New

होम -> सिनेमा

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 22 नवम्बर, 2021 08:42 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

इनसाइड एज के तीसरे सीजन का ट्रेलर आ गया है. अमेजन प्राइम वीडियो पर शो अगले महीने 3 दिसंबर से स्ट्रीम होगा. क्रिकेट की पॉलिटिक्स, ग्लैमर, पैसा को लेकर शायद ही इससे बेहतर कोई और शो देखने को मिले. एक ऐसा शो जिसे देखते हुए क्रिकेट की असल कहानियों, किस्सों, विवादों और घटनाओं को दर्शक स्वाभाविक रूप से याद करेंगे. इनसाइड एज, अमेजन की सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी है. इसे पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर के क्रिएटर्स ने बनाया है. पहले दो सीजन काफी लोकप्रिय रहे हैं.

तीसरे सीजन का ट्रेलर उन दर्शकों को ज्यादा समझ में आएगा जो अब तक दो सीजंस से गुजर चुके हैं. तीसरे सीजन में कहानी आईपीएल से कहीं आगे जाती दिख रही है. यशवर्धन पाटिल यानी भाई साहब (आमिर बशीर) जिनका भारत के क्रिकेट बोर्ड पर एकछत्र राज है- उनकी पकड़ बहुत कमजोर हुई है. क्रिकेट की राजनीति में आए नए कारोबारी हावी होना चाहते हैं.  इनमें से एक जरीना मलिक (ऋचा चड्ढा)  भी है.

जरीना मलिक बॉलीवुड की टॉप हीरोइन है. मगर अब बढ़ती उम्र की वजह से बॉलीवुड में उसका करियर नाममात्र का बचा है. वह अब क्रिकेट में कारोबार और उसकी ताकत को एन्जॉय कर रही है. क्रिकेट बिजनेस में जरीना कभी विक्रांत के साथ आई थी. लेकिन विक्रांत की मनमानियों और आपराधिक रवैये की वजह से दोनों के रिश्ते खराब हो गए. इस बीच उसे भाई साहब का सहयोग मिला. वो आईपीएल की टॉप फ्रेंचाइजी की मालकिन भी है. 

inside edge 3इनसाइड एज क्रिकेट पर आधारित शो है. फोटो- अमेजन प्राइम वीडियो/IMDb से साभार.

इनसाइड एज के तीसरे सीजन का ट्रेलर आ गया है. अमेजन प्राइम वीडियो पर शो अगले महीने 3 दिसंबर से स्ट्रीम होगा. क्रिकेट की पॉलिटिक्स, ग्लैमर, पैसा को लेकर शायद ही इससे बेहतर कोई और शो देखने को मिले. एक ऐसा शो जिसे देखते हुए क्रिकेट की असल कहानियों, किस्सों, विवादों और घटनाओं को दर्शक स्वाभाविक रूप से याद करेंगे. इनसाइड एज, अमेजन की सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी है. इसे पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर के क्रिएटर्स ने बनाया है. पहले दो सीजन काफी लोकप्रिय रहे हैं.

तीसरे सीजन का ट्रेलर उन दर्शकों को ज्यादा समझ में आएगा जो अब तक दो सीजंस से गुजर चुके हैं. तीसरे सीजन में कहानी आईपीएल जैसे घरेलू मैचों से कहीं आगे जाती दिख रही है. यशवर्धन पाटिल यानी भाई साहब (आमिर बशीर) जिनका भारत के क्रिकेट बोर्ड पर एकछत्र राज है- उनकी पकड़ बहुत कमजोर हुई है. क्रिकेट की राजनीति में आए नए कारोबारी हावी होना चाहते हैं.  इनमें से एक जरीना मलिक (ऋचा चड्ढा)  भी है.

जरीना मलिक बॉलीवुड की टॉप हीरोइन है. मगर अब बढ़ती उम्र की वजह से बॉलीवुड में उसका करियर नाममात्र का बचा है. वह अब क्रिकेट में कारोबार और उसकी ताकत को एन्जॉय कर रही है. क्रिकेट बिजनेस में जरीना कभी विक्रांत के साथ आई थी. लेकिन विक्रांत की मनमानियों और आपराधिक रवैये की वजह से दोनों के रिश्ते खराब हो गए. इस बीच उसे भाई साहब का सहयोग मिला. वो आईपीएल की टॉप फ्रेंचाइजी की मालकिन भी है.  

ताकत पाने की कोशिश में लगे लोग पुराने रिश्ते गंवाते और नए रिश्ते बनाते नजर आ रहे हैं. बोर्ड अध्यक्ष का चुनाव होने वाला है. भाई साहब को पहले की तरह पूरा कंट्रोल चाहिए. लेकिन उन्हें इस काम के लिए क्रिकेट माफिया विक्रांत धवन (विवेक ओबेरॉय) की जरूरत है. एक जमाने में विक्रांत, भाई साहब का करीबी था, लेकिन बाद में उन्होंने उसकी कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया और उसे देश छोड़कर भागना पड़ा. लेकिन क्रिकेट पर उसका अब भी असर है. ट्रेलर में संकेत मिलता है कि राजनीति सिर्फ बोर्ड पर नियंत्रण भर का नहीं है बल्कि कंट्रोल की जंग हर तरफ नजर आ रही है.

इस बार आईपीएल की बजाय अंतरराष्ट्रीय मैचों को केंद्र में रखा गया है. 13 साल बाद पाकिस्तान की टीम इंडिया टूर पर आती है. बड़े सीरीज के साए में टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल अंदर से बहुत बेहतर नजर नहीं आता. खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी है. हर तरह पावर कंट्रोल का झगड़ा नजर आ रहा है. स्टार बल्लेबाज वायु राघवन समेत टीम के दो टॉप सेलिब्रिटी खिलाड़ियों में कप्तानी को लेकर लड़ाई है. दोनों टीम की कप्तानी चाहते हैं. दोनों के साथ उनकी लॉबी है.

उधर, सट्टेबाजी का साया भी खेल पर दिख रहा है. कुछ लोग चाहते हैं कि यह लीगल हो जाए. खिलाडियों की अपनी पर्सनल लाइफ के सवाल भी हैं. कुल मिलाकर तीसरे सीजन में देखने को बहुत सारा ओटीटी मसाला है जिसकी झलक ट्रेलर में है.

इनसाइड एज के सीजन 3 का ट्रेलर यहां देखें:-

इनसाइड एज के पहले दोनों सीजन ने दर्शकों को बांधकर रखा है. शो में कई वास्तविक घटनाओं का संदर्भ दिलचस्पी बढ़ाते नजर आता है. थ्रिल, रोमांच और तड़क-भड़क की भी कोई कमी नहीं है. विवेक ओबेरॉय, रिचा चड्ढा, और आमिर बशीर के अलावा तनुज वीरवानी, अंगद बेदी, सयानी गुप्ता, सपना पब्बी, मनु ऋषि, अमित सियाल, करण ओबेरॉय और आशा सैनी जैसे कलाकारों ने उम्दा अभिनय किया है.

सिद्धांत चतुर्वेदी को तीसरे सीजन के ट्रेलर में प्रमुखता नहीं दी गई है. उन्होंने गांव से आए एक दलित तेज गेंदबाज की भूमिका निभाई है. गली बॉय के बाद सिद्धांत फिल्मों में खूब सक्रिय हैं. देखना होगा कि वे तीसरे सीजन में किस तरह दिखाए जाते हैं. हो सकता है कि फ़िल्मी व्यस्तता की वजह से उन्होंने शो को बहुत महत्व ना दिया हो.

इनसाइड एज करण अंशुमान का क्रिएशन है. कनिष्क वर्मा ने निर्देशन किया है. शो का पहला सीजन 2017 में आया था. यह हाई रेटेड शो है. आईएमडीबी पर 10 हजार रजिस्टर्ड यूजर्स ने 10 में से 8 पॉइंट रेट किया है.

#इनसाइड एज 3, #इनसाइड एज, #ऋचा चड्ढा, Inside Edge Season 3, Inside Edge Season 3 Trailer, Richa Chadha

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय