New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 14 जून, 2015 01:55 PM
इरफान खान
इरफान खान
  @IrrfanKhan
  • Total Shares

मैंने 1993 में आई फिल्म जुरासिक पार्क देखी थी. जिसने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया था. उसमें एक नया हत्यारा था, एक डायनासोर, जिसने उसे देखने वालों के दिल में दहशत पैदा कर दी थी. मैं वो टॉयलेट वाला सीन नहीं भूल सकता, जहां बैठे एक व्यक्ति पर डायनासोर हमला करता है. क्या कमाल की फिल्म थी वो, जिसे बहुत अच्छी स्क्रिप्ट के साथ बनाया गया था. वो फिल्म में काम के प्रति हमारी जिम्मेदारी की भावना को भी दिखाती थी. इसलिए जब उन्होंने मुझसे संपर्क किया तो मैंने खुशी के साथ हांमी भर दी. एक लंबे अर्से बाद यह फिल्म बनाई गई है, जबकि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई गुना विकास हो गया है. फिल्म के नए संस्करण में आप कई तरह के डायनासोर की एक विस्तृत श्रृंखला देखेंगे, यहां तक कि इनमें कुछ तो ऐसे हैं जिन पर आप सवारी कर सकते हैं.

मैं फिल्म में पार्क के मालिक साइमन मसरानी की भूमिका निभा रहा हूं. जो समझता है कि उसे पार्क के बारे में सबसे अच्छी जानकारी है और यही बात इसमें एक दिलचस्प मोड़ पैदा करती है. यह एक तरह से उसके और वहां काम करने वाले लोगों के बीच संघर्ष की तरह लगता है. पहली फिल्म में रिचर्ड एटनबरो अपने विजन से पार्क बनाता है, नए संस्करण में मसरानी पार्क का मालिक है और वह जानता है कि यह पार्क न केवल पैसा बनाने के लिए है बल्कि यह लोगों को प्रकृति के करीब भी ला सकता है. उसके आविष्कार और पैसे के बीच विरोधाभास एक दिलचस्प कहानी को जन्म देता है. मसरानी एक अमीर और तेजतर्रार आदमी है. निजी जिंदगी में मेरे अंदर उस तरह का शातिरपना, भड़कीलापन या आकर्षण नहीं है. शायद इसीलिए ऐसे किरदार ने मुझे आकर्षित किया. वह यूरोप में सिले बिजनेस सूट पहनता है. मैं स्टाइल की प्रक्रिया के साथ शामिल होने से खुश था. हमारे पास दो विकल्प थे: या तो उसे पार्क में बीचवि‍यर पहनाया जाए या फिर उसे सूट में ही रहने दिया जाए. काफी चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया कि वह एक महंगे सूट में ही सबसे अच्छा लगेगा.

इस बार शहर में एक नया डायनासोर है. शुरू में उसके फॉर्म और लुक को बड़ा गुप्त रखा गया था. जब आखिर में वो मुझे देखने को मिला तो मैं बहुत प्रभावित हुआ. वह स्क्रिप्ट की जरूरत है तो क्या हुआ, पर खतरनाक और डरावना लग रहा था. डायनासोर का अस्तित्व नहीं होता, लेकिन सीन के दौरान मैंने अपनी कल्पना का इस्तेमाल करते हुए काम किया था. हकीकत में ये सब काम का हिस्सा है, यही सब एक्टिंग है, आप रंगमंच की सम्पत्ति हो या नहीं, क्या वहां आप के सामने कोई सह-कलाकार है या नहीं.

फिल्म में व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए वह सीन सबसे कमाल का है जब मसरानी पहली बार नए डायनासोर को देखता है. वह अपने वैज्ञानिकों से कुछ नया बनाने के लिए कहता है, लेकिन जो वो अंत मे देखता है उसे देखकर हैरान हो जाता है, क्योंकि ये वो नहीं होता जो वो चाहता था. काम के लिए अच्छे माहौल और शानदार स्क्रीनप्ले की वजह से मैंने इस फिल्म के दौरान हर पल का आनंद लिया है. लेकिन मुझे लगातार परेशान करने वाला एक सवाल है, "क्या आपने एक भारतीय, एक इटेलियन, या किसी और तरह का किरदार किया है?" मेरा जवाब होता है कि फिल्म देखिए और अनुमान लगाइए.

इस वक्त मैं डैन ब्राउन की किताब पर आधारित एक फिल्म 'इनफेरनो' पर काम कर रहा हूं. मैंने किताब नहीं पढ़ी, लेकिन यह इतिहास और साज़िश से भरी एक मसालेदार कहानी थी, जिसने मुझे अंत तक बांधे रखा. इस फिल्म ने मुझे टॉम हैंक्स के साथ काम करने का मौका दिया. उन्होंने पेशेवर और इंसानी तौर पर मुझे विकसित करने में मदद की. और ज्यादा क्या होता, फिल्म की पूरी कास्ट विदेशी है. हमारे साथ इस्तांबुल, डेनमार्क और लंदन के अभिनेता हैं... और हम बुडापेस्ट में शूटिंग कर रहे हैं, जो एक खूबसूरत शहर है. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.

मेरे पास अभी कुछ और प्रोजेक्ट भी हैं. इसमें सैकंड वर्ल्ड वॉर पर आधारित एक टीवी श्रृंखला (जिसे अमेरिका और कनाडा के दर्शकों के लिए रिलीज किया जा सकता है) भी शामिल है. लेकिन इस वक्त मेरा पूरा ध्यान इनफेरनो और जुरासिक वर्ल्ड की रिलीज पर है. मुझे उम्मीद है आप जाएंगे और इसे देखेंगे, आपको निराशा नहीं होगी.

(जैसा कि रिद्धी काले को बताया)

#जुरासिक वर्ल्ड, #इरफान खान, #हाॅलीवुड, जुरासिक वर्ल्ड, फिल्म, हॉलीवुड

लेखक

इरफान खान इरफान खान @irrfankhan

लेखक जाने-माने फिल्म अभिनेता हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय