JugJugg Jeeyo Public Review: दर्शकों के दिल में उतर गई वरुण धवन की 'जुगजुग जियो'
फिल्म 'जुगजुग जियो' में अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. इसका निर्देशक राज मेहता ने किया है, जबकि धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की तरफ से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.
-
Total Shares
वरुण धवन और कियारा आडवाणी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जुगजुग जियो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसको लेकर शानदार सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कई फिल्म समीक्षकों ने इसे फैमिली एंटरटेनर बताते हुए पांच में से चार स्टार तक दिए हैं. फिल्म में इमोशन, ह्यूमर और ड्रामा का जबरदस्त तड़का लगाया गया है. इतना ही नहीं फिल्म की स्टारकास्ट अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली के अभिनय की भी हर कोई तारीफ कर रहा है. धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म को सोशल मीडिया पर कुछ लोग भले ही बायकॉट कर रहे हैं, लेकिन उससे बड़ी संख्या में लोग पसंद भी कर रहे हैं.
फिल्म 'जुगजुग जियो' को बहुत ज्यादा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.
वरिष्ठ फिल्म समीक्षक तरण आदर्श फिल्म को पांच में से चार स्टार देते हुए लिखते हैं, ''अब कुछ गुड न्यूज आई है. जुगजुग जियो एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. ड्रामा, ह्यूमर, इमोशन का बैलेंस है. खासकर के सेकंड हॉफ में इतना जबरदस्त इमोशन है कि दर्शकों को आनंद आ जाएगा. यह निश्चित रूप से बड़ी संख्या में परिवारों को आकर्षित करता है. डायरेक्टर राज मेहता ने फिर अच्छा काम किया है. इससे पहले फिल्म गुड न्यूज में उनके शानदार काम को देखा जा चुका है. इस बार भी उन्होंने दर्शकों को निराश नहीं किया है. उनका निष्पादन सरल, लेकिन प्रभावी है. सभी कलाकारों ने जबरदस्त अभिनय प्रदर्शन किया है. आप अपने परिजनों और चहेतों के साथ इस फिल्म को देख सकते हैं.''
#OneWordReview...#JugJuggJeeyo: WINNER.Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️Now for some #GoodNewwz… #JJJ is a winsome entertainer… Well-made entertainer. Balances drama, humour, emotions seamlessly… Director #RajMehta gets it right yet again… Watch it with your loved ones! #JugJuggJeeyoReview pic.twitter.com/ZbfJbMB65j
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 22, 2022
ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य उमैर संधू ने फिल्म 'जुगजुग जियो' को देखने के बाद इसकी बहुत ज्यादा तारीफ की है. उन्होंने फिल्म को पांच में से 3.5 स्टार दिया है. इसके साथ ट्विटर पर लिखा है, ''फिल्म जुगजुग जिओ निश्चित रूप से हिट होने वाली है. स्मार्ट लेखन, शानदार ह्यूमर और दिल छू लेने वाली भावनाएं, इस बेहतरीन फिल्म के तीन पिलर्स हैं. चौथा पिलर फिल्म के कलाकारों का अभिनय प्रदर्शन है. साल 2022 की बेस्ट फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. ये अपने टाइटल को पूरी तरह से जीता है और इन्वेस्टर्स को अच्छी खबर देगा. यह अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल के ईमानदार और उल्लेखनीय अभिनय प्रदर्शन से सजा है. फुल पैसा वसूल फैमिली एंटरटेनर फिल्म.'
#JugJuggJeeyo MOST ENTERTAINING FILM POST PANDEMIC. Beautiful songs, perfect execution. #VarunDhawan & #KiaraAdvani make a wonderful pair. Shoutout to @ManishPaul03 . Anil Ji & Neetu Maam are good. Expecting good numbers in USA ?? Very Funny. #JugJuggJeeyoReview ????(4/5) pic.twitter.com/Yf4txeHQ7N
— Shivam Talreja (@CinemaPointr) June 22, 2022
अमेरिका में भारतीय फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन करने वाले फिल्म क्रिटिक शिवम तलरेजा ने भी फिल्म 'जुगजुग जियो' को पांच में से तीन स्टार दिया है. उन्होंने लिखा है, ''कोरोना महामारी के बाद की अब तक की सबसे मनोरंजक फिल्म है. सुंदर गीत, उत्तम निष्पादन. वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने कमाल किया है. मनीष पॉल की कॉमेडी गजब लग रही है. अनिल जी और नीतू मैम भी बहुत अच्छे लग रहे हैं. ऐसी उम्मीद है कि फिल्म संयुक्त राज्य अमेरिका में अच्छा कारोबर करेगी.'' फिल्म समीक्षक रोहित जायसवाल लिखते हैं, ''एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म. इसमें जबरदस्त कॉमेडी के साथ भयंकर इमोशन है. एक के बाद एक ह्यूमरस सीन देखने को मिलेगा. सुंदर फिल्म बनाई गई है.''
Review - #JugJuggJeeyo 4*/5 ⭐️⭐️⭐️⭐️A complete family Entertaining film.Rides on Comedy,hilarious moments, outstanding back to back comic sequences, excellent performance by entire starcast & MOST IMPORTANT E M O T I O N S its a well made beautiful film. #JugJuggJeeyoReview pic.twitter.com/uJX4GSsQr6
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) June 22, 2022
एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला के लिए हिमेश मनकद ने लिखा है, ''फिल्म जुगजुग जीयो ड्रामा, इमोशन और कॉमेडी के साथ एक फुल ऑन पैकेज है, जो कि दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन करता है. फिल्म में कुछ कमियां भी हैं, लेकिन अंत भला तो सब भला जैसा मामला है. फिल्म के आखिर हर कोई अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर सिनेमाघर से बाहर निकलता है. ये एक मनोरंजक फिल्म है, जिसमें कलाकारों ने अविश्वसनीय अभिनय प्रदर्शन किया है. संगीत शीर्ष पायदान पर है, जो कहानी में समां जाता है. सेकंड हॉफ में 'नाच पंजाबन' गाने पर हर कोई थिरकने पर मजबूर होने लगता है. फिल्म की कहानी ओरिजनल और बिल्कुल फ्रेश है.'' यहां फिल्म को पांच में से 3.5 स्टार दिया गया है.
आपकी राय