IMDb Top 10 ब्रेकआउट सेलेब्स में 1 नंबर पर आदर्श गौरव, इस सूची में आपके फेवरेट्स कितने हैं
फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' और वेब सीरीज 'हॉस्टल डेज' के जरिए अभिनेता आदर्श गौरव रातों-रात स्टार बन गए. यही वजह है कि IMDb के टॉप 10 ब्रेकआउट सेलेब्स की लिस्ट में उनको पहला स्थान मिला है. उनके साथ अश्लेषा ठाकुर, मालविका मोहनन, मनोज बाजपेयी और कृतिका कामरा टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
-
Total Shares
फिल्मों, टीवी शोज और फिल्मी हस्तियों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाली लोकप्रिय वेबसाइट इंटरनेट मूवी डाटाबेस यानी IMDb ने स्ट्रीमिंग फिल्मों और वेब सीरीज को आधार मानकर साल 2021 की 10 ब्रेकआउट स्टार्स के नाम की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में उन स्टार्स के नाम शामिल हैं, जिन्होंने इस साल फिल्म या वेब सीरीज के जरिए धूम मचा दी है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर अभिनेता आदर्श गौरव का नाम है, जिन्होंने फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' और वेब सीरीज 'हॉस्टल डेज' के जरिए ख्याति अर्जित की है. पिछले साल इसी स्थान पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'दिल बेचारा' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री संजना सांघी का नाम था. फिल्म 'दिल बेचारा' सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था.
IMDb द्वारा ब्रेकआउट सेलेब्स की लिस्ट ऑनलाइन डाटा के आधार पर तैयार की जाती है. इसके लिए छोटे सांख्यिकीय नमूनों, समीक्षाओं या बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को आधार बनाने की बजाए, IMDbPro STARmeter रैंकिंग के डेटा का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि 200 मिलियन से अधिक मंथली विजिटर्स के व्यूज पर आधारित है. इस लिस्ट में आदर्श गौरव के साथ दूसरे नंबर पर अश्लेषा ठाकुर, तीसरे पर मालविका मोहन, चौथे पर मनोज बाजपेयी, पांचवे पर कृतिका कामरा, छठे पर शाहना गोस्वामी, सातवें पर सनी हिंदुजा, आठवें पर विक्रांत मैसी, नौंवे पर अहसास चन्ना और दसवें स्थान पर साईं ताम्हणकरी हैं. पिछले साल इसी स्थान पर ईशा तलवार, हर्षिता गौर, स्वास्तिका मुखर्जी, अहाना कुमरा, श्रेया धनवंतरी, तृप्ति डिमरी, जयदीप अहलावत, निथ्या मेनन और निहारिका लायरा दत्त का नाम था.
ये हैं IMDb के टॉप ब्रेकआउट स्टार्स की डिटेल्स, जो रातों-रात हो गए मशहूर (IMDb Top 10 Breakout Stars)...
IMDb के टॉप 10 ब्रेकआउट सेलेब्स की लिस्ट में मनोज बाजपेयी को चौथा स्थान मिला है.
नंबर 1- आदर्श गौरव
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'मेरा नाम खान है' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता आदर्श गौरव असली पहचान फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' से मिली है. इस फिल्म में बलराम हलवाई के किरदार में अपनी दमदार अदाकारी से उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव को कड़ी टक्कर दी है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' आदर्श गौरव के लिए उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट है. इसके लिए ब्रेकआउट स्टार के तौर पर उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर तारीफ मिल चुकी है. ऑस्कर, बाफ्टा और फिल्म इंडिपेंडेंट स्पिरिट अवार्ड्स के मुख्य श्रेणी में नामांकित होने के बाद आदर्श को एशियन वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल द्वारा 'द राइजिंग स्टार' अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. इस फिल्म के बाद ही झारखंड के रहने वाले आदर्श को हॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिले हैं. वो बहुत जल्द हॉलीवुड स्टार मेरिल स्ट्रीप और किट हेरिंगटन के साथ रुपहले पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं. उनकी एक इंटरनेशनल वेब सीरीज भी रिलीज होने वाली है.
नंबर 2- अश्लेषा ठाकुर
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई मनोज बाजपेयी और प्रियामणि की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में श्रीकांत तिवारी की बेटी धृति का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अश्लेषा ठाकुर अपने किरदार और बेहतरीन अभिनय की वजह से रातों-रात स्टार बन गई थीं. एक्ट्रेस के एक किसिंग सीन की चर्चा बहुत ज्यादा हुई थी. वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, सामंथा अक्किनेनी, शारिब हाशमी, सीमा बिस्वास, दर्शन कुमार, सनी हिंदुजा और श्रेया धन्वंतरि जैसे कलाकारों के बीच अश्लेषा ठाकुर के अभिनय प्रदर्शन को सराहा जाना ये साबित करता है कि वो लंबे रेस में यकीन रखती हैं. हिमालया, किसान, कैडबरी और बजाज एलक्ट्रॉनिक्स जैसे विज्ञापन फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स की फिल्म पगलैट में भी नजर आ चुकी हैं. इसमें उन्होंने सान्या मल्होत्रा और आशुतोष राणा जैसे कलाकारों के साथ काम किया है.
नंबर 3- मालविका मोहनन
ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली रजनीकांत की फिल्म 'पेट्टा' से मशहूर हुईं साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस मालविका मोहनन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मास्टर' के जरिए सुर्खियों में छाई रहीं. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म 'मास्टर' बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक ब्लॉकबस्टर रही है. इसमें मालविका के किरदार और उनके अभिनय को बहुत सराहा गया. मालविका एक प्रतिभावान अभिनेत्री होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश कलाकार मानी जाती हैं. केरला में जन्मीं मालविका मुंबई में पली बढ़ी हैं. उन्होंने मुंबई के विलसन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. वो मशहूर कोरियोग्राफर केयू मोहनन की बेटी हैं. स्टार किड होने के बाद भी मालविका ने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है. मालविका सोशल मीडिया सेंशेसन हैं.
नंबर 4- मनोज बाजपेयी
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म 'भोंसले' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड पाने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखें हैं. मनोज बाजपेयी ने तीसरी बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है. इससे पहले उन्हें साल 2000 में रिलीज फिल्म सत्या में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का और पिंजर के लिए स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड के सम्मान से नवाजा जा चुका है. इसके बावजूद एक वक्त ऐसा था, जब उनको पास काम नहीं था. करीब 5-6 साल तक वो बेरोजगार रहे, लेकिन अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में अपने दमदार अभिनय की बदौलत उन्होंने खुद को एक फिर साबित किया. इसके बाद अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के जरिए उन्होंने ओटीटी की दुनिया में तहलका मचा दिया. वो रातों-रात हर तरह चर्चा के केंद्र में आ गए. इसी साल रिलीज हुआ इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी लोगों ने बहुत पसंद किया है. सस्पेंस, ड्रामा, एक्शन और एडवेंचर से भरे इस वेब सीरीज में फन, फियर, फैमिली और फर्ज की ऐसी कहानी है, जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो उठते हैं. इसके साथ ही मनोज बाजपेयी का उम्दा अभिनय इसमें चार चांद लगाता है. उनके किरदार श्रीकांत तिवारी को बहुत प्यार मिला है.
नंबर 5- कृतिका कामरा
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने अपने करियर की शुरूआत टीवी शो 'कितनी मोहब्बत हैं' से की थी. इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी. टीवी के बाद वो बॉलीवुड फिल्म 'मित्रों' में भी नजर आईं थीं. लेकिन फिल्मों में कुछ ज्यादा पहचान न मिलने के बाद वो वापस टीवी में चली आईं. वापसी के बाद उनके पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट्स नहीं था, तो उन्होंने ओटीटी की तरफ रुख किया. इस साल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई कंट्रोवर्सियल वेब सीरीज तांडव में वो नजर आईं. अभिनेता सैफ अली खान और सुनील ग्रोवर के साथ कृतिका ने भी अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. उनके किरदार सना मीर की खूब चर्चा हुई. सना एक कश्मीरी लड़की है, जो यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट लीडर है. कृतिका को दो बार इंडियन टेली अवॉर्ड्स और एक बार लॉयन्स गोल्ड अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. वेब सीरीज तांडव से पहले कृतिका कामरा ने शॉर्ट फिल्म बेस्ट गर्लफ्रेंड, ड्राई ड्रीम्स, फ्रेंड जोंड, वाईट शर्ट और आई डोंट वॉच में भी काम कर चुकी हैं.
आपकी राय