किसी भी रूप में महिलाओं के हित में नहीं दिखाई देता. फिल्म में महिलाओं को वस्तु की तरह दिखाया गया है. और इसे लेकर अक्षय कुमार से दर्शक नाराज दिखाई दिए.
Dear @akshaykumar are you the same who did #Padman ? I wonder how can you be two minds? One where you talk about women empowerment and the other where you do this misogynistic movie like #Housefull4
You can go to any extent just for business. Bravo ????????#Housefull4Review
— ReviewbondDeals #AmazonGreatIndianFestival (@ReviewbondD) October 25, 2019
There is no way you can enjoy this movie #Housefull4 and still claim you respect women.
Shame on you @akshaykumar !#Housefull4Review pic.twitter.com/dXP6Kjn648
— Abhishek (@abhishekkk___) October 25, 2019
फिल्म के गाने एक चुम्मा...पर तो पहले भी विवाद हुआ था जब इसे महिला विरोधी बता या गया था. लेकिन कृति सेनन ने इसपर अपनी राय देते हुए कह दिया था कि ये महिला विरोधी नहीं है. लेकिन एक महिला होने के नाते बुरा लगता है जब ये गाना कही पर भी बजता है कि - 'गुंडो से छुड़ाया है, मैंने तुझे बचाया है...एक चुम्मा तो बनता है'.
इसमें कोई शक नहीं है कि ये फिल्म 100 करोड़ कमा ले जाएगी. आजकल 100 करोड़ कमाना फिल्म के अच्छा होने की गारंटी भी नहीं है. दिवाली का माहौल है इस बहाने ये फिल्म चलेगी ही, लेकिन दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती. फिल्हाल तो सोशल मीडिया पर सलाह दी जा रही है कि इस फिल्म पर पैसा बर्बाद न किया जाए. लेकिन आपको जाना है तो बेशक जाइए, लेकिन अपनी जिम्मेदारी पर.
ये भी पढ़ें-
Malaika Arora का 46वां बर्थडे मनाना लोगों को पच क्यों नहीं रहा
Housefull 4 नहीं, कॉमेडी का बाहुबली कहो..
आपकी राय