New

होम -> सिनेमा

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 01 जून, 2021 07:56 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

धनुष की एक और तमिल फिल्म Jagame Thandhiram का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर से साफ पता चलता है कि धनुष हरफनमौला अंदाज में धमाल मचाने वाले हैं. वो अपने सिग्नेचर कॉमेडी, एक्शन और डांस मूव्स में दिख रहे हैं. उनका लुक और मूछों की स्टाइल तो देखने लायक है. एक्शन थ्रिलर Jagame Thandhiram की एक और यूसपी है.

गेम ऑफ़ थ्रोंस फेम एक्टर जेम्स कॉस्मो निगेटिव लीड में हैं. भारतीय सिनेमा में उनका डेब्यू हो रहा है. गेम ऑफ़ थ्रोंस में उन्होंने जेयर मॉरमोंट का का किरदार निभाया है. Jagame Thandhiram को पिछले साल रिलीज किया जाना था, लेकिन महामारी की वजह से शेड्यूल टालना पड़ा. इस बार भी महामारी की वजह से फिल्म थियेटर में नहीं आ रही है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है.

jas-650_060121062215.jpg

Jagame Thandhiram दरअसल, गैंगस्टर्स की कहानी है. धनुष ने मदुरै के एक गैंगस्टर "सुरुली" की भूमिका निभाई है जो बहुत साधारण सा दिखता है. सुरुली गैंगस्टर है, लेकिन भोलाभाला भी है. अपने लोगों को खूब प्यार करता है. सुरुली को राजनीतिक रूप से बेहद ताकतवर पीटर ने अपने साथ जोड़ लिया है. धनुष के अपोजिट ऐश्वर्या लक्ष्मी हैं जिन्होंने बार सिंगर का किरदार निभाया है. दोनों की मुलाक़ात लंदन में होती है. पीटर ने सुरुली को क्यों अपने साथ जोड़ा और बाद में दोनों के रिश्ते किस वजह से प्रभावित होते हैं इसी केंद्र में फिल्म की कहानी बुनी गई है. सेट और लाइट्स ट्रेलर में काफी असरदार नजर आ रहा है.

मेकर्स ने बताया था कि फिल्म में धनुष का कैरेक्टर रियल लाइफ गैंगस्टर्स से प्रभावित है. धनुष की गैंगस्टर मूवी में सिर्फ मारधाड़ या खूनखराबा भर नहीं है. बल्कि इसमें सांस्कृतिक बदलावों को भी दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म का एक बड़ा हिस्सा तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों और बाकी ब्रिटेन में अलग अलग लोकेशंस पर शूट किया गया है. फिल्म का साउंड ट्रैक तमिल ऑडियंस के बीच पहले से ही धमाल मचा रहा है. ट्रेलर आने के बाद सोशल मीडिया पर भी यूजर्स धनुष की तारीफ़ कर रहे हैं.

यूट्यूब पर करीब दो मिनट के ट्रेलर को कुछ ही घंटों में 35 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. फिलहाल ट्रेलर ने यूट्यूब की टॉप ट्रेंडिंग में जगह बना ली है.

यहां फिल्म का ट्रेलर देख सकते हैं:-

Jagame Thandhiram को कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा है. निर्देशन भी उन्होंने ही किया है. निर्माण Ynot स्टूडियो और रिलायंस एंटरटेनमेंट का है.

#धनुष, #तमिल फिल्म, #नेटफ्लिक्स, Jagame Thandhiram, Tamil Gangster Saga, Jagame Thandhiram Netflix

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय