Janhit Mein Jaari Public Review: दर्शकों और समीक्षकों को खूब पसंद आई नुसरत भरूचा की फिल्म
Janhit Mein Jaari Movie Public Review in Hindi: अभिनेता आयुष्मान खुराना को समाज के गंभीर मुद्दों पर आधारित फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है. उनकी ही बनाई लीक पर अभिनेत्री नुसरत भरूचा बहुत सधे हुए अंदाज में अपने कदम बढ़ा रही हैं. उनकी फिल्म 'जनहित में जारी' उसका बेहतरीन नमूना है.
-
Total Shares
जय बसंतू सिंह के निर्देशन में बनी नुसरत भरूचा की फिल्म 'जनहित में जारी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म मे नुसरत के अलावा परितोष त्रिपाठी, अनुद सिंह ढाका, बृजेंद्र काला और विजय राज जैसे कलाकार अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्माण विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य ने किया है, जबकि कहानी राज शांडिल्य, जय बसंतू सिंह, राजन अग्रवाल और सोनाली सिंह ने लिखी है. 'जनहित में जारी' सामाजिक मुद्दे पर बनी एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म कही जा सकती है, जिसमें नुसरत, परितोष और विजय राज ने शानदार अभिनय किया है. सेक्स एजूकेशन पर बनी इस फिल्म की कहानी कॉन्डम के जरिए के सेफ सेक्स, गर्भपात, गर्भनिरोधक जैसे गंभीर विषयों को हंसते-खेलते समझा जाती है. इसका विषय जितना ही गंभीर है, संवाद उतने ही ज्यादा मजेदार है. सभी कलाकारों का अलहदा अभिनय प्रदर्शन इसका सबसे मजबूत पक्ष है.
फिल्म 'जनहित में जारी' को समीक्षकों और दर्शकों की तरफ से सकारात्मक समीक्षाएं मिल रही है. वरिष्ठ फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने लिखा है, ''नुसरत भरुचा की फिल्म जनहित में जारी सिनेमाघरों में है. इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद लोगों की तरफ से बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.'' फेसबुक पर इस पोस्ट के साथ तरण ने एक वीडियो भी लगाया है, जिसमें ऑडिएंश फिल्म को चीयर्स करती हुई नजर आ रही है. उनका कहना है कि फिल्म फनी होने के साथ ही सोशल मैसेज भी दे रही है. वरिष्ठ फिल्म पत्रकार पंकज शुक्ला ने अपनी समीक्षा में लिखा है, ''यदि आप सामाजिक मुद्दों पर बनी बेहतरीन कॉमेडी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो फिल्म 'जनहित में जारी' आपके लिए है. ये फिल्म तमाम मुद्दों पर सीधी चोट करती है, लेकिन इसका भी ध्यान रखती है कि ये सेक्स एजूकेशन पर बनी फिल्म बनकर न रह जाए. इस फिल्म को जरूर देखिए ताकि हिंदी सिनेमा में ओरिजिनल कहानियों का परचम लहराता रहे और फिल्मी परिवारों के बाहर के लोग अपनी स्थिति इसी तरह हिंदी सिनेमा में मजबूत करते रहें.''
फिल्म 'जनहित में जारी' में अभिनेत्री नुसरत भरूचा की बेहतरीन अदाकारी का हर कोई कायल हो चुका है.
बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने लिखा है, ''फिल्म जनहित में जारी में अच्छी कॉमेडी और कलाकारों का बेहतरीन अभिनय प्रदर्शन देखने को मिलता है, लेकिन इसके बावजूद इसमें टिकट खिड़की तक दर्शकों को खींच लाने का मादा नहीं है. इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं.'' इंडिया टुडे के लिए ग्रेस सिरिल ने अपनी समीक्षा में लिखा है, ''पूरी फिल्म नुसरत भरुचा के कंधों पर टिकी हुई है. फिल्म में उन्होंने शानदार अभिनय प्रदर्शन किया है. अपने हाव-भाव से लेकर एक निम्न मध्यम वर्ग की लड़की के रूप में अपने परिवर्तन तक, अभिनेत्री पूरी तरह से अपनी भूमिका में फिट बैठती हैं. उनके पति के किरदार में अनुद सिंह ढाका आदर्श लगे हैं, हालांकि उनके पास करने के लिए बहुत कुछ नहीं है. सहायक भूमिका में बृजेंद्र काला और विजय राज जम रहे हैं. कुल मिलाकर, जनहित में जारी एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है. इसका टाइटल कहानी पर पूरी तरह खरा उतरता है.''
सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. ट्विटर पर एक यूजर सनी खन्ना लिखते हैं, ''इस फिल्म को देखने जरूर जाएं. जितने लोगों को ले जाते हैं, उतने लोगों को साथ ले जाएं. बेहतरीन फिल्म है. डायलॉग इसकी जान हैं. पॉवरपैक्ड परफॉर्मेंस. सभी कलाकारों को बधाई.'' भाविक सिंघवी ने लिखा है, ''इसमें कोई दो राय नहीं है कि अभिनेत्री नुसरत भरुचा टैलेंट का पॉवर हाऊस हैं. फिल्म जनहित में जारी में उनका सॉलिड परफॉर्मेंस साबित करता है कि वो इस दौर की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. पूरी फिल्म में वो छाई हुई हैं.'' देवेश शर्मा ने लिखा है, "मध्यम वर्ग के जीवन, कलाकारों के आकर्षक अभिनय और हमेशा सुरक्षित यौन संबंध रखने के इसके संदेश के लिए इस फिल्म को जरूर देखें. हालांकि की फिल्म की कहानी का अनुमान लगाया जा सकता है, लेकिन नुसरत भरुचा की दमदार एक्टिंग हर कमजोरी पर भारी पड़ रही है.''
नीचे ट्विटर पर आई दर्शकों की प्रतिक्रियाओं को आप पढ़ सकते हैं...
#NushrrattBharuccha is a talent powerhouse, indeed! Her solid performance in #JanhitMeinJaari proves she is one of the best actresses of the generation! pic.twitter.com/fheiSGPz9k
— Bhavikk Sangghvi (@bhavikksangghvi) June 9, 2022
"जनहित में जारी" देखिए, प्रतिभा के धनी परितोष @Pparitosh1 ने कमाल की एक्टिंग की है। डायलॉग डिलीवरी का जवाब नहीं। ये कला तो तुमसे हमने भी सीखी परितोष, ग़ज़ब किए हो, कमाल किए हो ।लव यू । अनंत शुभकामनाएं करेजा ♥️?बाकी @Nushrratt की अदाएं लाजवाब ?#JanhitMeinJaari
— Shahrukh siddiqui (@srspoet) June 11, 2022
Just go for it! Take as many people as you can and just go laugh your heart out for these couple of hours. Dialogues are the soul of the film. Power-packed performances by @Nushrratt and team. Must Watch #JanhitMeinJaari Congratulations @VishalG76949124@vinodbhanu @writerraj pic.twitter.com/KMjuGwr49x
— Sunny Khanna (@khannasunny) June 10, 2022
Beautiful movie...I just loved the concept and the execution of u guys the whole cast...Don't think twice before hitting the screens a must watch movie with so much of drama,comedy and all this to convey the msg to 'use the protection'.#JanhitMeinJaari #JanhitMeinJaariReview
— Ashirbad Jena (@Ash_is_bad) June 11, 2022
A very good movie indeed must see it once for sure….. A Comedy masterpiece #JanhitMeinJaari #NushrrattBharuccha #movies #bangalore #housefull #JanhitMeinJaariReview ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/exY7xLbTTl
— Mohammed Dhinojwala (@msd4ublr) June 10, 2022
#JanhitMeinJaari Entertaining COMEDY & RELEVANT Message ! Full of Chuckles,delightful cast,good music!WHOLESOME ENTERTAINMENT! Few lags in 2nd half but a pleasure to watch! Deserved better promotions@writerraj @Nushrratt @Anudsinghdhaka @brijkala @Pparitosh1 @ActorVijayRaaz pic.twitter.com/is7keMmeKB
— Bhavna (@bhavnatalkies) June 10, 2022
आपकी राय