New

होम -> सिनेमा

 |  एक अलग नज़रिया  |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 04 अक्टूबर, 2021 08:36 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

साउथ स्टार सामंथा प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) का तलाक हो चुका है. लोगों ने हैरानी भी जता ली है. कुछ फैंस का दिल टूट गया है जो जल्द जुड़ भी जाएगा. दोनों एक्टर्स का नाम ट्रेंड भी कर चुका है लेकिन ऐसा लगता है कि यह सब हम पहले ही देख चुके हैं. जब भी सेलिब्रिटी कपल का तलाक होता है तो कुछ ऐसा ही हो-हल्ला मचता है. जैसे मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान, रितिक रोशन और सुजैन खान, आमिर खान और किरण राव.

 Kangana Ranaut, Aamir Khan, Samantha Akkineni, Samantha refused to take 200 crore alimony after divorceकंगना ने कहा तलाक लेने वाली सभी महिलाएं गलत नहीं होतीं

असल में अभिनेता और अभिनेत्रियों की दुनियां में शायद तलाक लेने में इतना झमेला नहीं होता है. दोनों पति-पत्नी का अच्छा खासा नाम होता है. दोनों को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता. हालांकि चाहें कोई आम इंसान हो या सेलिब्रिटी, दिल तो सबका दुखता है. तकलीफ तो सबको भी होती है. हीरो-हीरोइन को भी असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है. दूसरी तरफ आम महिलाओं की जिंदगी तो तलाक के बाद समझो बदल ही जाती है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी महिलाओं की इसी तकलीफ को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उजागर किया है. असल में कंगना रनौत ने साउथ स्टार सामंथा प्रभु और नागा चैतन्या के तलाक को लेकर एक्टर आमिर खान पर निशाना साधा है. कंगना ने कहा है कि चैतन्य का तलाक बॉलीवुड के ‘तलाक एक्सपर्ट’ आमिर खान की संगती में आने की वजह से ही हुआ है.

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना ने लिखा है कि, “जब भी तलाक होता है तो गलती हमेशा पुरुष की होती है. यह कहना आपको रूढ़िवादी या बहुत अधिक जजमेंटल लग सकता है, लेकिन इस तरह ही भगवान ने पुरुष और महिला को बनाया है.

Kangana Ranaut, Aamir Khan, Samantha Akkineniदेखिए कंगना ने अपने इंस्टा पर क्या कहा है?

इस तरह की बकवास और इन पर दया करना बंद करो जो महिलाओं को कपड़े की तरह बदलते हैं और फिर उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हैं. लगभग सौ में एक महिला गलत हो सकती है, सभी की सभी महिलाएं गलत नहीं हैं.”

कंगना आगे कहती हैं कि “ऐसे लोगों पर धिक्कार है जिन्हें फैंस की तरफ से वाहवाही मिलता है. लोग उनकी जय-जयकार करते हैं और तलाक के लिए महिलाओं को जज किया जाता है. फिहाल की तलाक की संस्कृति पहले से कहीं ज्यादा बढ़ रही है.”

दरअसल, नागा चैतन्या जल्द ही आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाले हैं. चैतन्या इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाले हैं.

कंगना का मानना है कि सामंथा प्रभु और नागा चैतन्या के तलाक के पीछे आमिर खान एक कारण हो सकते हैं क्योंकि इन्हें तलाक लेने की आदत है. दूसरी तरफ कंगना ने उन लोगों को भी आईना दिखाया है जो तलाक की वजह सिर्फ महिलाओं को मानते हैं और उनमें कमी निकालते हैं, उन्हें जज करते हैं और उनकी चरित्र पर उंगगी उठाते हैं. जबकि तलाक के पीछे एक पुरुष की भी गलती हो सकती है.

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय