India Ultimate Warrior: हिंदुस्तान के असली सुपरहीरो की तलाश में टीवी का पहला रियलिटी शो!
Vidyut Jammwal Reality Show Review: भारतीय टेलीविजन के इतिहास में पहली बार एक बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' की शुरूआत के बाद अब एक नया शो शुरू होने जा रहा है. इसका नाम 'इंडियाज अनलिमिटेड वॉरियर' है, जिसके जरिए हिंदुस्तान के असली सुपरहीरो की तलाश की जाएगी.
-
Total Shares
नेटफ्लिक्स, सोनी लिव, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते क्रेज के बीच टेलीविजन की अहमियत बनाए रखने के लिए नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं. इसमें रियलिटी शोज के जरिए दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' की शुरूआत सोनी टीवी पर की गई, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं एकता कपूर ने भी एक नया शो 'लॉक अप' शुरू किया है. इसकी होस्ट कंगना रनौत हैं. उससे पहले बिग बॉस, फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी, इंडियन आइडियल, इंडिया गॉट टैलेंट और सुपर डांसर जैसे शो बहुत पॉपुलर हुए हैं. रियलिटी शोज की इस फेहरिस्त में अब एक नया शो शुरू होने जा रहा है, जिसका नाम 'इंडियाज अनलिमिटेड वॉरियर' है. डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो के जरिए हिंदुस्तान के असली सुपरहीरो की तलाश की जा रही है.
'इंडियाज अनलिमिटेड वॉरियर' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिस्कवरी प्लस पर स्ट्रीम होना शुरू हो गया है.
रियलिटी शो 'इंडियाज अनलिमिटेड वॉरियर' की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे बॉलीवुड एक्टर और डोजो मास्टर विद्युत जामवाल होस्ट कर रहे हैं. इतना ही नहीं उनके साथ मार्शल आर्ट के चार महारथी भी हैं, जो शो में हिस्सा ले रहे 16 कंटेस्टेंट्स को ट्रेनिंग दे रहे हैं. शिफू कनिष्क, शॉन कोबर, किलर बी गुयेन और मायकर हॉक जैसे मार्शल आर्टिस्ट को चार-चार लोगों की टीम दी गई है, जिनके वो मेंटर भी हैं. इन कंटेस्टे्स में पांच तरह की क्वालिटी देखी जा रही है. फोकस, नियंत्रण, दृढ़ निश्चय, संतुलन और अनुशासन. शो में हर टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी ये पांच क्वालिटी का जलवा दिखाना है. जो नहीं दिखा पाएगा, वो शो से बाहर हो जाएगा. जो दिखाएगा, वो शो में बना रहेगा. उसके शो जीतने के चांस ज्यादा रहेंगे. यह सबकुछ शो के होस्ट विद्युत जामवाल की देखरेख में किया जा रहा है. इस तरह एक्टर हिंदुस्तान के पहले सुपरहीरो का चयन करने वाले हैं.
इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स की जहां तक बात है तो कुल 16 लोगों में रोहित चौधरी (प्रो बॉक्सर), दीपक माली (पार्कौर एथलीट), हलीमा मोमिन (स्टंट राइडर), पूजा यादव (ताइक्वांडो एथलीट), मुंतज़िर अहमद (एमएमए एथलीट), दीपक राव (स्ट्रॉन्गमैन), दीपक शर्मा (बॉडी बिल्डर), दिनेश शेट्टी (बॉक्सर), लेख जंबौलिकर (पॉवरलिफ्टिंग), पर्ल मोंटेरो (कैलिस्थेनिक्स एथलीट), संदीप चौहान (ताइक्वांडो एथलीट), अभिषेक मिश्रा (प्रोफेशनल रनर), रौनक गुलिया (रेसलर), सुचिका तारियाल (जूडो एथलीट), प्राक्रम डंडोना (प्रो एमएमए फाइटर) और योगेश क्षत्रिय (शाओलिन कुंगफू प्रैक्टिशनर) के नाम शामिल हैं. सभी कंटेस्टेंट्स की प्रोफाइल देखने के बाद ये बात तो साफ हो जाती है कि शो मजेदार होने वाला है. क्योंकि इन सभी को आयरन पाम (वाटर स्लैपिंग), मर्डर बॉल, फाल्स फिनिश और मिलिट्री ट्रेनिंग जैसी टास्क से होकर गुजरना है, जो शो को दिलचस्प बना देंगे.
इस शो की सबसे खास बात ये है कि इस महिला और पुरुष को बराबर माना गया है. उनको एक जैसे टास्क में समान धैर्य और तीव्रता के साथ एक-दूसरे के सामने खड़ा किया जाएगा. यही तक के प्रैक्टिस सेशन में जो बातें सामने आई है, उससे पता चलता है कि सभी कंटेस्टेंट अपने साहस, समर्पण और निस्वार्थ व्यवहार से अपने मेंटर को भी प्रभावित कर रहे हैं. वे जरूरत पड़ने पर अपनी भावनाओं और कमजोरियों का प्रदर्शन करने से भी डरते नहीं हैं. जैसा कि विद्युत जामवाल कहते हैं, 'योद्धा रो सकते हैं'. यानी साहसी होने के मतलब ये नहीं है कि भावनाओं का प्रदर्शन नहीं किया सकता है. जहां तक शो के तकनीकी पक्ष की बात है, तो इसे हाईटेक बनाने के सभी प्रयास किए गए हैं. मैगी का कैमरा वर्क इसकी सिनेमैटोग्राफी को आकर्षक बनाता है. इसकी पटकथा अंशुमली झा और मीत शाह ने लिखी है, जिन्होंने हर चीज का बहुत बारीकी से ध्यान रखा है.
'इंडियाज अनलिमिटेड वॉरियर' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिस्कवरी प्लस पर स्ट्रीम होना शुरू हो गया है. लेकिन 14 मार्च से इसे 'डिस्कवरी चैनल' पर प्रसारित किया जाएगा. इसे लेकर होस्ट विद्युत जामवाल बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसे लेकर कमांडो एक्टर का कहना है, ''हम भारत के नए योद्धा की तलाश करने आ रहे हैं. यह एक ऐसा सफर है, जिसमें हम ढूंढ रहे हैं शारीरिक और मानसिक ताकत का असली संतुलन. वक्त आ गया है कि रियलिटी शो को रियल बनाया जाए. मुझे परम योद्धा की तलाश करने का जिम्मा दिया गया है.'' बताते चलें कि रोहित शेट्टी का रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का कॉन्सेप्ट भी कुछ इसी तरह का है. उसमें भी कंटेस्टेंट्स से इस तरह के टास्क कराए जाते हैं, जिसे देखकर ही दर्शक डर जाते हैं. 'डर के आगे जीत है' जैसे सिद्धांत पर आधारित यह शो कॉफी ज्यादा पॉपुलर है. इसे रोहित से पहले अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा भी होस्ट कर चुके हैं.
आपकी राय