आर्यन खान की गिरफ्तारी का शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू पर बहुत असर पड़ा है!
एडुटेक स्टार्टअप बाइजूस (Edutech startup Byju's) की ओर से शाहरुख खान (Sharukh Khan) को ब्रांड अम्बेसडर के रूप में हटाने की चर्चा. आर्यन खान ड्रग केस (Aryan Khan Drug Case) को माना जा रहा वजह. बाइजूस था लोगों के निशाने पर.
-
Total Shares
शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यूएशन जबरदस्त है. भले ही पिछले तीन साल से उनकी कोई फिल्म नहीं आई हो और पिछले सात सालों में उन्हें बॉक्स ऑफिस पर झटके पर झटका मिला हो. बावजूद किंग खान सबसे व्यस्त अभिनेता हैं और तमाम बड़े ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं. डफ एंड फेल्प्स सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन स्टडी 2020 के मुताबिक़ किंग खान फिलहाल 51.1 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू कमांड कर रहे हैं और टॉप 5 लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. मगर हाल ही में ड्रग केस में बेटे आर्यन खान के जेल जाने के बाद घटना का असर एक्टर की ब्रांड वैल्यू पर पड़ता दिख रहा है.
शाहरुख के पास इस वक्त कई हाई प्रोफाइल ब्रांड्स हैं. इनमें दुबई टूरिज्म, आईसीआईसीआई बैंक, ह्यून्डाई, एलजी, रिलायंस जियो, बाइजूस और कई दूसरे ब्रांड्स हैं. आर्यन केस के बाद चर्चाएं हैं कि फिलहाल मोस्ट वैल्यूड एडुटेक स्टार्टअप (18 बिलियन डॉलर) के रूप प्रतिष्ठित बाइजूस ने शाहरुख के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है. शाहरुख साल 2017 से बाइजूस का चेहरा हैं. उन्हें एंडोर्स के लिए सालाना तीन से चार करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है. शाहरुख के साथ कंपनी की एडवांस बुकिंग है. हाल ही में एक नया एड कैम्पेन भी तैयार किया गया था. बावजूद विज्ञापनों को रोकने का फैसला लिया गया है. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि बाइजूस ने मौके की नजाकत को समझते हुए रोक कुछ वक्त के लिए लगाईं है या फिर आगे भी शाहरुख, स्टार्टअप का ब्रांड अम्बेसडर नहीं रहेंगे.
माना जा सकता है कि यह सब आर्यन ड्रग केस की वजह से हुआ है. क्रूज पर एनसीबी की रेड पड़ने के बाद जैसे ही केस में आर्यन के पकड़े जाने की खबरें आईं, सोशल मीडिया पर किंग खान और उनके ब्रांड्स पर लोगों ने निशाना साधना शुरू कर दिया. इनमें एक पान मसाला और एडुटेक कंपनी का एंडोर्स भी था. लोगों ने कहा कि पिता लोगों में कैंसर बांटता है और उसका बेटा नशेड़ी निकला. बाइजूस के जरिए बच्चों का बेहतर करियर बनाने की सलाह देने वाले शाहरुख अपने बेटे को क्या सलाह देते रहे. कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि रेव पार्टी को लेकर बाइजूस की ऑनलाइन क्लास में अब नया सिलेबस जुड़ गया है.
एक यूजर ने बाइजूस से सवाल पूछते हुए लिखा था- क्या वे (बाइजूस) बच्चों को सिखाने वाले ऐप का ब्रांड अम्बेसडर अब भी एक ऐसे व्यक्ति को बनाए रखेंगे जिसका अपना बेटा फिलहाल एनसीबी की गिरफ्त में है. बहुत सारे लोगों ने बाइजूस से किंग खान को तत्काल ब्रांड अम्बेसडर के रूप में हटाने को कहा. सोशल मीडिया पर शाहरुख द्वारा किए जा रहे तमाम ब्रांड्स के प्रमोशन पर जमकर मीम्स सामने आए. इनमें ज्यादातर मीम्स पानमसाला और बाइजूस के ही थे. ट्विटर पर कई बाइजूस से जुड़े कई हैशटैग टॉप ट्रेंडिंग में भी रहे.
शाहरुख के खिलाफ ऐसे तमाम ट्वीटस सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं.
इसमें कोई शक नहीं कि बेटे आर्यन खान की वजह से शाहरुख के प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पर बहुत बुरा असर पड़ा है. बाइजूस से पहले किंग खान को पठान की शूटिंग टालनी पड़ी. अजय देवगन के साथ एक विज्ञापन का शूट बिल्कुल आख़िरी मौके पर रद्द करना पड़ा. शाहरुख कहीं निकल नहीं रहे हैं. उनके कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. लेकिन अचानक आई आफत ने उन्हें निश्चित ही मुश्किलों में डाल दिया है. इस बात की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि पूरे एपिसोड का असर अभी शाहरुख के आने वाले और प्रोजेक्ट्स पर भी पड़े. लोगों का गुस्सा उनके खिलाफ जिस तरह नजर आ रहा है, हो सकता है कि एक्टर को भविष्य में कुछ और ब्रांड गंवाने पड़े.
हालांकि ब्रांड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिलहाल चल रही चीजों का ब्रांड शाहरुख खान पर बहुत ज्यादा असर पड़ने की आशंका कम है. ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि उपभोक्ता मौजूदा चीजों से सीधे प्रभावित नहीं होते. और ऐसे सीन में ज्यादातर ब्रांड्स शाहरुख के साथ डील ख़त्म नहीं करेंगे. हालांकि एक्सपर्ट्स इस बात को भी स्वीकार करते हैं कि ड्रग केस की वजह से शाहरुख की साख पर बट्टा जरूर लगा है और इससे कई ब्रांड्स के उपभोक्ताओं पर सीधा असर पड़ता दिख रहा है. यहां शाहरुख को बड़ा नुकसान उठाना ही पड़ सकता है.
आपकी राय