Bycott Netflix: श्रीकृष्णा के नाम पर फिल्म का हित, भावनाओं का अहित!
नेटफ्लिक्स (Netflix) ने एक बार फिर भारत में विवाद खड़ा कर दिया है. ताजा विवाद नेटफ्लिक्स फिल्म Krishna and His Leela को लेकर हुआ है. इस फिल्म के जरिये कृष्ण और राधा के नाम पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे हैं और #BoycottNetflix की मांग तेज हो गई है.
-
Total Shares
ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भारत में एक बार फिर से विवाद मोल ले लिया है. लैला, घौल और सेक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज में हिंदू धर्म से जुड़े कुछ विवादित तथ्यों और मान्यताओं को दिखाकर पहले भी अपना नुकसान करा बैठे नेटफ्लिक्स ने एक बार फिर से हिंदुओं की भावनाएं भड़काने वाला काम किया है. इस बार नेटफ्लिक्स ने तेलुगू फिल्म Krishna and His Leela के हीरो को कृष्णा और उसकी लव लाइफ को लीला बताकर हंगामा खड़ा कर दिया है. इस फिल्म में कृष्णा के कई लड़कियों से संबंध हैं, जिसमें एक का नाम राधा है. इसी बात पर लोग नाराज हो गए हैं और सोशल मीडिया पर #BoycottNetflix ट्रेंड चलाकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं.
दरअसल, हिंदू धर्म में कृष्ण भगवान की काफी महत्ता है. लोग गोपियों संग उनकी हंसी ठिठली को कृष्ण लीला नाम देते हैं. लेकिन रविकांत पेरेपु की फिल्म कृ्ष्णा एंड हिज लीला में जिस तरह प्रमुख किरदार कृष्णा के राधा समेत अन्य लड़कियों से प्रेम संबंधों को दिखाया गया है, लोग उसपर आपत्ति जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि जानबूझकर पात्रों के नाम ऐसे रखे गए हैं, जिससे हिंदू धर्म और हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचे. ट्विटर पर हजारों लोग नेटफ्लिक्स के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जानबूझकर बार-बार नेटफ्लिक्स ऐसे कंटेंट को प्रमोट करता है, जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हो.
‘कृष्ण लीला’ पर लोगों की आपत्ति
कृष्णा एंड हिज लीला तेलुगू फिल्म है, जिसमें सिद्धू जोनलागड़ा, श्रद्धा श्रीनाथ, सीरत कपूर और शालिनी वेदनीकट्टी प्रमुख भूमिका में हैं. इस फिल्म में कृष्णा नामक एक युवक, जो कि बार में गाना गाता है, उसके एक साथ कई लड़कियों से अफेयर हैं. उसकी एक गर्लफ्रेंड का नाम राधा है. प्यार, वासना और फिर हकीकत से रूबरू होने की काल्पनिक कहानी पर आधारित इस फिल्म को कृष्ण लीला बताने पर दर्शक काफी नाराज हो गए हैं और फिल्म की आलोचना करने के साथ ही नेटफ्लिक्स के बहिष्कार की भी मांग कर रहे हैं.
लैला, घौल और सेक्रेड गेम्स पर भी विवाद
आपको बता दूं कि इससे पहले भी नेटफ्लिक्स कई बार लोगों के, खासकर हिंदुओं के निशाने पर आ चुका है. जिस तरह हुमा कुरैशी की वेब सीरीज लैला में काल्पनिक हिंदू राष्ट्र की संकल्पना और उसकी कार्यशैली के साथ ही बाकी धर्मों के प्रति उसके द्वेष को दिखाया गया, उससे नेटफ्लिक्स पर हिंदूफोबिक होने के आरोप लगे और लोगों ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट को हिंदू धर्म विरोधी बताते हुए उसे हिंदुओं की भावनाएं भड़काने वाला करार दिया. इसके बाद जब राधिका आप्टे की वेब सीरीज घौल रिलीज हुई, तब भी #BoycottNetflix ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया रहा. बाद में सैफ अली खान और नवाजुद्दीव सिद्दिकी की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स सीजन 2 रिलीज के बाद भी नेटफ्लिक्स के बहिष्कार की मांग उठी.
ताजा मामले में हिंदुओं को जो बात सबसे ज्यादा कचोट रही है, वो ये है कि क्यों फिल्म के किरदार का नाम कृष्णा रखा गया और उसके कई महिलाओं से संबंधों की कृष्ण लीला से तुलना की गई. मतलब इस फिल्म की आड़ में कृष्ण भगवान को बदनाम करने की कोशिश की गई और ये कहने का प्रयत्न किया गया कि कृष्ण भगवान भी गोपियों और राधा के साथ ऐसा ही करते थे. कोई भी धर्म हो, अगर उनके भगवानों, आकाओं या धर्म गुरुओं के नाम पर किसी तरह के आपत्तिजनक कंटेंट को दुनिया के सामने पेश किया जाता है तो स्वाभाविक प्रतिक्रिया के तौर पर विवाद होता ही है. नेटफ्लिक्स फिल्म ‘कृष्णा और उसकी लीला’ के साथ भी ऐसा ही हो रहा है.
#BoycottNetflix की मांग करते हुए लोग ट्विटर पर मीम, फोटो और वीडियो पोस्ट कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिनमें कुछ रिएक्शंस तो इतने मजेदार हैं कि आप भी इसे देख-सुन हंस देंगे. कुछ रिएक्शंस आप भी देखें.
Reality of this trend #BoycottNetflix pic.twitter.com/o52KKqae15
— Tonishark (@Tonishark3) June 29, 2020
कुछ लोग तो #BoycottNetflix ट्रेंड को फालतू बताते हुए इसकी तुलना ऐसे कर रहे हैं.
Picture Speaks it All ????????.#BoycottNetflix pic.twitter.com/a6c1DzAkgE
— Don't Get Offended ???????? (@RishavDJindal) June 29, 2020
ट्विटर पर सारे नपेंगे. एक-एक करके सबका नंबर आएगा. टिकटॉक, चाइनीज ऐप और करण जौहर की फजीहत के बाद अब नेटफ्लिक्स की बारी है. इस तस्वीर को देखकर ऐसा ही लग रहा है.
We all should #BoycottNetflix as @netflix & @NetflixIndia are indulging is promoting Hinduphobic content via web series like Sacred Games, Leila, Ghoul, Delhi Crime etc.Its recent web series #KrishnaAndHisLeela has tried to insult highly revered Hindu Gods - Shrikrishna & Radha pic.twitter.com/1B3ZJfZA2f
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) June 29, 2020
हिंदू जागृति संगठन नामक ट्विटर यूजर ने कुछ इस तरह का उदाहरण देते हुए नेटफ्लिक्स की नई फिल्म की आलोचना की है.
#BoycottNetflix trends*Amazon prime to netflix : pic.twitter.com/MmbjQS39sb
— Aanchal ???? (@cool_hooman) June 29, 2020
अमेजन प्राइम #BoycottNetflix ट्रेंड देखकर नेटफ्लिक्स से ये कह रहा होगा.
आपकी राय