जानिए दबंग, कृष और धूम सीरीज में से ज्यादा सफल कौन...
यशराज बैनर की सीरीज 'धूम' की चौथी फिल्म आने जा रही है. सुना है कि इस फिल्म में सलमान खान होंगे. आइए, तुलना करें बॉलीवुड की बड़ी सीक्वल फिल्मों की. कौन सबसे ज्यादा कामयाब है.
-
Total Shares
खबरों पर यकीन करें तो धूम-4 में सलमान खान विलेन के किरदार में नजर आ सकते हैं. धूम सीरीज की फिल्मों की खासियत उसके विलेन ही रहे हैं तभी तो कमजोर हीरो होने के बावजूद अपने विलेन की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ती आई है. सबसे पहले जॉन अब्राहम, फिर हृतिक रोशन और धूम-3 में आमिर खान थे. फिल्म के तीन पार्ट आ चुके हैं, और तीनों ही सफल रहे हैं. यह भारत की सबसे सफल फ्रेंचाइजी की लिस्ट में शुमार है.
धूम है सबसे सफल फ्रेंचाइजी फिल्म! |
धूम सीरीज की तीन फिल्मों ने कुल मिलाकर 502 करोड़ रु. (धूम 72 करोड़ रु., धूम-2 150 करोड़ रु. और धूम-3 280 करोड़ रु.) का कारोबार किया जबकि इनका कुल बजट 221 करोड़ रु. रहा है. दर्शकों के बीच इसकी अपील की वजह से ही यह 2004 से चली आ रही है और कारों-बाइक के शौकीनों को खास मजा देती है.
इसी तरह हृतिक रोशन भी कृष के अवतार में दो बार नजर आ चुके हैं जबकि इस सीरीज की तीन फिल्में आ चुकी हैं. कोई मिल गया (72 करोड़ रु.), कृष-2 (117 करोड़ रु.) और कृष-3 (240 करोड़ रु.). तीनों ही फिल्मों का कुल बजट 170 करोड़ रु. रहा और इन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 429 करोड़ रु. की कमाई की. बच्चों की पसंदीदा फिल्म है और देसी सुपरहीरो होने की वजह से कनेक्शन पॉइंट अच्छा बना है.
सुपरहीरो का क्रेज भी कम नहीं... |
दबंग (2010) और दबंग-2 (2012) दोनों ही सफल रही हैं और 126 करोड़ रु. के कुल बजट वाली इन दोनों फिल्मों की कमाई 305 करोड़ रु. (दबंग 146 करोड़ रु. और दबंग-2 159 करोड़ रु.) की है. सलमान खान ने अभी तक दबंग के ही दो पार्ट किए हैं और उन्होंने अच्छा बिजनेस भी किया है. दबंग का चुलबुल पांडेय एक लोकप्रिय कैरेक्टर बन चुका है, और सलमान का दिल जीत लेने वाला दबंग अंदाज उनकी इस सीरीज को और मजेदार बना देता है.
चुलबुल पांडे का भी जवाब नहीं.. |
इसी प्रकार हाउसफुल (2010) और हाउसफुल-2 (2012) का कुल बजट जहां लगभग 100 करोड़ रु. का रहा है, वहीं इन दोनों फिल्मों की कमाई 184 करोड़ रु. (हाउसफुल लगभग 80 करोड़ रु. और हाउसफुल-2 लगभग 104 करोड़ रु.) की रहा है. जबकि राज सीरीज की तीन फिल्मों ने लगभग 150 करोड़ रु. का कारोबार किया है तो तनु वेड्स मनु के दो पार्ट लगभग 200 करोड़ रु. कमा चुकी हैं. इसी तरह गोलमाल सीरीज भी काफी सफल रही है और उसने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े हैं. लगभग 250 करोड़ रु. का आंकड़ा इसके नाम जाता है.
तनु वेड्स मनु पर सिक्वल का प्रयोग भी सफल रहा |
आंकड़ों की बात करें तो हृतिक रोशन अपनी फ्रेंचाइजी फिल्म कृष को आगे लेकर गए हैं. कमाई के मामले में जबरदस्त छलांग लगाई है. हालांकि धूम की किसी एक ऐक्टर की फिल्म नहीं रही है, और हर बार उसकी यूएसपी बदलती रही है. जबकि दबंग की कमाई बनी रही है और उसमें मामूली अंतर देखने को मिला है. सबसे सफल फ्रेंचाइजी की अगर बात निकलेगी तो इसमें सबसे ऊपर नंबर धूम का ही रहने वाला है. इस बार अगर इसे सलमान खान का साथ मिल जाता है तो इसकी कमाई के दोगुने होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. वैसे भी सलमान इन दिनों यशराज पर कुछ ज्यादा ही मेहबान हैं. उनकी एक था टाइगर में तो काम कर ही चुके हैं, अब उनकी फिल्म सुल्तान में भी वे नजर आ रहे हैं.
वैसे तो दबंग-3 आने की भी खबर है और कृष का भी अगला पार्ट बन सकता है. हाउसफुल-3 जल्द ही रिलीज हो रही है और राज-4 जुलाई में आएगी. लेकिन इस सब खबरों के बीच सलमान खान के धूम फ्रेंचाइजी से जुड़ जाने के बाद नतीजा यही निकलता है कि धूम फ्रेंचाइजी भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म है. अब देखें अगर सलमान इससे जुड़ते हैं तो इस फ्रेंचाइजी को कितना आगे लेकर जाते हैं.
आपकी राय