New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 02 अक्टूबर, 2021 11:02 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

तमिल सिनेमा में इन दिनों वैचारिक रूप से मजबूत बोल्ड फिल्मों को बनाने का दौर दिख रहा है. हाल के कुछ महीनों में काला, कबाली, कर्णन, असुरा, सरपट्टा परम्बरई जैसी कई फ़िल्में आ चुकी हैं. इस कड़ी में तमिल सिनेमा के सुपरस्टार सर्वनन शिवकुमार यानी सुरिया (सूर्या) की एक फिल्म आने वाली है- जय भीम. यह तमिल में बनी लीगल ड्रामा है जिसका निर्देशन टीजे गणनवेल ( TJ Gnanave) ने किया है. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव स्ट्रीम किया जाएगा. दिवाली के मौके पर 2 नवंबर से फिल्म प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 देशों में दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी.

जय भीम की कहानी बहुत साफ़ तो नहीं की गई है मगर टाइटल और पोस्टर के जरिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह संभवत: किसी दलित आदिवासी विक्टिम और उसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकील को केंद्र में रखकर बुनी गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार जयभीम की कहानी में मर्डर मिस्ट्री है जो एक आदिवासी दंपति के इर्द-गिर्द है. कहानी तब शुरू होती है जब हत्या के सिलसिले में आदिवासी महिला का पति गिरफ्तारी के बाद गायब हो जाता है. आदिवासी महिला पति की खोज-खबर के लिए हाईकोर्ट के एक वकील की मदद लेती है. जय भीम का संगीत सीन रोल्डन ने तैयार किया है. हाईकोर्ट वकील की मुख्य भूमिका में सुरिया हैं. प्राइम वीडियो ने रिलीज अनाउंस करते हुए पोस्टर जारी किया है. इसमें सुरिया, एक प्रेग्नेंट महिला और उसके साथ एक छोटी बच्ची नजर आ रही है. जय भीम में सुरिया के अलावा प्रकाश राज, राव रमेश, रजिशा विजयन और मनिकंडन अहम भूमिकाओं में हैं. जय भीम के निर्माताओं में सुरिया का अपना बैनर 2 डी एंटरटेनमेंट भी शामिल है.

गैरमसाला फ़िल्में भी बनाकर पैसा कमा रहे हैं तमिल निर्माता

पा रंजीत, वेट्रीमारन, मारी सेल्वाराज और टीजे गणनवेल तमिल सिनेमा के उन निर्देशकों में शुमार किए जाते हैं जो मुख्यधारा में गैरमसाला फ़िल्में बना रहे हैं लेकिन उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फ़िल्में तमिल बॉक्स ऑफिस पर बहुत बढ़िया कमाई भी कर रही हैं. हाशिए के समाज को केंद्र में रखकर बनाई गई अब तक की सभी बड़ी फ़िल्में सफल साबित हुई हैं. ख़ास बात है कि लीक से हटकर सब्जेक्ट होने के बावजूद रजनीकांत, धनुष, सुरिया और आर्य जैसे सुपरस्टार इनमें काम भी कर रहे हैं. जयभीम से पहले सूरराई पोट्टरू (2020) की वजह से सुरिया काफी चर्चा में थे.

सूरराईके लिए पिछले साल सुरिया चर्चाओं में थे

सूरराई पोट्टरू सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है. फिल्म की कहानी एयर डेक्कन के फाउंडर जीआर गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण किसान के घर में जन्मे सैनिक जिसने जंग में भी हिस्सा लिया, रिटायरमेंट के बाद देश की सबसे सस्ती एयरलाइन खड़ी करके दिखा दिया. फिल्म का सब्जेक्ट पैन इंडिया है और अब इसका हिंदी रीमेक भी बन रहा है. फिल्म के हिंदी अधिकार विक्रम मल्होत्रा ने खरीदे हैं जिन्होंने शेरनी, शकुंतला देवी, एयरलिफ्ट और टॉयलेट एक प्रेमकथा जैसी अर्थपूर्ण फ़िल्में बनाई हैं. हिंदी वर्जन के प्रोड्यूसर में खुद सुरिया का भी बैनर शामिल है. हालांकि वो इसमें कोई भूमिका निभाने नहीं जा रहे हैं. सूरराई पोट्टरू का हिंदी टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है. फिल्म कास्टिंग फेज में है. मुख्य किरदार के किए अभी किसी एक्टर को भी कास्ट नहीं किया गया है.

वैसे हिंदी रीमेक की घोषणा के बाद चर्चा यह भी हुई कि सुरिया की फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेता लॉबिंग कर रहे हैं. लॉबिंग करने वाले अभिनेताओं में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रितिक रोशन और जॉन अब्राहम जैसे अभिनेताओं का नाम सामने आया है. सुरिया की भूमिका के लिए किसे कास्ट किया जाएगा यह तो बाद की बात होगी फिलहाल तमिल सुपरस्टार की नई फिल्म जय भीम पर लोगों की नजर रहेगी.

#सूर्या, #जय भीम, #तमिल सिनेमा, Suriya Starrer Jai Bhim Movie, Suriya, Suriya New Movie

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय