New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 10 जून, 2022 08:13 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

साइंस फिक्शन मूवी 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' रिलीज हो गई है. करीब-करीब तीन दशक पहले हॉलीवुड की साइंस फिक्शन में धरती से गायब हो चुके डायनासोर की जादुई कहानी सामने आई थी. फिल्म थी जुरासिक पार्क, जिसे स्टीवन स्पीलबर्ग ने बहुत शिद्दत से बनाया था. डायनासोर को लेकर रची बसी इंसानी कहानी ने दुनियाभर के दर्शकों को लाजवाब कर दिया था. फिल्म ने जबरदस्त मनोरंजन किया और लगभग दुनिया के हर हिस्से से तगड़ी कमाई भी की. बाद में यह एक सफल फ्रेंचाइजी के रूप में सामने आई और अलग-अलग समय में तीन फ़िल्में रिलीज हुईं और सराही गईं.

जुरासिक की दुनिया का ही कमाल था कि डायनासोर की साइंस फिक्शन कहानी में मौजूदा दर्शकों की जरूरत को लेकर बदलाव किए गए और जुरासिक वर्ल्ड की एक नई फ्रेंचाइजी बनी. Jurassic World Dominion असल में इसी फ्रेंचाइजी की तीसरी और आख़िरी फिल्म है. इसमें एक बार फिर डायनासोर के बहाने इंसानी लालच में विज्ञान और कारोबार की खुराफात को दिखाने की कोशिश हुई है.

जुरासिक की जादुई दुनिया से शायद ही कोई फ़िल्मी दर्शक अनजान होगा. कहने की बात नहीं कि फ्रेंचाइजी में जब आख़िरी फिल्म रिलीज हुई है जिसे लेकर दर्शकों में जिज्ञासा और उत्साह बना हुआ है. जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन का निर्देशन कॉलिन ट्रेवोरो ने किया है जबकि क्रिस प्रैट, ब्राइस डलास हॉवर्ड, लॉरा डर्न, जेफ गोल्डब्लम और सैम नील आदि अलग-अलग महतवपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

jurassic worldजुरासिक की नई फिल्म को लेकर दर्शकों में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है.

कमजोर समीक्षाएं, ठंडा है लोगों का उत्साह  

जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन को भारत समेत दुनिया के तमाम हिस्सों में रिलीज किया गया है. हालांकि देसी सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बहुत तगड़ा बज नजर नहीं आ रहा. जबकि समीक्षकों ने प्रमुखता से फिल्म पर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. तमाम फिल्म समीक्षकों ने जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन को 5 में 2 से 3.5 के बीच रेट किया है. ज्यादातर समीक्षाएं जुरासिक की पिछली फिल्मों की तुलना में कमजोर मानी जा सकती हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं में भी फिल्म को लेकर उत्साह ठंडा नजर आ रहा है.

कई दर्शकों को विजुअल और कलाकारों के कम ने बहुत प्रभावित किया है. हालांकि तमाम फिल्म की लंबाई को पचा नहीं पा रहे. फिल्म देखने वाले कुछ दर्शकों ने लेंथ पर सवाल किए हैं. ऐसे भी दर्शक कम नहीं जिन्होंने जुरासिक के नाम पर जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन के जरिए ठगे जाने का आरोप लगाया है. दर्शकों का कहना है कि अब तक जितनी फ़िल्में आई थीं उसमें यह हर लिहाज से सबसे कमजोर फिल्म है. एक दर्शक ने इनसफरेबल, लाइफलेस एडवेंचर करात देते हुए फिल्म की कहानी की प्रस्तुति को हद दर्जे का झेलाऊ बताया है. फिल्म की लिखावट पर भी गुस्सा निकालने वालों की कोई कमी नहीं है.

जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन को एपिक बताने वाले दर्शक भी हैं

ऐसा नहीं है कि जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन देखने वाले सभी दर्शक नाराज हैं. तारीफ़ करने वालों की कमी नहीं है. एक दर्शक ने तो इस्क्से संतुलित और मनोरंजक फिल्म पाया है. सोशल मीडिया और इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर ऐसे दर्शकों की भी कमी नहीं जो इसे जुरासिक सीरिज में कमजोर फिल्म तो मान रहे लेकिन उनका दावा है कि फिल्म देखने लायक है. यह छोड़े जाने वाली फिल्म नहीं है. एक बंदा तो जुरासिक वर्ल्ड के ताजे शाहकार से इतना प्रभावित दिखा कि उसने फिल्म को एपिक करार दे दिया है. कुछ भी हो लेकिन जुरासिक की अब तक पांच फ़िल्में देख चुके कर्रा दर्शकों को जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन में कई सारी चीजें देखने को मिला सकती हैं.

वैसे समीक्षाओं और दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रियाओं को देखकर ऐसा लग रहा कि यह फिल्म शायद पुरानी फिल्मों की तरह कमाई ना कर पाए. वैसे भी फिल्म को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस तगड़े क्लैश का सामना करना पड़ा है. फिलहाल वर्ड ऑफ़ माउथ भी कमजोर नजर आ रहा है. फिल्म का स्केल जिस तरह से भारी भरकम है उसके मुकाबले सोशल मीडिया पर कोई बड़ा बज नजर नहीं आ रहा है.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय