New

होम -> सिनेमा

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 18 नवम्बर, 2022 01:04 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) में कास्टिंग को लेकर बहसों का सिलसिला थम नहीं रहा है. जबकि पूरे मामले में अक्षय कुमार का बयान आने के बाद साफ हो गया था कि खिलाड़ी कुमार अपनी सबसे सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह निर्माताओं ने कार्तिक आर्यन के रूप में एक नए एक्टर को बोर्ड पर ले भी लिया है. हेरा फेरी फ्रेंचाइजी में अक्षय के अलावा सुनील शेट्टी और परेश रावल भी अहम किरदार हैं. अभी एक दिन पहले सुनील शेट्टी ने कहा था कि वे कोशिश कर रहे हैं कि अक्षय फिल्म के साथ जुड़े. अब एक एक्सक्लूसिव चैट से हेरा फेरी 3 को लेकर कई मतलब निकलते हैं. निश्चित ही पूरे मामले में कास्टिंग को लेकर एक विवाद दिखने लगा है.

असल में सुनील शेट्टी धारावी बैंक टाइटल से वेब सीरीज की है. इसी सिलसिले में उन्होंने कुछ प्रमोशनल इंटरव्यूज दिए और मीडिया ने स्वाभाविक रूप से हेराफेरी 3 की कास्टिंग को लेकर भी उनसे सवाल किए. मिड डे ने एक खबर में सुनील के हवाले से कोट किया कि एक्टर को अभी भी उम्मीद है कि अक्षय और परेश के साथ प्रोजेक्ट के लिए फिर साथ आ सकते हैं. इसी खबर के बाद बॉलीवुड हंगामा ने ओरिजिनल कास्टिंग की वापसी को लेकर सुनील की उम्मीदों पर सवाल किया. उन्होंने कहा- चर्चाएं हैं कि कार्तिक ने अक्षय को रिप्लेस कर दिया. देखिए, अक्षय को रिप्लेस (हेरा फेरी फ्रेंचाइजी से) नहीं किया जा सकता. निर्माताओं (फिरोज नाडियाडवाला) की कार्तिक आर्यन से जो बात हो रही है, वह पूरी तरह से बिल्कुल अलग किरदार के लिए है. इसलिए इसमें तर्क वितर्क का कोई मतलब नहीं.

hera feri 3अक्षय कुमार कार्तिक आर्यन

सुनील शेट्टी जो कुछ कह रहे हैं उससे कुछ साफ़ हो ना हो, कास्टिंग को लेकर विवाद कन्फर्म है

सुनील शेट्टी की 'किरदार' वाली बात एक हद तक सही है. असल में निर्माता अक्षय के साथ ही फिल्म बनाना चाहते थे. लेकिन भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक भी उनकी नजर में थे. शुरू से ही. अक्षय को स्क्रिप्ट दिखाई गई, लेकिन मेहनताने (90 करोड़ फीस) और प्रॉफिट शेयर की वजह से बात नहीं बन पाई. और कार्तिक के साथ वही प्रोजेक्ट करने पर निर्माताओं को सीधे-सीधे 45 करोड़ रुपये का फायदा मिल रहा है. कार्तिक किसे करना भी चाहते हैं. चाहें तो यहां क्लिक कर आई चौक की स्टोरी में चीजों को विस्तार से पढ़ सकते हैं. हां, यह जरूर है कि कार्तिक के साथ हेरा फेरी 3 करने की स्थिति में स्क्रिप्ट में फेरबदल किए जाने की बात पहले ही सामने आ चुकी है. असल में कोई स्क्रिप्ट अभिनेता को ध्यान में रखकर भी लिखी जाती है.

बावजूद कि अक्षय ने हेरा फेरी 3 से हटने को लेकर एक अलग कहानी सुनाई थी. इसमें मेहनताने वाली बात नहीं थी. अक्षय का कहना था कि उन्हें प्रोजेक्ट छोड़ने का दुख है. उन्हें जो कहानी मेकर्स की तरफ से सुनाई गई थी, वे उसमें फेरबदल चाहते थे. क्योंकि आज के माहौल में दर्शक जो कहानी देखना चाहते हैं वह उसमें नहीं था. अभी इस मामले में कार्तिक ने कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन साफ़ है कि फ्रेंचाइजी के दो एक्टर्स ने (अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी) मामले को विवादित रूप तो दे दिया है. सुनील शेट्टी भी तीसरे पार्ट की स्क्रिप्ट पर पहले ही सवाल उठा चुके हैं. अक्षय और सुनील के बयानों से पता चलता है कि दोनों सितारे अभी भी हेरा फेरी 3 में काम करना चाहते हैं. क्यों करना चाहते हैं, ठीक ऊपर जिस खबर का जिक्र हमने किया है उसमें जवाब मिल जाएगा.

क्या कार्तिक में अक्षय को रिप्लेस करने की क्षमता नहीं है? 

अब सवाल है कि क्या सच में कार्तिक, आर्यन में अक्षय को रिप्लेस करने की काबिलियत नहीं हैं? सुनील का यह कहना पूरी तरह से गलत है. बावजूद कि किसी भी एक्ट को ठीक-ठीक दोहराया नहीं जा सकता. यह कोई मशीनी काम नहीं है. अभिनय भावनाओं का प्रकटीकरण है और वह हर बार बिल्कुल एक जैसी नहीं हो सकती. एक ही अभिनेता के मामले में यह- पहले से बहुत अच्छा हो सकता है, खराब या उसके आसपास. अब इस आधार पर कहा जाए तो कार्तिक ही नहीं किसी भी अभिनेता को कोई भी एक्टर रिप्लेस नहीं कर सकता. मेकर्स भी इसे समझते हैं. यही वजह है कि कोई स्क्रिप्ट अभिनेताओं को फोकस करके लिखी जाती है. अक्षय ने भूल भुलैया की थी. कॉमिक किरदार में उन्होंने कमाल का अभिनय किया था.

दूसरे पार्ट में कार्तिक को लिया गया. कार्तिक ने भी कमाल का अभिनय किया. इसका सबूत भी दिखा. फिल्म ने ऐसे माहौल में दर्शकों को सिनेमाघर आने के लिए मजबूर किया जब फ़िल्में एक पर एक फ्लॉप हो रही थीं. भूल भुलैया 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब अक्षय और कार्तिक की फिल्मों के कैरेक्टर को देखें तो उसमें बहुत सारी समानताएं और असमानताएं दिखती हैं. और ऐसा दो अलग कलाकारों की कास्टिंग की वजह से फेरबदल में ही हुआ. बावजूद दोनों प्रभावशाली हैं. तो सुनील शेट्टी का यह कहना कि कार्तिक रिप्लेस नहीं कर पाएंगे- पूरी तरह से सही नहीं है. अगर कार्तिक के तमाम कॉमिक किरदारों को देखें- तो वे अक्षय के तमाम किरदारों से मैच करते हैं. कायदे से देखा जाए तो हेरा फेरी 3 में अक्षय को रिप्लेस करने वाले कार्तिक ही बॉलीवुड में इकलौते अभिनेता नजर आते हैं. भूल भुलैया 2 से उन्होंने साबित भी कर दिया है.

हेरा फेरी 3 को लेकर कास्टिंग विवाद तैयार हो चुका है. तमाम अपडेट्स के बाद अब तो यही लग रहा है कि नतीजों के लिए अभी इंतज़ार करना पड़ेगा. अक्षय या सुनील की इच्छाएं हेरा फेरी 3 को लेकर समझना मुश्किल नहीं. और यह मामला अक्षय बनाम कार्तिक होता दिख रहा है.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय